Nojoto: Largest Storytelling Platform
ritikshukla2067
  • 11Stories
  • 23Followers
  • 63Love
    0Views

Ritik Shukla

trying to be perfect

  • Popular
  • Latest
  • Video
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

Ek SUPNA Hai Mera 
Ki Supne Wich Tu Aave
Mai tera ho jau 
tu mera ho jaye
Love at first sight 
The Future Doctor The future Doctor

The future Doctor

64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

मैं यादों की किताब खोलू तो
कुछ हंसते गाते चेहरे नजर आते है,
गौर से देखा तो कुछ दोस्त पुराने याद आते है।

कुछ शहरों के गुलाम हो गए
तो कुछ सपनों के गुलाम हो गए।

यादें और गहरी हुई तो
गुलाल में रंगे कुछ चेहरे याद आते है,
गौर से देखा तो कुछ दोस्त पुराने याद आते है।

धूल को उड़ते और
बारिश की बूंदों को टपकते देखा तो,
कुछ दोस्त पुराने याद आते है।

यादों की किताब के कुछ पन्ने पलटे तो
खट्टे-मीठे बेर और स्कूल के दिन याद आ गए ,
कुछ दोस्त पुराने याद आते है।
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

वो दोस्त ना जाने कहां गुम हो गया
बचपन में जो मेरे संग खेला करता था,
जो बारिश में मेरे संग भीगा करता था।

ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जब मेरे संग गांव की गलियों में
 खूब खेला करता था,
जिसके संग जिंदगी जिया करते थे।

ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसको सब कुछ बता दिया करता था,
जिसके संग खूब हंसी
 ठिठोली किया करता था

64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी।

दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी।
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी।

और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी।
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी।
पैसे तो बहोत होंगा।

लेकिन खर्चा करने के लम्हें काम हो जायेंगें।
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त।
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी।
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

 miss u
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
64c5479a7c9586a84ee724c6b9dcbe50

Ritik Shukla

 change ur habbits

change ur habbits #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile