आधुनिक युग मे शिक्षा ही वास्तविक हथियार है !
#Books#विचार
suri jodhpuri
घर के बड़े बेटे के सपनें अक्सर जिम्मेंदारियों के नीचें दब जाते हैं!
सुरी✍️
#जिमेदारिया#विचार
suri jodhpuri
इस जहां को अंधेरे में ही रहने दो सुरी,
उजाला बहुतों को बेनकाब कर देगा !
सुरी✍️
#horror#अनुभव
suri jodhpuri
#dikhavekidosti BHARAT BARMERA मुसाफिर... Zishan Malik miss tea_(Mishty) Rajendra Kumar /Govt.TEACHER/UTTARAKHAND/INDIA
suri jodhpuri
अजीब से जमाने में हथियार लिए बैठा हूँ,
कमीनों की फौज में सब हीरे लिए बैठा हूँ !
जमाने को देखते हुए पहले से तैयार बैठा हूँ,
ख़्वाब बड़े हैं पर पैर ज़मी पर रखें बैठा हूँ !
मौसम को देखतें हुए छाता लिए बैठा हूँ,
बंजर में इक फूल की आस लिए बैठा हूँ ! #अनुभव#DesertWalk
शून्य में रहता हूं तो बीते दिनों को बहुत याद करता हूँ दोस्त,
अब तो तन्हाइयों में रहता हूँ और दिल को बहुत समझाता हूँ दोस्त!
बेवजह दिनभर का घूमना बाइक पर मस्ती से झूमना,
थकते थे तो किसी पेड़ की छांव में ठहर जाना फिर घण्टों बातें करना!
इक मीठा सा इश्क़ हैं इक गहरा सा रिश्ता हैं उन दोस्तों के साथ,
साथ मिलके सपने देखना सपनों में बिजनेस करना और फिर दुनिया घूमना! #Dosti
suri jodhpuri
आज दिल उदास हैं फ़िर से मेरा मक़ा छोड़के सारा शहर भीग गया,
में ग़म के साये में चला गया और फिर कतरा कतरा सूख गया!
इक अजनबी सा चेहरा लेके में भरी महफ़िल में क्या गया,
बयां करते करते तन्हाई का आलम अपनी बेइज्जती का सोचके चला गया!
कुछ देर चला साथ फ़िर मेरी धूप को देखके छांव में चला गया,
यार था दिल अज़ीज़ कोई फ़िर भी बीच राह में अकेला करके चला गया! #alone