मैं महसूस करता हूं ये जो एहसास होते हैं।
स्वरचित कविता ✍️
बीते साल, खुले आसमान के नीचे अपने शहर के सुननेवालो के बीच रखी थी।
मेरे ह्रदय के बहुत करीब है यह कविता।
उम्मीद है नोजोटो परिवार भी इसे उतना ही प्यार देगा। 😄
धुंधलाए चलचित्र के लिए माफी 🙏
रितिक पंचौली
रहा भी नहीं जाता
कहा भी नहीं जाता
स्वरचित नज़्म
उम्मीद करता हूं आपको भाएगी
सुनकर प्रतिक्रया दे
श्री राम का जिवन चरित्र हम सभी को अपनाना चाहिए। सादगी से और में समृद्ध रहना सिखना चाहिए। 🙏 #poem#nojotophoto
रितिक पंचौली
हम उनसे नहीं जो ज़मानेभर के दोस्त रखते है
हम ज़माने भर के लिए एक दोस्त रखते हैं #Shayari#Pehlealfaaz
रितिक पंचौली
ये दर्द, रंज-ओ-गम मेरे हिस्से सदा- सदा से आता रहा
मैने मुस्कुराहट का हाथ थामा, और मुस्कुराता रहा
वो यादों का लिबास पहन रोज़ दरवाजे पर आ जाता
मैं उसे अपने करीब बैठाकर, रोज़ भुलाता रहा
दरिया कि दुरीया है बीच में हमारे
मैं रातभर नींदों में उसे, आवाज दे बुलाता रहा