Nojoto: Largest Storytelling Platform
prembandhu1024
  • 54Stories
  • 77Followers
  • 352Love
    72Views

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

थोड़ी हकीकत है, थोड़ा है फसाना, क्या बताए खुद अंदाज लगाए जमाना।

www.bandhuuvaach.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

पहले तो आधी ही खबर चलाते हैं
फिर कुछ पूरा, पर फर्जी सुनाते हैं
फिर लगा चाशनी समाचार का
कैसे हिन्दू मुस्लिम कर वो जाते हैं,
लानत है ऐसे लोगों पर ,
जो लाशों पर महल बनाते हैं।

✍️ प्रेम  बंधु "प्रमद"

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #Media
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

बदहाली के कारण हो गया जो  नंग धड़ंग है
भूख से जिसकी हर दिन हर पल ही  जंग है
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

भूख की रुदन सुन गुजरी कई  दीवाली काली
एक निवाला ढूंढ ढूंढ होली जिसके हुए बेरंग है
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

मेहनतकश  हाथ के छाले दिख तो जाते  हैं,
पर दर्द और छाले तो उसके अंग प्रत्यंग है,
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

जिसे कई रात रोटियां मयस्सर होती नहीं है,
आँसुओं से पेट भरने का सिलसिला अभंग है,
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

फुटपाथ पर अखबार बिछा चैन से सो जाता है,
भूख, गरीबी, बदहाली उसके जीवन का अंग है,
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

 मेहनत के मोल के लिए भी जो लड़ न पाता
 बच्चों का पेट भरने को हर पल लड़ता जंग है
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है

पैर के छालों का उसे कहाँ ध्यान रहता है
निवाले की खोज में जमीन नापता ये मतंग है
आज उसी मजदूर के दिवस का प्रसंग है।

✍️ प्रेम बंधु "प्रमद"

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #Labour_Day
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

दुश्मन के लिए हर भारत वासी सदा फौलाद रहे
सीमा प्रहरी का हर वार  यूं ही सदा  सिंहनाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का ये गुलिस्तां आबाद रहे
जाति, भाषा, मजहब से भारतीयता सदा आजाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

भाईचारा को चिथड़े करने वाला न कोई धर्मोन्माद रहे
सबको रोटी शिक्षा और आवाज देता ही राष्ट्रोंन्माद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

हम भारत  के लोग कौन पर न कभी विवाद रहे
लोकतंत्र में लोग संग तंत्र का सदा ही संवाद रहे
हिंदुस्तान "प्रमद" का यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

 ✍️ "प्रमद"                     #बंधु_उवाच

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #RepublicDay
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

नव वर्ष, नव हर्ष
नव विमर्श, नव निष्कर्ष
नव दिवस, नव निदर्श
नव संघर्ष, नव उत्कर्ष

नवल कल, नवल पल
नवल हल, नवल फसल
नवल कोंपल, नवल फल
नवल छल, नवल गरल
नवल पहल, नवल गजल


नव्य सोपान, नव्य बिहान
नव्य आसमान, नव्य उड़ान
नव्य स्वाभिमान, नव्य बलिदान
नव्य किसान, नव्य खलिहान
नव्य इंसान, नव्य हिंदुस्तान

✍️ प्रेम बन्धु "प्रमद"

*नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनायें*

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #happynewyear2022
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

बात हिंदी दिवस की आई क्‍यों है ?

कहते हैं इसको अपनी भाषा, फिर
अपनो में ही हिंदी पराई क्‍यों है
पूरी दुनिया घूम लिया,
घर में ही शरमाई क्‍यों है
बारी अब खुल के बोलने की
फिर कोनों में सकुचाई क्‍यों है 
बात हिंदी दिवस की आई क्‍यों है

बना व‍िभाग नाम राजभाषा
करेगा व‍िकास थी सबकी आशा
पर अब भी है केवल निराशा
कहॉं गुम हो गई निज भाषा
अंग्रेजी ने हिंदी को आजमाई क्‍यों है 
हिंदी सम्‍मेलनों में भरमाई क्‍यों है 
हिंदी को पखवाड़ों में उलझाई क्‍यों है
बात हिंदी दिवस की आई क्‍यों है 

 ✍️ प्रमद               @बंधु_उवा

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #hamarihindi 
#हिंदीदिवस
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

दुश्मन के लिए हर भारत वासी सदा फौलाद रहे
सीमा प्रहरी का हर वार  यूं ही सदा  सिंहनाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का ये गुलिस्तां आबाद रहे
जाति, भाषा, मजहब से भारतीयता सदा आजाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

भाईचारा को चिथड़े करने वाला न कोई धर्मोन्माद रहे
सबको रोटी शिक्षा और आवाज देता ही राष्ट्रोंन्माद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

हम भारत  के लोग कौन पर न कभी विवाद रहे
लोकतंत्र में लोग संग तंत्र का सदा ही संवाद रहे
हिंदुस्तान "प्रमद" का यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

          ✍️प्रमद        #बंधु_उवाच

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #indipendenceday
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

दुश्मन के लिए हर भारत वासी सदा फौलाद रहे
सीमा प्रहरी का हर वार  यूं ही सदा  सिंहनाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

गांधी, सुभाष, भगत की धरती सदा आबाद रहे
जाति, भाषा, मजहब से भारतीयता सदा आजाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

हम भारत  के लोग कौन पर न कभी विवाद रहे
लोकतंत्र के लोक से तंत्र का सदा ही संवाद रहे
हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।।

✍️ "प्रमद"          #बंधु_उवाच

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) हिन्दोस्तां आबाद रहे

#RepublicDay

हिन्दोस्तां आबाद रहे #RepublicDay #कविता #बंधु_उवाच

6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

वैमनस्यता को गुमनाम कहीं अब करना है,
भाईचारा को और न बदनाम अब करना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

धर्म के नाम पर कोई संग्राम अब न करना है,
धर्मनिरपेक्षता पर कोई इल्जाम न सहना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

मिथ्याज्ञान से अब तो हर पल ही लड़ना है,
मूढ़ों के यशोगान से अब हर दिन भी बचना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

हर मुख को शांति का कलाम ही अब पढ़ना है,
हर अन्याय पर क्रांति के लौ पर अब चढ़ना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

वीरता पर और सवाल अब न करना है,
नाम-ए-न्याय कानून का तिरस्कार न सहना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

झूठे वादों से अब और न हमें छलना है
भ्रष्टाचार से अब और न हमें मरना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

'हम भारत के लोग' को अधिकार अब समझना है
'हम भारत के लोग' को कर्तव्य पथ पर बढ़ना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

नव वर्ष के नवल पल में नव्य संकल्प गढ़ना है।
नव जागृति नव प्रीति  युक्त नव भारत गढ़ना है।
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।
             ✍️बन्धु उवाच

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #bye2020
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

वैमनस्यता को गुमनाम कहीं अब करना है,
भाईचारा को और न बदनाम अब करना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

धर्म के नाम पर कोई संग्राम अब न करना है,
धर्मनिरपेक्षता पर कोई इल्जाम न सहना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

मिथ्याज्ञान से अब तो हर पल ही लड़ना है,
मूढ़ों के यशोगान से अब हर दिन भी बचना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

हर मुख को शांति का कलाम ही अब पढ़ना है,
हर अन्याय पर क्रांति के लौ पर अब चढ़ना है,
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

वीरता पर और सवाल अब न करना है,
नाम-ए-न्याय कानून का तिरस्कार न सहना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

झूठे वादों से अब और न हमें छलना है
भ्रष्टाचार से अब और न हमें मरना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

'हम भारत के लोग' को अधिकार अब समझना है
'हम भारत के लोग' को कर्तव्य पथ पर बढ़ना है
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

नव वर्ष के नवल पल में नव्य संकल्प गढ़ना है।
नव जागृति नव प्रीति  युक्त नव भारत गढ़ना है।
नव वर्ष के नवल पल में भारत वही अब गढ़ना है।

             ✍️बन्धु उवाच

©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #New_Year
6247e5dbd0d343929d838ebec95dd708

Prem Bandhu(बन्धु_उवाच)

आस्था के नाम दिल को खूब बहला कर फुसला कर
हर उस मौत से आंख फेर हम भी मुर्दादिल होते रहें
लाश क्या चीथड़ों को भी मजहबी कफन में बांट कर
लोकतंत्र के जड़ के  लिए  हम भी हलाहिल होते रहें

✍️"प्रमद"        ©️ बन्धु उवाच #lynching
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile