Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaykashyap4258
  • 19Stories
  • 14Followers
  • 208Love
    612Views

Ajay Kashyap

  • Popular
  • Latest
  • Video
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

ram lalla *श्री राम का पहाड़ा !!*
*अ से अनार, आ से आम । * मिलकर बोलो जय श्रीराम ।। *
* छोटी इ से इमली बड़ी ई से ईख। * रामायण सिखाती, अच्छी- सीख ।। *
* छोटे 3 से उल्लू बड़े ऊ से ऊँट । * राम नाम का भरलो घूंट ।। *
*ए से एड़ी ऐ से ऐनक । *
हनुमानजी श्रीराम के सेवक । *
* ओ से ओखली, औ से औरत। * राम नाम सबसे बड़ी दौलत । । *
*अं से अंगूर,अ; रहा खाली। राम नाम हर ताले की ताली । । *
*भक्तों बजाओ, जोर से ताली। * भर जाएगी झोली खाली। । *
jai shri ram

©Ajay Kashyap
  #ramlalla #jai_shree_ram #Ram #shreeram #siyaram #Ayodhya #Rammandir
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

"भारत में होती है क्रिकेट की पूजा, क्रिकेट का खेल, अपने आप में ही है दूजा. हमारे जाबाज़ जब - जब खेलते आयें हैं, विपक्षी टीम के हा छक्के छुड़ाते आयें हैं.
अपने इस इतहास पर हम अमल करते आयें हैं, इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर भंगी बनाकर आयें हैं. देश के खातिर वीर जवान प्राणों की सलामी देते हैं, हर बात का मुहतोड़ जवाब देने का, प्रण हम लेते हैं. जिस तरह हमारे खिलाडी, मैदान के चरों ओर रनों को बरसाते हैं,
विपक्षी टीम को १-१ रनों को तरसाते हैं, उसी तरह हमें भी इन आतंकवादिओं को तरसाना है, हमारी वाइड बाल पर इन्हें रन मिले, या फिर ye बम गोलों के छक्के चौके लगाएं, इससे पहले इन्हें clean बोल्ड कर दिखाना है.."

©Ajay Kashyap
  #Cricket
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

दरक पे रखी है वो हसरत हमारी, के अब हार जाना है ज़िल्लत हमारी, कुछ पल का होता तो काफी न होता जो अब उम्र भर साथ है सादगी हमारी, लुटे जो दिल से तो गम न हो अदाओ पे लुटने में क्या ज़र्फ हमारी, वो बदल कर बातें भी बात पर जो टिके है फिर पूछें के किस बात पर अटकी है सुई हमारी, गलत है जल्दी किसीको समझना भी युन्हि रात से अटकी है अब नयी शराब हमारी।

©Ajay Kashyap
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

तू पुकार ले सांवरे को, साँवरा तेरे साथ है, मन की आँखे खोल तेरे सामने घनश्याम है। हर घडी हर पल का साथी ऐसा ये दिलदार है, छोड़ दे तू साथ चाहे ये सदा तेरे साथ है। तू मुसाफिर है जहाँ में ये है मालिक जान ले, तू पुकार ले सांवरे को साँवरा तेरे साथ है।

©Ajay Kashyap
  #krishnalove #krishnaquotes #radhekrishna #radheyradhey
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

शिव-दर्शन
शिव से निर्मित है संसार शीश नदी है सृष्टि राग दूज चाँद जीवन की छाया नेत्र तेज ममता की धारा,
तीज नेत्र दण्डाधिकारी कर डमरू दे स्वर संसारी कंठ हलाहल त्याग स्वरूप हाथ त्रिशूल रक्षा अनुरूपा,
शिखर श्रेष्ठता है झलकाता नृत्य ख़ुशी से मन बहलाता तांडव रूद्र, हाथ आशीषा नन्दी कर्म, सिंह सत्ता-रूपा,
गौरी माया तुमने धारी भोले बन सच्चाई वारी तुम हो मानव दर्शन पूरा अनंत राज़ तुम इतना गहरा खुद को जाने तुमको पाए आप साधे और सब सध जाए ।

©Ajay Kashyap
  #shivdarshan #mahadev #shiv #bholenath
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

शिव की तीसरी आँख को न जाने क्यों ये मूर्ख विनाश समझते हैं !! शिव की तीसरी आँख बताती हैं शिव त्रिकालदर्शी है,
उसे भूत-भविष्य-वर्तमान तीनों कालों का बोध है,
तू आज कैसा है, तू कल कैसा था, तू कल कैसा होगा वो सब जानता है, जो सत्य देवता, असुर और इन्सान सहन भी न कर सके वो तीसरी आँख से वो सब देख लेता है
वो तीसरी आँख से मन पढ़ लेता है, वो तीसरी आँख से मन के भीतर के कष्टों को नष्ट कर देता है,
देवता तो बस मनुष्य के कर्मों के फल देते हैं, वो बिन मागे मन की जानकार सब कुछ दे देता है।

©Ajay Kashyap
  #shiv #mahadev #trikaldarshi #poetry
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
अपने साए से चौंक जाते हैं उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा
रात भर बातें करते हैं तारे रात काटे कोई किधर तन्हा
डूबने वाले पार जा उतरे नक़्श-ए-पा अपने छोड़ कर तन्हा
दिन गुज़रता नहीं है लोगों में रात होती नहीं बसर तन्हा
हम ने दरवाज़े तक तो देखा था फिर न जाने गए किधर तन्हा

©Ajay Kashyap
  #Path #Gulzar #Life
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

जब अकेला रहा तो उसे याद आई, अंधेरे में था तो उसकी याद आई। जब भूख लगी तो उसकी याद आई, नींद नहीं आए तो उसकी याद आई। सोचने में कितनी आसान लगती थी यह जिंदगी, जब खुद से जीना सीखा तो उसकी याद आई। तब भी लगा मां इतनी मतलबी कैसे हो सकती हैं, हम से भी ज्यादा हमारे लिए कैसे सो सकते हैं। सच तो यह है कि वह मां ही होती है जो हमारा पेट भर कर खुद भूखे रहती हैं।

©Ajay Kashyap
  #loyalty #maa #motherlove
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

गणेश जी की देखो महिमा है कितनी न्यारी, पिता जिनके महादेव और माता पार्वती प्यारी।
अपनी नटखट सी अदा से सबका दिल भाते हैं, मीठाई में जो बस मोदक ही खाते हैं।
जब बोला के पूरी पृथ्वी के लगाकर आओ चक्कर, तब करी उन्होंने परिक्रमा अपने माता पिता के चारों ओर घूम कर।
सब देवी देवते देखते ही रह गए, संतान हो तो गणेशा जैसी ये सब कह गये।
फूल फल और मेवा इनको पसंद है, मूसा की सवारी करने को दिल इनका हमेशा रज़ामंद है।
इनके बिना ना होता कोई पूजा पाठ, इनकी छवि में है दिखता पूरा ठाठ।
हर किसी की फ़रियाद को करते हैं पूरा, इनका नाम लिए बिना होता है हर काम अधूरा।
आओ आज सारे हाथ जोड़ कर करते हैं इनका पाठ, कहते हैं आज इनसे हम अपने मन की बात।

©Ajay Kashyap
  #ganesha #ganpati #GaneshChaturthi
5702274a2dee02c6d5a1975ff631c846

Ajay Kashyap

गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है... बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को... अपनों का पता चलता है!
जिन्हे गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते हैं, मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है....
सीख रहा हूँ मैं भी, मनुष्यों को पढ़ने का हुनर, सुना है चेहरे पे... किताबो से ज्यादा लिखा होता है...!"

©Ajay Kashyap
  #Girna
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile