Nojoto: Largest Storytelling Platform
garimasrivastava2210
  • 33Stories
  • 21Followers
  • 821Love
    3.0KViews

Garima Srivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

हम हाथ बढ़ाए
 और तुम्हें थाम लें 
जो राह पर चले
 और कदम तुम्हारे मिल जाएं 
जो सोचें तुम्हें 
और तुम करीब आ जाओ
जो मांगू दुआ 
और तुम क़ुबूल हो जाओ

©Garima Srivastava #lovequotes #nojoto_hindi#shayari#poetry#jazbaat_by_garima#insta
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

White इन नजरों को कोई नजारे अच्छे नहीं लगते
ये मौसम सुहाने ये बारिश की फुहारे 
ये नदियां के किनारे अच्छे नहीं लगते
अच्छी लगने लगी है बस बातें तुम्हारी 
अब हम खुद को बिना तुम्हारे अच्छे नहीं लगते

©Garima Srivastava #love_shayari#poetry#love#hindi#jazbaat_bt_garima#insta
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

थोड़ी सी ठंड थोड़ी सी धुंध 
गर्म गर्म चाय और थोड़े थोड़े तुम 
अच्छे लगते है

©Garima Srivastava #GingerTea#shayaari#quotes#hindi#jazbaat_by_garima#insta
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

White वो पूछता है मुझसे की मैं याद आता हूं या नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे की वो
 मेरे दिलो दिमाग से जाता ही नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे, 
किन लफ्जों में जताऊ उसे
की जब जब सासें लेती हूं 
वो आता जाता है 
बन धड़कन सीने में 
मेरे दिल को धड़काता है 
याद उसे करके मैं कितना रोती हुं 
अब तो ये आलम है कि 
आखों में निंद की जगह 
उसे ही भरकर सोती हुं 
बारिश की बूंदों के जैसे 
वो तन मन महकाता है 
अब कैसे बताऊं मैं उसे 
वो याद बहुत आता है 
वो याद बहुत आता है

©Garima Srivastava #sad_shayari#hindi#poetry#woyaadbahutaatahai#instagram#jazbaat_by_garima
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

रेत से रिश्ते फिसलते चले गए 
जितना चाहा दबाना निकलते चले गए 

मुट्ठी खोला तो खाली रह गई हथेली
रिश्तों की इस भीड़ में मैं रह गई अकेली

जो रिश्ते लगे अपने
किश्तों में तोड़ गए वो सपने

हैरान नहीं हूं ये जानकर 
रख नहीं सकती किसी को बांधकर

जिसे जाना है वो चला ही जाएगा
हर दहलीज को लांघ कर

कदमों के निशान भी
अब धुंधलाते चले गए 

हां ये रिश्ते हैं 
जितना चाहा दबाना निकलते चले गए

©Garima Srivastava #footprints#hindi#poetry#shayari#instagram#jazbaat_by_garima
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

White वो लड़का बेपरवाह सा है

थोड़ा अच्छा थोड़ा बुरा 
तो थोड़ा नादान सा है 

वो लड़का बेपरवाह सा है 

मेरे दिल के खाली मकान में 
वो एक मेहमान सा है 

वो लड़का बेपरवाह सा है 

हद मे रहने वाला वो बेहद सा है 
वो जिंदगी के कश्मकश सा है 

वो लड़का बेपरवाह सा है

©Garima Srivastava #love_shayari#hindi#poetry#insta#jazbaat_by_garima
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

आज फिर तुम्हारी याद आई 
आज फिर पुरानी डायरी उठाई 
पन्ने पलटे जिंदगी के
समेटे हजारों यादें बीते हुए कल के 
कैसे छुप छुप कर मुलाकातें होती थीं 
नादानियों से भरी हमारी बातें होती थीं 
घंटों बिताते थे हम बागों में 
लिए हाथ तुम्हारा इन हाथों में 
अपने कल के सपने बुना करते थें
हमसफर तुम्हीं बनोगे मेरे
बस तुमसे यही सुना करते थे 
वो भी क्या जमाना लगता था 
तुम्हारा एक गुलाब का फूल 
खजाना लगता था 
कितना हसीन था वो एहसास 
प्यार से भी प्यारा तुम्हारा और मेरा साथ
अधूरा ही रह गया सारा खाब
मसला परिवार का था 
सो दे ना सकें तुम्हें बेवफाई का दाग
चुभतें हैं आज भी तुम्हारी यादों के शूल 
आज भी है मेरी डायरी में 
तुम्हारा वो गुलाब का फूल

©Garima Srivastava
  #Kitaab_E_Ishq❤️#shayari#tumhariyade#potry#instgtam#jazbaat_by_garima
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है 
की हंसता हुआ चेहरा
दिल की उदासी छुपा रही है 
तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है
कि जीने की चाहत होगी लोगों को
मगर गुजरा जो वक्त तेरे साथ
जिंदगी बस उतनी ही बता रही है
तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है 
कि लोगों की इस भीड़ मे 
खुद को तन्हा बता रही है 
कि सिल गए हैं जैसे होठ मेरे
और आंखों की नमी छुपा रही है 
तुमरी कमी कुछ इस कदर सता रही है

©Garima Srivastava #LEAFSFALLING #nojohindi#shayari#poetry#instgram#jazbaatbyhrima
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

तुम मां हो,
एक छोटे से शब्द में समाहित तुम पूरा जहां हो
तुम मां हो 
तुम खुदा तो नहीं मगर खुदा का स्वरूप हो 
शायद तुम उन्ही का रंग रूप हो
तुम मां हो
रहें होंगे तुम्हारे भी कुछ सपने
अधूरी होंगी तुम्हारी भी कुछ ख्वाहिशें 
मगर आगे रख अपनों की खुशियां 
दफन कर गई अपने ख्वाहिशों की दुनियां 
ना कोई शिकवा ना शिकायतें किसी से
खुद संवरना भूल गई 
अपनों को सजाने के लिए
तुम मां हो 
तुम भूल गई की तुम सिर्फ एक मां हो
गलतियां तुमसे भी हो सकती हैं 
क्यों बनना तुम्हें सबसे बेहतर
तो क्या हुआ अगर कमियां रह गई कहीं पर
तुमने बहुत किया है,सिर्फ और सिर्फ दिया है
तुम मत बनो खुदा 
तुम पूर्ण हो संपूर्ण हो
तुम मां हो 
एक छोटे शब्द मे समाहित तुम पूरा जहां हो
तुम मां हो

©Garima Srivastava
  #MainAurMaa#nojoto#maa#poetry#jazbaatbygarimaoninstagram#hindiwriter
52a1ddefb52efd5417ffa9b91d2f0153

Garima Srivastava

White होंगे जब साठ के पार
इश्क तब भी रहेगा बरकरार
हम तब भी बातें किया करेंगे 
गुजरे लम्हों को आज में जिया करेंगे 
तब भी बातों में फिक्र रहेगा
जुबा पे ना सही दिल में तुम्हारा जिक्र रहेगा
ख्याहिशे तब भी बुना करेंगे 
हम तब भी हमसफ़र तुम्हें ही चुना करेंगे 
तब भी रहेगा ये दिल बेकरार 
होंगे जब साठ के पार....

©Garima Srivastava
  #love_shayai#hindishayari#poerty#hindiwriting#jazbaatbygarima#instagram
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile