Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsingh8617
  • 16Stories
  • 30Followers
  • 85Love
    0Views

Rao monu

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

कोई गम है जो--------- खा रहा है
जैसे कटके अंदर से कुछ जा रहा है
और किसी को क्या परवाह यहाँ किसी की बरबादी की
मर रहा होगा कोई पर ---------जाने वाला तो जा रहा है

आंखे कट गई ------------मगर कटी नहीं रात मेरी
कोई कर रहा है फोन ----तो कोई काटे जा रहा है
जिसके जिस्म की खुशबू से महकता था बदन मेरा
अब ये महक वो----- हर किसी में बाँटे जा रहा है

है मालुम उसे एक टहनी पर आशियाना है मेरा
बेदर्दी फिर भी उसी पेड़ को काटे जा रहा है
और सबका ताल्लुक अलग है वक्त के साथ
कोई जी रहा इसे और कोई बस काटे जा रहा है

है सच कि जख्म भरते नहीं कभी वक्त के साथ
बस कोई सिख गया सीना तो कोई सीखे जा रहा है
और आएगी एक ही दिन मौत 'राव' ये भ्रम है
हर कोई यहां मौत से पहले मर के जा रहा है

                              .      -r@O mOnu✍️

©Rao monu
  #shayri
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

मैं जो लिखूं ख़त तुम्हे तो तुम___जवाब देना
मेरे हिस्से आया ग़म तुम्हारे क्या हिसाब देना

बड़ी लम्बी होती है रात काटे नहीं कटती जाना
खाती है क्या तन्हाई तुम्हे भी ____जवाब देना

सूरज को देखे हो आया है एक ज़माना  मुझे 
क्या आती है तेरे घर में रोशनी_ जवाब देना

संग नाव में बैठे थे हम दोनों क्या_ वाजिब है
तुम्हारा डूबते को यूं छोड़ के जाना जवाब देना

रूह दम तोड गई तेरे दर पे सर पटक पटक के
क्या हुआ तुम्हे उसका कभी मलाल जवाब देना

जब खुद ही खुद का गला घोंटने लगे कोई शख्स
होगा उस सा ज़िन्दगी से कोई परेशान जवाब देना

                    
                               -raØ mØnu✍️ #Barrier
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

उसके ख़त आते तो हैं______मगर
बस अब मेरे पास ______नहीं आते

वो जिनके वादे सात____ जन्मों के
एक जन्म भी साथ___ नहीं निभाते

बिछड़ के यार से______ कितने ही
फ़िर ज़िन्दा लाश_______ हो जाते

जिनके आंसू तक ना आए___ कभी
इश्क़ में वो भी फ़िर बरसात हो जाते

फ़लक पे बिठा देते हैं महबूब जिन्हे वो
जब गिरते हैं तो ज़मीं के भी ना रह पाते

                    
   -raØ mØnu ✍️ #Poetry #sadpoetry #writers°finstagram #

#Poetry #sadpoetry writers°finstagram # #poem

5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

मैं लिख लिख के__ मिटाता रहा
ताउम्र ग़म अपने___ छुपाता रहा

दलीलें फेल हो गई__ सब उसकी
वो पेशी मेरी मगर __लगाता रहा

लफ़्ज़ों में भर के____ अंगार वो
हर वक़्त ज़ुबां से __जलाता रहा

कुरेद के ज़ख़्म____ पुराने फ़िर
हर दफ़ा मुझको___ सताता रहा

उठाया उसको मैंने बहुत__ मगर
नज़रों में मेरी खुद को गिराता रहा

एक शख्स जो करीब था कभी फ़िर
दूरी बढ़ती गई और वो दूर जाता रहा

                       -raØ mØnu✍️ #alone #hindipoetry #hindiquotes #SAD #sadshayri
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

तेरे इश्क़ की सजा ही क्या है
तुझे खो दिया बचा ही क्या है

एक ग़म की तुझसे मुहब्बत ही क्यों की
एक सच इसके सिवा किया ही क्या है

ये ज़ख़्म नासूर हुए और सूख गए
इक तेरे सिवा इनकी दवा ही क्या है

कभी चमकते थे ख़्वाब बन मोती आंखो में
अब आसुओं के सिवा इनमें रहा ही क्या है 

और मैं बचा भी लेता बस्ती को मेरी 
मगर बस्ती में मेरी बचा ही क्या है

पूरा शहर धुआं धुआं हो गया इक तेरी बेरुखी से
और कहते हो तुम~~~~ अभी जला ही क्या है


                            -raØ mØnu✍️ #Poetry #lovequotes #sadpoetry #hindiwriters #writers°finstagram
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

शब ऐसी हुई एक रोज़ कि फ़िर__ सहर  ना हुई
खूब रोका ज़िन्दगी को पर आख़िर बहक ही गई 

लबों से लगाये रखा उसे  सोचके कि ~~~ बदलेगा स्वाद
मगर तल्ख़ मिज़ाजी ही रहा मेरा यार ख्वाहिश रह ही गई

वो चांद एक आसमां में  मुझसे तारे अनेक थे पास 
मैं आख़िर टूट ही गया  'शब-ए-वस्ल' रह ही गई

मशक्कत लंबी चली मेरी हिज्र के तूफ़ानों से मगर
एक झोंपड़ी थी मेरी जो अना में उसके ढ़ह ही गई 

मैं डूबता रहा और वो देखता रहा एक ज़िंदा
लाश थी समन्दर में जो आख़िर बह ही गई
   
                                 -raØ mØnu ✍🏻 #SAD #Poetry #writer
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

एक सांवली सी लड़की ...... #girl
5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

💓ग़ज़ल💓

'चश्म ए तर' से धूला मैंने चेहरा बहुत मगर धुंधला ही रहा
जब भी देखा आईने में उस शख़्स को वो तन्हा ही रहा

एक 'ग़म-ए-हिज्र' से परेशां मैं,दूजा उसका मुंह फेर के जाना
हर दफ़ा दफ़न किए ख़्वाब, ताउम्र ये दिल कब्रिश्तां ही रहा 

अंधेरेे से परेशान मुसलसल जलाते रहा मैं खुद को 
ख़तम ना हुई  वो एक शब,'आफ़्ताब-ए-ज़ीस्त' डूबा ही रहा

मैं सफ़र में रहा उम्रभर, मंज़िल दिखी ही नहीं
इंतज़ार ख़तम ना हुआ वो शख़्स खुदा ही रहा

मैं चिराग़ ख़ल्वतों का हवाओं से दिल लगा लिया
फ़िर जला नहीं कभी ,मैं बुझा ही रहा 

'मसाफ़-ए-जीस्त' में मौत को गले लगा बैठा 
मैं जीया बहुत मगर जीया ही नहीं ये मलाल फ़िर सदा रहा

                                    -raØ mØnu✍️


चश्म ए तर -अश्रुपूरित आंखे/eyes filled with tears
ग़म-ए-हिज्र -जुदाई का ग़म/sorrow of separation
मुसलसल-  लगातार / continuesly
शब - रात/Night
आफ़्ताब-ए-ज़ीस्त -ज़िन्दगी का सूरज /sun of life
ख़ल्वत -एकान्त/ solitude
मलाल - पश्चाताप /anguish
मसाफ़-ए-जीस्त - battle of life #ghazal #poem #Love #writers°finstagram #SAD

ghazal poem Love writers°finstagram SAD

5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

कभी मां तो कभी बेटी बन जाती है
पर आज वो किसी की हवस की रोटी बन जाती है
वो  लड़की जब सर उठाए तो बेशर्म
फ़िर सिर झुकाकर वो बंदिशों में जकड़ी जाती है

छोटे कपडे पहन के निकले वो घर से, कहते ग़लती है उसकी
मगर बंद लिबास में भी वो, दरिंदो से कहां बच पाती है
सारा दोष लेती है खुद पे , दलीलें सारी फेल हो जाती हैं
चीखें ऐसी फलक में भी छेद करदे,मगर अफ़सोस समाज को तब भी ना सुन पाती हैं

बचपन से सिखाया जाता है ,तू धन है बेटी पराया
मगर जो हो उसका ,वो घर नहीं ढूंढ पाती है
कहते हैं सब उसे पापा की परी,वो खूब उड़ना चाहती हैं
मगर कोई बन जाती है निर्भया,कोई दहेज प्रथा में जल जाती है

दिल दहल गया जब देखा उसे कचरे के ढ़ेर में
और कुछ को तो कोख़ में ही मार दिया जाता है
हम सब भी दोषी हैं क्योंकि जुर्म करने वाले से बड़ा देखने वाला पापी है
मैं सोचता हूं अक्सर इंसान इतना दरिंदा कैसे हुआ जाता है

कितना बोलना है कितना पहनना है क्या समय है आने जाने का
उसे हर चीज़ में उसकी हदें बताई जाती हैं
हर एक तो नहीं है ग़लत मगर तादाद कुछ बढ़ती जा रही है नपुसंकों की 
पता नहीं संस्कारों की है कमी या उनको उनकी हदें नहीं बताई जाती है

अफ़सोस अभी भी कुछ बदल नहीं रहा है
ना जाने मेरा समाज मर चुका है या जग नहीं रहा है
हर एक मां बाप बेटी पैदा करने से अब डर रहा है
और मैं भी देख रहा हूं खड़ा जब शहर मेरा जल रहा है!

  -raØ mØnu✍🏽 #savegirl #fightagainstrape #Broken💔Heart #broken💔

#savegirl #fightagainstrape Broken💔Heart broken💔

5a5f4be03328c31b1c311b02ee12b34e

Rao monu

सुना है जुदा होके मुझसे उसने तस्वीरें भी जला दी मेरी


और एक मैं हूं कि उसके दिए दर्द को भी संभाले हुए हूं



                                           
       -raØ mØnu ✍️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile