Nojoto: Largest Storytelling Platform
spyderthetrapkin3543
  • 140Stories
  • 132Followers
  • 1.7KLove
    6.5KViews

Prashant kumar

insta = @empathetic_strokes_

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

मैं अकेला रहता था चुपचाप थोड़ा बहुत मुस्कुरा लेता था,
उससे दोस्ती की सोचा खुश रहूंगा,
 खुश रहने की वजह मिल जायेगी,
आज यह आलम है कि मैं मुस्कुराना भी भूल गया ।




I used to live alone quietly and used to smile a little,
Thought of friendship with her, I will be happy, 
I will find reason to be happy,
Today the situation is such that I even forgot to smile.

©Prashant kumar
  #zindgi #khushi #pyar #dosti
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

Happy mother's Day to all the Mother's out there .

मेरी माँ
मेरे संस्कारो की सूत्रधार मेरी माँ
मेरे जीवन का आधार मेरी माँ.
दिशा दिखाई जिन्होंने और दिया यह सार
जीवन की मुश्किल हो गई सारी पार
ऐसी हैं मेरी माँ!

मेरे सपनो को दी आपने उँचाई 
आपसे  ही पाई  मैंने ह्रदय की सचाई
हर पल उत्साहित जो करती 
वो हैं  मेरी माँ!

अगर मुश्किल आ जाए कभी ना पीछे हटना
हर हाल मे तुम अट्टालिका बनना
पाठ पढाये   जिन्होंने वो हैं मेरी माँ
इस दुनिया की सबसे अचछी मेरी माँ.

याद हैं मुझे जब आप जग कर मुझे सुलाती  थीं
तो कभी अपने हिस्से  का खाना मुझे खिलाती  थीं .
कैसे भुलूँ  वो सारे उपकार  मेरी माँ 
इश्वर  से पहले  आती मेरी माँ!

मैं तो हूं नादान  दिल दुखाया आपका कितनी बार  
मन  तो घायल  हुआ होगा सोचूँ  तो जाऊँ सिहर 
फिर भी माँ  आपका ह्रादय   विशाल अपरम्पार 
हर गलती  को मेरी दिया  अपने सुधार!

आज  मैं डोलूं   अतीत की गलियों  में 
याद  आयें है  वो संसार जहा  कभी रहते थे साथ  साथ 
कभी  मारा तो   कभी दुलारा   मुझे मेरी माँ ने
दुनिया  में कुछ  बन जाऊँ इस  काबिल सवारा मुझे  मेरी माँ !

कल  की बीती  बातों से आंसू  से आ जाते है 
आप  को याद  करती हूं  तो ये नैना  भर जाते है 
कभी  न दूर  जाना दिल  से कहूं बस  
ये ही  बात दिल   से मेरी माँ !

ईश्वर करे  हर सपना आपका  स्वीकार 
आपकी  इचछाऔ  को मिले  हर पल सही  आकार
माँ  आप है  जैसी वैसी  ही रहना निश्चल  स्नेह की परिभाषा  
हर  कोई कहता  ऐसी है मेरी  मां
मेरे  संस्कारो  की सूत्रधार  है मेरी माँ
इस दुनिया में सबसे प्यारी मेरी माँ.

©Prashant kumar #MothersDay
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

कहते हैं की दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है,
लेकिन मां योद्धा ही नहीं भगवान भी होती है,
मां जो अपनी संतान के लिए जो करती है दिल से करती है,
दुनिया का पहला रिश्ता जिसमें कोई स्वार्थ छिपा नहीं होता है।




कहां से करूं शुरू कहां पे करूं खत्म,
आपके बारे में लिखने को कम पड़ जाए लाख जन्म।
उंगली पकड़ आपकी चलना सीखा था बचपन में,
अब उंगली पकड़ सीख रहा मैं दुनियादारी।
ना मिले कोई दुख आपको ना सताए गम कोई,
सुबह शाम बस ये ही दुआ है हमारी। 
सबसे बडा रिश्ता है आपसे, मेरी हर सफलता की वजह आप हो,
आपको परेशान करूं मैं मुझसे ऐसा ना कोई पाप हो।
रहना सदा आप मेरी जिंदगी में,
आप ही मेरी खुशियां आप ही मेरी जान हो।



Love you mummy....🥰🥰🥰

©Prashant kumar
  #Mother #love #zindgi
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

अगर कभी कोई परिवर्तन लाना है तो पहले खुद में लाओ 
उसके बाद कहीं जाके दुनिया में बदलाव ला सकते हो।
अगर ऐसा नहीं किया तो जिंदगी नर्क बन जाएगी।


जैसे —
 महाभारत में कर्ण ने सारी उमर समाज की वर्णव्यवस्था, जातपात की सोच में बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया।

परन्तु वो अपनी उस सोच को नहीं बदल पाया की मैंने गलत व्यक्ति का साथ देने का जो वचन लिया है मैं उसको नहीं तोडूंगा।

शायद कर्ण अपने उस वचन को तोड़ देता तो जिंदगीभर धर्म का साथ देने का सुकून तो होता उसके पास....।

©Prashant kumar #soch #Mahabharat #karna #karma #Badlaav #nojotohindi
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

प्रेम मतलब सिर्फ किसी को पाना नहीं है
उसकी खुशी के लिए खुद को खो देना भी प्रेम है।

और यही सबसे बेहतरीन प्रेम है ।

क्योंकि सच्चे प्रेम में किसी को पाने की सनक नहीं होती,
बस शिद्दत से किसी के लिए जीना ही प्रेम है ।

हर वक्त अपने प्यार को खुश देखने की इच्छा रखना,
चाहे लाख चाहने वाले आएं जिंदगी में, 
अपने प्रेमी से वफादारी रखना ही तो प्रेम है।


चाहे वो रहे या ना रहे तुम्हारी जिंदगी में,
हमेशा उसकी खुशी और सलामती की दुआ करना ही प्रेम है।

©Prashant kumar
  #love #Shiddat #zindgi #dua #izzat
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

तुम्हें बेदर्द, बेगैरत, दगाबाज कहूं इतनी हिम्मत नहीं है मुझमें,
तुमने भी तो शिद्दत से दोस्ती निभाई थी,
देखा था सपना तुम्हारे साथ जिंदगानी बिताने का,
क्या हुआ अगर किस्मत ने साथ ना दिया।

तुमने भी अकेला छोड़ दिया,
कोई तो मजबूरी रही होगी तुम्हारी भी,
वर्ना दोस्ती को इस तरह से बीच में छोड़ना तुम्हारी फितरत नहीं,
इतना तो तुम्हें जान लिया।

©Prashant kumar #samandar #zindgi #dosti #pyar #mohabbat #nojohindi
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

क्या तारीफ करूं उनकी जिन्होंने मेरा वजूद बनाया है।

हमारे धर्मग्रंथों ने भी जिनको भगवान से ऊपर बताया है,
क्या लिखूं उनके बारे में जिन्होंने मुझे दुनिया से लड़ना सिखाया है।

लाख जन्म लेकर भी ना चुका पाऊंगा एहसान मेरे मां बाप का,
जिन्होंने मेरे लखड़ने पे संभाल के पैरों पे खड़ा होना सिखाया है।

जिंदगी में चाहे लाखों लोग मिले, मां बाप को नहीं भूलूंगा मैं,
ये ही तो मेरे भगवान हैं जिन्होंने अच्छे बुरे का फर्क बताया है।

गलत राह पे जाने से रोका है और सही राह को दिखाया  है,
गलतियां करने पर डांटा है मुझे तो प्यार से भी समझाया है।

मेरी छोटी से छोटी जरूरत को पूरा किया है खुद के सपनों को दबाया है,
हर कदम पे साथ खड़े रहते है, हर बार सही फैसला करवाया है।

क्या तारीफ करूं उनकी जिन्होंने मेरा वजूद बनाया है।

©Prashant kumar #maa #papa #love #zindgi #nojoto
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

माना किसी के माथे की बिंदी, 
नाक की नथनी कमाल करती है !!
लेकिन कुछ चश्मे वाली भी, 
खूब बवाल करती है !!

©Prashant kumar #zindgi #taarif #love #nojoto
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

कहने को मुस्कुरा रहा था वो, उसका चेहरा उदास था।

खोया हुआ सा था खुद में, कहने को मेरे पास था
उसकी मुस्कान में जान बस्ती है, मेरी आज उसका चेहरा उदास था।

बहुत कोशिश किया थी मैनें उसकी मुस्कान वापस लाने की,
पता नहीं ऐसा क्या दुःख है उसे, उसका चेहरा उदास था,

बात ये नहीं है की उसकी उदासी दूर करने के काबिल नहीं हूं मैं,
दरसल इस कदर टूट चुका है वो मानो दिल में दफन उसके कोई राज था,
कहने को मुस्कुरा रहा था वो, उसका चेहरा उदास था।

उसकी ये नकली हसीं अब सहन नहीं होती मुझसे,
टूटे हुए दिल से निकलते आंसू दिख रहे हैं उसके मुझे,
कहने को मुस्कुरा रहा था वो, उसका चेहरा उदास था।

©Prashant kumar #udaasi #zindgi #doori #nojohindi
5f4ceea0d9c40e5d8bd1e14ef615e105

Prashant kumar

ओए सुन तो ! एक बात बताऊं तुझे !

तू ना बहुत स्पेशल है मेरे लिए, 
तेरे बिना मेरी जिंदगी बिन फूलों का बगीचा जैसे।

मुझे पता है मैं तुझे बहुत ज्यादा irritate करता हूं, 
हमेशा सिर खाता हूं तेरा,
बात बात पे खून जलाता हूं।

पर सच्ची बताऊं ना तो हक समझ के करता हूं, 
अपना मानता हूं तुझे, 
खुशियां बसी हैं मेरी तुझे परेशान करने में, 
भरोसा करता हूं तुझपे।

मैं चाहे जहां भी रहूं कुछ भी करूं,
कुछ भी अच्छा हो या बुरा मेरे साथ,
सबसे पहले तेरा ही खयाल आता है,
और केवल तुझे ही बताना अच्छा लगता है मुझे।

मैं तो बस इतना जानता हूं की,
तुझसे जो भी रिश्ता है मेरा बहूत गहरा है,
और इस रिश्ते को कोई नाम देके इसकी गहराई कम नहीं करना चाहता,
और दोस्ती से गहरा ना कोई रिश्ता नहीं होता है
दोस्ती में कोई सीमा नहीं होती फिर भी बहुत अलग सा सुकून होता है,
इसलिए दोस्ती ही हमारे रिश्ते का नाम मुझे पसंद है।

हां कई बार मैं पागलों जैसा बरताव करता हूं,
बिना वजह तुझपे गुस्सा करता हूं,
फिजूल की बातों को बढ़ा देता हूं, 
कभी कभी तो तुझे रुला भी देता हूं,
तुझे दुःखी करके मैं कौनसा खुश रह पाता हूं,
तेरे एक आंसू के बदले मैं खुद हजार बहता हूं,
वो बात अलग है की मैं कभी जताता नहीं हूं,
पर दुखा के तेरा दिल खुद को हंसाता नहीं हूं,
तू जान है मेरी पागल, 
मेरी जान से ज्यादा तेरे आंसू कीमती हैं मेरे लिए,
वो बात अलग है की मैं कभी बताता नहीं हूं।

तेरी जिंदगी का मुझे नहीं पता,
लेकिन मेरी जिंदगी में तू सबसे ज्यादा जरूरी है,
और हमेशा रहेगी क्योंकि खुश रहने की वजह है तू,
और हां चिंता ना कर तेरी जगह कोई और नहीं ले सकता।
 You meens alot for me 🤗🤗🤗

©Prashant kumar #zindgi #love #dosti #nojato
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile