Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajmeena7345
  • 101Stories
  • 41Followers
  • 3.4KLove
    17.7KViews

कृतांत अनन्त नीरज...

माँ आप कितनी पवित्र और प्यारी हो मैं भी आपका ही तो अंश हूँ...📝♥️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

क्षण क्षण को न व्यर्थ बहा तू
इस एक क्षण का महत्व तू जान ले
जिसने इस क्षण की बात समझ ली
सफल हुए उसके क्षण यह भी तू मान ले...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #essenceoftime
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

पत्नी यदि "संस्कारी और समर्पित" है
तो हज़ारो बार पराजित पुरुष को भी
विश्व विजेता बना सकती है 
लेकिन यदि पत्नी दुष्ट और चरित्रहीन है
तो वह अपने विजयी महान योद्धा पति को भी
जीवन से हारने के लिये मजबूर कर देती है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Chess
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

जो इंसान अपने दिल के मामलों में दुनियां को 
एक हद से ज़्यादा दखलंदाजी करने की अनुमति देता है
वह वास्तव में अपने दुःखी रहने की व्यवस्था कर रहा है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Love

Love #Quotes

527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

facebook पर कौन आपकी पोस्ट को like करता है
कौन नही। इस बात की चिंता मत कीजिये ।
यहाँ सम्पूर्ण वास्तविकता उपस्थित नही है
यहाँ दिखाई देने वाली चमक धमक यदि आपका मनोबल गिराती है, तो इतना जान लीजिये वह पूर्ण सत्य नही है। केवल कुछ क्षण में click हुई तस्वीरों की सच्चाई जीवन की सत्यता नही है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में 24 घण्टे में ही कई बार emotions ऊपर नीचे होते रहते है लेकिन वह हर emotion यहाँ नही दिखा सकता। अतः दुसरो से तुलना कर  अपने मन को व्यथित न करे। और स्वयं में ही  संतोष रखे। you are always special✅
और यदि Face book पर आ ही गए हो तो एक दो अच्छे comment करके किसी को भी appreciate कर दिया करो
यह सामने वाले को मनोबल और आपको बहुत ही गहरा सुकून प्रदान करेगा...try करके देखिये ...☺️

©कृतांत    अनन्त नीरज...
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White दुनिया ने समझा गंगाधर मुझको 
लेकिन ज्ञात है मुझे 
कि मैं "शक्तिमान" हूँ 
अहंकार तो अच्छे अच्छो का टूट जाता है
लेकिन मैं तो 
अटल अचल अमिट "स्वाभिमान" हूँ...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Sad_Status
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

मैं जानता हूँ कि 
मेरे साथ अंत तक वही टिकेगा
जिसका दिल बहुत साफ है
अतः मेरे साथ चलने का जब भी मन हो
तब अपनी पीठ बहुत मजबूत करके आना
क्यूँकि निश्छल ह्रदय वालो के 
पीठ पीछे से ही षड्यंत्र और 
विश्वासघात कर ख़ंजर घोपे जाते है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #alone
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White ऐसे लोगो से बचो
जो जल्दी राय बना लेते है
जो दूसरी की बातों में आकर 
आप पर शक करने लगते है
बिना आपके मूल उद्देश्यों को जाने
आपके बारे में कोई भी धारणा बनाने लगते है
ऐसे लोग भी आपके साथ बड़े अभियानों में
अपने अपने निजी प्रयोजनों व स्वार्थ सिद्धि हेतु जुड़ेंगे
लेकिन उनका मतलब पूरा होते ही दूर हो जाएंगे
अतः हमेशा इनके छोड़कर चले जाने की 
चिंता करने के बजाय
उन लोगों पर ध्यान दीजिये
जो ह्रदय से आपके महान सनकल्पो की 
पूर्ति में आपके साथ जुड़े है
हालांकि इनकी संख्या कम होगी
लेकिन ये ही आपके महान अभियान को 
आपकी मृत्यु के बाद भी जीवित रखेंगे...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #good_night
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

White ज़िन्दगी में कभी भी मुझे judge मत करना
क्यूँकि मैं आपका judgement बिगाड़ने की 
पूरी क्षमता रखता हूँ...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #love_shayari
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

प्रश्न:- रिश्तेदार और पुराने यार दोस्त मुझे call करके कहते है 
कि बहुत सारी Setting बनाने के जमाने में 
तुम क्यूँ एक लड़की के पीछे अपनी "जवानी" खराब करते हो ? 
काफी Intelligent हो, Good looking हो, writer हो, Poet हो, confident हो, Multitalented हो, attractive हो,  अब six Pack abs भी है बना लिये और काफी ambitious भी हो। तुम यदि चाहो तो काफी लड़किया पटा सकते हो ?? यदि यह नही किया तो तुम्हारा वंश कैसे बढेगा?

उत्तर:- I can't Imagine (Never )
मैं नही पटा सकता। मुझे सिर्फ पूरे दिल से सच्चा प्रेम करना आता है और मैं वही करता हूँ। भले कोई साथ रहे न रहे। मेरा उद्देश्य प्रेम की पवित्र शक्ति से नारी शक्ति के सम्मान हेतु जीना है , वफादारी के लिये जीना है। और इस पथ पर "मेरी माता मेरे साथ" है  उनका दिव्य सुरक्षा कवच "सिर्फ इसी पवित्र सोच" के कारण मुझ पर सदा रहता है, वरना वे मुझे भी महिषासुर रावण व दुर्योधन की तरह रौंद कर पटक देगी। और रही बात वंश बढ़ाने की तो वो माँ सोच लेगी आप मत सोचिये। मेरी माता के आशीर्वाद से मैं अपने शुभ कर्म और महान कालजयी विचारों से हज़ारो वर्षों तक जीवित रहूँगा। 21 वी सदी का इतिहास जब भी पढा जाएगा। मैं वहाँ अलग ही नज़र आ जाऊंगा...
अतः मेरी चिंता छोड़ कर अपने जीवन को उच्च मूल्यों की दिशा दीजिये। 
तब आपके बच्चे भी आप पर गर्व करेंगे "जय माता सरस्वती"...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #lovebond
527832705fd1d8215d9eb2ebd85206f1

कृतांत अनन्त नीरज...

प्रश्न:- लोग कहते है मुझसे
कि तुम MMA फाइटर हो क्या?

उत्तर:- यारों इसका तो पता नही
लेकिन हम मन के Fighter ज़रूर है
और विश्व में जहाँ तक सम्भव हो
"शांतिदूत" की भूमिका निभाने आये है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #Thoughts

Thoughts #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile