Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajmeena7345
  • 88Stories
  • 40Followers
  • 2.5KLove
    17.7KViews

कृतांत अनन्त नीरज...

माँ आप कितनी पवित्र और प्यारी हो मैं भी आपका ही तो अंश हूँ...📝♥️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White हाँ मैं एक "बब्बर शेर" हूँ
जिसके दिल में एक शेरनी हमेशा रहती है
और वो यही कहती है कि
तुम्हें पूरी दुनिया जीतनी है
इसीलिये मैं संसार में प्यार  बांटता हूँ
क्यूँकि दुनिया को जीतने का अर्थ 
उनके "दिलों को जीतना" है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Lion
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White क्यों इच्छा करे कि
हमारा प्रेमी हमें मिल जाए
यदि हम उसकी खुशी ही नही है
तो ऐसी इच्छा करना उसके हित में नही है
और प्रेम हमेशा "प्रेमी का हित" सोचता है
अपनी स्वार्थी अपेक्षाओं की पूर्ति नही...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #love_qoutes
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

प्रेम और विरह का एक "गहरा" नाता है
चाहे कोई साथ निभाए या न निभाए
लेकिन दर्द तो प्यार का साथ निभाता है..

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Love

Love #wishes

527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White मैं "अनन्त" इस ब्रह्मांड की समस्त दिव्य शक्तियों 
और पवित्र प्रेम को साक्षी मानकर यह प्रतिज्ञा करता हूँ
कि जिस स्त्री रूप से मैंने ह्रदय से प्रेम किया है
उसकी प्रसन्नता हेतु उसकी मर्ज़ी से ही
मैं उससे विवाह करूँगा
और यदि मैं उसकी प्रसन्नता नही
या उसे मुझमें कोई रुचि नही
तो मैं उसे उसके सुन्दर दाम्पत्य जीवन की दुआएं देकर
जीवन भर अविवाहित रहते हुए महान उद्देश्यों के लिये जीऊँगा
नारी शक्ति की उपासना सहित प्रेम के सम्मान, 
राष्ट्र के उत्थान, विश्व के कल्याण
व युवाओं के सशक्तिकरण हेतु स्वयं को 
तन मन धन आत्मा से समर्पित करूँगा 
विवाहित या अविवाहित दोनो में से किसी भी स्थिति में
मेरा जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिये
वफादारी, समर्पण और अपने प्रेम के प्रति
निष्ठा की एक "अमर प्रेरणा" रहेगा
इसी विश्वास के साथ मैं जीता हूँ
और यह मेरे जीवन की "अखण्ड प्रतिज्ञा" है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Sad_Status
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

मैं एक ऐसी अद्वितीय "छाप" हूँ
जो अगर किसी पर पड़ गयी एक बार ढंग से
तो फिर वह मरते दम तक नही मिटा सकता...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #footprints
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

लोग कहते है कि
भाई ये "पवित्र भारत महाअभियान" क्या है
तो इसका सीधा और सरल सा उत्तर है
कि आप जिसे प्रेम करते है 
या जिनसे आपने खुशी से विवाह रचाया है
उसे ईश्वर का वरदान समझकर जीवन भर उनके प्रति पूरी "निष्ठा" रखे
अन्य सभी नारी फिर आपके लिये बहन या माता रूप में ही पूज्य होंगी
अर्थात अन्यों के प्रति दैहिक आसक्ति न रखकर भाव की शुद्धता होगी 
बस यही "एकपत्नी व्रत का पालन या सच्चे प्रेम की पवित्रता 
और मातृशक्ति की वंदना" ही इस संकल्पना का मूल आधार है
इससे आप "संयमी गृहस्थ जीवन" का सुख भी पाएंगे
और समाज की हर नारी "सुरक्षित" "सशक्त और संतुष्ट" होगी
जब "नारी" इतनी बेहतर अवस्था में होगी
तो उनकी कोख से जन्म लेनी वाली संताने 
लड़का और लड़की दोनो ही अच्छी "परवरिश और पोषण" प्राप्त करेंगें
दीर्घकाल में यह युवा सशक्तिकरण
समाज सशक्तिकरण, राष्ट्र सशक्तिकरण 
से "विश्व सशक्तिकरण" का आधार स्वतः बनता चला जाएगा
और इसकी शुरुआत आप अभी और इसी क्षण 
एक "समर्पित और सकारात्मक" संकल्प से कर सकते है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #sunflower
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White प्रेम में आपको 
आपके प्रेमी की काया मिले या न मिले
लेकिन जिस देह के माध्यम से आपने प्रेम रूपी
परम "दिव्य अनुभूति" का एहसास किया है
क्या उस देहधारी माध्यम से कभी भी 
कोई भी शिकायत रखना 
क्या उसके प्रति "कृतघ्नता" नही ...?

©कृतांत    अनन्त नीरज... #good_night
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White मैं नही जानता कि
मुझे मेरा प्यार कभी मिलेगा या नही
लेकिन मैं इतना जानता हूँ
कि मुझें प्रेम शक्ति का "अमृत" मिल गया है
जो मेरी चेतना को इस स्तर पर उठा चुका है
कि मेरा प्रियतम कभी मेरे साथ हो या न हो
मैं हमेशा उनके मंगल की "प्रार्थना" ईश्वर से करता रहूँगा
और जिस प्रेम रूपी ईश्वर ने मेरी चेतना को
इस उच्च "निःस्वार्थ समझ" पर स्थापित कर दिया है 
उसी ईश्वर पर मुझे "पूर्ण विश्वास" है कि
वे मेरे जीवन को अपने प्रियतम संग या उनके बिना 
दोनो ही स्थितियों में विश्व के लिये एक बहुत सुन्दर 
"कल्याणकारी अमर प्रेरणा" के रूप में स्थापित करेंगे...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #love_shayari
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

आकर्षण आपको
सिर्फ आकर्षित कर सकता है
नष्ट नही
नष्ट तो आप तब होते है
जब आप आकर्षण की ताकत को 
अपने "आत्म अनुशासन" की शक्ति से
अधिक समझ लेते है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Books
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

If you will Follow High Values

Then  People will Follow you...

©कृतांत    अनन्त नीरज...
  #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile