Nojoto: Largest Storytelling Platform
mritunjayvishwak2005
  • 97Stories
  • 175Followers
  • 1.0KLove
    2.8KViews

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मै दौर ए तन्हाई से गुज़र रहा था। तन्हा ही परछाई से गुज़र रहा था।

mritunjayjaunpuri.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

अशआर कुछ तेरे नाम के लिखें।
हमने भी शेर कुछ काम के लिखे।

जो गुज़रे है तेरे पहलू में चंद घड़ियां।
ज़िंदगी के लम्हें वो आराम के लिखे।

हमें इंतज़ार ही नही किसी के जवाब का
ख़त हमनें सब किसी बेनाम के लिखे।

शुकूं-ए-कल्ब नहीं, दीद-ए-यार नहीं।
दिल, ज़िगर, आंखे, बेकाम के लिखे।

भरे जहां में इक आप ही मेरी दौलत हो।
ज़र, ज़मीन जायदाद सब आम के लिखे।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #mjaivishwa
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

हमारे यार की अदा निराली है।
वो बहुत गोरी तो नही सांवाली है।

गर्दन उसकी जैसे कोई सुराही
और आंखें मय से भरी प्याली है।

उन्हें इक झलक देखना मुस्किल है।
रुख़-ए-ज़माल पर रेशम की जाली है।

खिल रहा है उसका गुंचा-ए-बदन।
इस गुलिस्ते का ख़ुदा ख़ुद ही माली है।

करूं कैसे शूक्रियादा जय ख़ुदा का।
मुक़ाबिल उसके कोहिनूर मामूली है।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #mjaivishwa
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

है कितना मुस्किल जिंदगानी लिखना।
तमाम मुस्किलों को आसानी लिखना।

महज़ खयाल ही नहीं जीना पड़ता है।
आसान नहीं होता है कहानी लिखना।

दिल जो कहता है मैं वही लिखता हूं।
मुझको आता नही बेईमानी लिखना।

कान्हा अब मीरा सी जोगन कोई नही
ना है कोई राधा सी दीवानी लिखना।

हर रोज खबरों में वही लूट वही क़त्ल।
जय आप कोई  बात तूफानी लिखना।

मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #hibiscussabdariffa जिंदगानी #love #Broken💔Heart #bestghazal #Bestshyaripage #mjaivishwa

#hibiscussabdariffa जिंदगानी love Broken💔Heart #bestghazal #Bestshyaripage #mjaivishwa #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मै जब भी मौज़-ए-सफ़र में रहता हूँ
ऐसा लगता है जैसे घर में रहता हूं।

कोई  मुझे ना जाने  ये मुमकिन तो नहीं
मै तो अह्ल-ए-जहां की नज़र में रहता हूं।

सुनो तुम जब चाहो चले आना मेरे पास
मै  तुम्हारे ही शहर प्रेम नगर में रहता हूं।

मै ख़ुद को ख़ुदा से अलग नहीं मानता
मै  तो  मंदिर  के  बराबर  में  रहता  हूं।

सुनो जय मेरी तलाश अब बंद भी करो
मै तो सबके दिल-ओ-ज़िगर में रहता हूं।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" सफ़र #famousghazal #loveshyari #lovegazal #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals
620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

White 
मेरी तन्हाई का सबब है अपना।
इक तेरे सिवा यहां सब है अपना।

वो भी चुप बैठ गया बुतखाने में।
में समझता था कि रब है अपना।

आप से ख़फा, आप से गिला अरे!
मेरे हुज़ूर ये मसला कब है अपना।

आपको चहते है आपको मानते है।
आपको चाहना ही मतलब है अपना।

मेरी हर धड़कन आपके नाम हो।
जय बस यही चाह है अब अपना।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad #Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa  शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव

#Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

हालात-ए-आम-ओ-ख़ास समझते है।
हम दूर होकर भी एहसास समझते है।

हमें आप दिल-ओ-जां से अज़ीज़ हो।
हां मगर नहीं हो मेरे पास समझते है।

हर-सु हर जगह मांगते है खुदा से पर।
इश्क़ न आएगी मुझे रास समझते है।

पिता का हाथ अब सर पे नहीं मगर।
वो रहते है मेरे आस-पास समझते है।

आप ये जताने की जहमत न कीजिए।
जय है आपके कितने ख़ास समझते है।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
  हालात ओ आम ओ ख़ास #Love #Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition #Broken💔 #Broken💔Heart #mjaivishwa  लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी'

हालात ओ आम ओ ख़ास Love Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition Broken💔 Broken💔Heart #mjaivishwa लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी' #broken💔

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

इक दौर ए मकबुलियत देखी है।
हमने सबकी सहूलियत देखी है।

आप निगाहों से गुफ्तगू करते हो।
ग़ज़ब आपकी मासूमियत देखी है।

आग से आग बुझाने की चाहत है।
दुश्मनों की भी खूब नियत देखी है।

वतन के दुश्मन अपने ही वतन वाले है
यकीं मानो ऐसी भी जमहूरियत देखी है।

यूं बोतलों को क्यूं उछालते हो जय।
जवानी में हमनें भी रंगीनियत देखी है।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" देखी है। #gazal #Shayari #love❤ #br💔ken #bestgazal #bestcomposition #mjaivishwa

देखी है। #gazal Shayari love❤ br💔ken #bestgazal #bestcomposition #mjaivishwa #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

ये उदासी शायद मेरी मुकद्दर हो।
हो न हो ये गम खुशी से बेहतर हो।

मंदिर जाऊंगा तो छू कर देखूंगा।
शायद खुदा सच मुच में पत्थर हो।

मुझसे हक़ीक़त कहो या फसाना।
मेरे लिए इनमें ना कोई अंतर हो।

ज़िंदगी की कड़वाहटों से जो मुक्ति दे।
बाबा ! दे दो मुझे अगर कोई मंतर हो।

आप मिलों मुझसे तो ऐसे मिलो।
आप जो बाहर हो वही भीतर हो। 

ज़िंदादिली की ऐसी मिसाल बनो जय।
दिल में आग  और आंखें  में समंदर हो।

दिल पे ज़ख़्म, राह में ठोकरें खाई है।
तब कहीं जाके ग़ज़ल की फन पाई है।

बेटियां आज भी कोख में मर जाती है।
हुकूमत कहती है इनमें ना कोई अंतर हो।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" उदासी खुशी से बेहतर हो। #bestshayari #bestcomposition #bestlyrics #bestghazal #LO√€ #mjaivishwa

उदासी खुशी से बेहतर हो। #bestshayari #bestcomposition #bestlyrics #bestghazal LO√€ #mjaivishwa #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

बाद मुद्दत के फिर ऐसी वफा करोगी क्या?
किसी और के लिए मुझसे दगा करोगी क्या?

गर हम बिछड़ जाएं दुनियां की भीड़ कभी।
ऐसे में दिल से मिलने की दुआ करोगी क्या?

हां उस वक्त जब आप किसी और की होंगी।
तब भी मेरे दर्द-ए-दिल की दवा करोगी क्या?

जब आप रौनक-ए-गैर की बाहों की होंगी।
फिर भी मेरे हक़ में ही दुआ करोगी क्या?

जिस तरह आप जय के मुक़ाबिल हो अभी।
किसी और से ऐसे हमकलाम करोगी क्या?

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" वफ़ा करोगी क्या? #bestshayari #ghazal #bestghazal #mjaivishwa #Love #Break #HeaetBroken💔

वफ़ा करोगी क्या? #bestshayari #ghazal #bestghazal #mjaivishwa Love #Break HeaetBroken💔 #शायरी

620351bbd285bcc299359af54e4178bd

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

बच्चो का भूख देख कर मचल जाती है।
माँ पत्थर नहीं, मोम है पिघल जाती है।

मेरा बेटा राजा है बेटी है कोई राजकुमारी।
कोई  कुछ बुरा बोले  तो माँ जल जाती है।

लोरियां गाती थी,माँ प्यार से सुलाती थी।
गम कोई हो तो माँ की कमी खल जाती है।

मुझे भूख नहीं है, शाम में ही तो खाई थी।
खाना कम हो तो माँ हमें यूं छल जाती है।

एक राज़ की बात बताऊं आप अजमा लेना।
माँ पुकारते ही "जय" ज़िंदगी बदल जाती है।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Mothers #maa #shyari #ghazal #mjaivishwa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile