Nojoto: Largest Storytelling Platform
drshrawankalwa2715
  • 21Stories
  • 19Followers
  • 194Love
    429Views

श्रवण

विरोध में ही नवसृजन है......

  • Popular
  • Latest
  • Video
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

इस बार  कभी आना हो तुम्हारा,

तो पुरानी यादों की महक लेते  आना।

पलको की कोरों में समेटा है कईं बरस मैंने,

 गुदड़ी में सम्भाले हैं  कईं  लिबास मैने ।

©श्रवण #womensday2021
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

समय !
मेरे अंतस में बैठा वो डर है
जिसने -
मेरे बुरे कृत्य के त्रासद परिणाम
तत्काल दिए हैं,
अच्छे कार्यों के फल से,
सदैव वंचित रखा है।

समय !
रोकने टोकने के अतिरिक्त
कुछ दिया हो,
स्मृति पटल पर अंकित नहीं।
शुभ दिवस के प्रतीक्षारत में
ओंधे मुँह लेटा,
कब सीधा लिटा दिया जाऊंगा
ज्ञात नहीं,
और 
ये भी अभूतपूर्व हो 
ऐसी कोई बात नहीं।

समय !
खुद में समाहित करने को ,
निरन्तर गतिशील है,
एक अंतहीन सफर के लिए.........

©श्रवण #alone
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

मेरी बचकानी और गेली बातों का संसार,
      याद तो तुहें होगा ही ।
   अब समझदारी वाले जीवन से
       खुश तो बहुत होंगे ?
      तुम्हारे 'स्टेटस' और
       'पोस्ट' को देखकर,
     अक्सर मुझे याद आता है,
   मेरी गेली बातों का संसार !!!

©श्रवण #alone
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

हर रोज रास्तों पर भटकता  हूँ,

जहाँ से होकर ,

कभी यादों का काफिला गुजरा था।

लाखों की भीड़ में बस तलाशता हूँ,

वो एक जो मुस्कराता चेहरा था ।

दुआओं में , सदाओं में ,सजदों में

मय में , मयकदों में...

 बस....

 जिक्र जहाँ तेरा था ।

©श्रवण #walkingalone
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

तेरे मेरे फैसलों से बढ़ते गए फासले,

उम्र तमाम गुजार दी,गुजर गए काफिले।

छेड़े मुझे आजकल भीड़ की तन्हाईयाँ,

इस हाल में मुझे तू बेहाल न कर....

तू मेरी हर बात पर यूं सवाल न कर ...

©श्रवण #Hopeless
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

तुम्हारे लिए आदमी 

कसाईबाड़े में बंधे उस बकरे जैसा है

जिसकी जान ग्राहकों की लगने वाली

कतार पर निर्भर होती है ।

जो हांडी में पककर ,उदरस्थ हो जाता है,

और 

सुबह अपशिष्ट होकर,

किसी गटर में बह जाता है।

©श्रवण #alone
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

नहीं ला पाता हूँ सहजता-
                  शब्दों में , जीवन में
                       घबरा जाता हूँ -
                     अपने आपसे ही 
                पड़ा रहता हूँ विचारों में,
                     अपनी ही घुटन में ।
                 गंतव्य का आभास है मुझे 
             रास्तों पर भागा-भागा फिरता हूँ
                  जो बदल नहीं पाता हूँ।
             दूर टिमटिमाते तारे के छोर पर
             खुद को कभी जो देख आता हूँ
             पलभर के सुकून से भर जाता हूँ।
             अब जबकि मैं होकर भी नहीं हूँ
                 लगता नहीं ऐसा कि सही हूँ।
        तुम शालीनता से कह देते हो हर बात को
            और एक मैं हूँ कि समझ नहीं पाता,
                 किसी के सवालात को ।
           मेरी हर नज़र में हवस है, जलन है
                    अधूरेपन की पीड़ा है
                    पूर्णता की कोशिश है ,
                           तपन है,
              तुम कह देते हो बड़ी सहजता से
                     मेरे अंदर बस -
                        घुटन है।

©श्रवण ' शेष ' #sunkissed
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

चल यार !   कुछ  अजीब  करते हैं,

जो नहीं है पास उन्हें  करीब  करते  हैं।

तेरा  जाना  कोई इतेफाक  नहीं  था,

तेरी फितरत मे रहा ये,उसे रक़ीब कहते हैं।

©श्रवण ' शेष ' #ColdMoon
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

किसी साल गुजरते दिसंबर की बात थी कभी ,

वो इजहार-ए-मोहब्बत की मुलाकात थी कभी।

वो देखते रहे आँखों मे आँखे डाल  देर तलक,

ठिठुरन थी और बड़ी ही खमोश रात थी कभी।

©श्रवण ' शेष ' #lookingforhope
5532d361c35d086cd5af9ffd97efe79c

श्रवण

बहुत सी बातें ,

जो छुपा रखी है मन की कोठरियों में,

बहुत से रिश्ते ,

जो इन हालातों में टूटे हैं-

बाँध रखा है उनको भी डोरियों में,

समय-चक्र करेगा इनका भी निर्णय एक दिन,

कथानक में अभी कहीं नहीं हूँ ,

जिक्र  जरूर होगा एक दिन कहानियों में ।

                  © श्रवण कालवा

©श्रवण ' शेष ' #Hopeless
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile