Nojoto: Largest Storytelling Platform
erajaypawar9329
  • 185Stories
  • 313Followers
  • 2.0KLove
    6.7KViews

Er. Ajay pawar

  • Popular
  • Latest
  • Video
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

ये हवाए अच्छी लगने लगती है
 ये घटाये अच्छी लगने लगती है
 खूब मचलने लगता है दिल
 जब पहला प्यार होता है...! 

 हर पल ख्याल उसका आता है
 हर शख्स में नज़र वो आता है 
ख़ुस रहने लगता है दिल 
जब पहला प्यार होता है...! 

 उसे पहला संदेश पहुंचाना हो 
या फिर पहला फोन मिलाना हो 
धड़कने तेज हो जाती है 
जब पहला प्यार होता है...! 

 प्यार के लिए लड़ जाऊंगा 
मै मर जाउंगा मिट जाउंगा 
खुद पर खुमार होता है 
जब पहला प्यार होता है...! 

मिलने से रोकेगा जमाना और तमाम मुश्किले 
पर खत्म न होने दूंगा मै मुलाकात के सिलसिले
 योद्धाओं वाला आत्मविश्वास आता है
 जब पहला प्यार होता है...! 

 उसे ये अच्छा लगता है वो नहीं
 मै ये करू भी या फिर हां या नहीं
बड़ी उलझनों में दिल फंस जाता है 
जब पहला प्यार होता है...! 

अपने सिवा किसी और से जो वो बात करे 
 दो पल भी किसी और से वो मुलाकात करें 
बड़े जोर का गुस्सा आता है
 जब पहला प्यार होता है...! 

बस वो सही और हू मै सही
 बाकी लगता ना कुछ सही 
इश्क पर गुमान आता है
 जब पहला प्यार होता है...!

©Er. Ajay pawar
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

क्या तू मेरी, यादो में कभी रोती होगी
 क्या फिर से हम मिले, खुदा से कहती होगी
 क्या घुट घुट के मर रही है, तू भी बिन मेरे... 
या फिर भूल के अतीत, तू आज मैं ही जीती होंगी

वैसे जी तो मैं रहा ही हूं बिन तेरे 
असल में दिन काटता हु,मै बिन तेरे
 वो जीना तो मैंने तब से है,छोड़ा 
जब छूटा था दामन से हाथ तेरे.... 

चलू कोई अब मैं, ऐसी तो कोई चाल नहीं है
तू भी संभल गई है, पहले सी बेहाल नहीं है
 देना चाहता हूँ मैं तुझे सारे जवाब..... 
पर क्यू पूछती तू ,अब कोई सवाल नहीं है? 

 मुझे तो हक नहीं कि मैं कोई सवाल करूं 
तू अब है ना खुश, फ़िर मैं क्यू बवाल करु 
माँगता फिर रहा हूँ मैं तुमसे माफ़िया.... 
बता इश्क में तेरे मैं और क्या कमाल करू? 

 पर जो होती अगर अभी भी तू साथ मेरे
 थामे होते जो अभी भी तूने हाथ मेरे 
तो ये जो तन्हाइयो मे मैं घिरा हू ना अब 
ऐसे तो ना होते कभी भी हालात मेरे ! 

जाने कैसी उलझनों मे मैं फस गया हूँ ? 
गमो का दलदल है, मैं गले तक धंस गया हूं 
बुझाना तो है मुझे ये दिल में लगी आग 
पर मैं वो बादल जो वक्त से पहले बरस गया!

©Er. Ajay pawar
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

ये जो रंगीन लगती है दुनिया तुमको 
असल में है ये कितनी बेरंग....... 
क्या तुम्हें मालूम भी है...?
 ये जो देख रही हो हंसते चेहरे 
कितने खामोश हैं भीतर से...
 क्या तुम्हें  मालूम भी है...? 
 ये जो रंगीन लगती है दुनिया तुमको 
असल में है ये कितनी बेरंग....... 
क्या तुम्हें मालूम भी है...?
 ये जो देख रही हो हंसते चेहरे 
कितने खामोश हैं भीतर से...
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जो लोग खुल के सब कह देते हैं ना
 कइयो राज दफन किये बैठे हैं दिल में
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जिनकी दोस्ती की दुहाई देते हैं लोग
 कच्चे धागे से बांधते हैं रिश्ते
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जो मदद के लिए खड़े है तेरी 
खुद कुछ लेना चाहते है तुमसे 
क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
बेमतलब से खड़े हो जाते हैं जो तेरे लिए 
कुछ मतलब उनको भी निकालना है तुमसे 
क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
भरोसा दिला रहे हैं राज को राज रखेंगे
 परोसेंगे राज मिर्च मसाले के संग
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
जो उम्मीद दिलाता है कर दूंगा सब ठीक
  वो भी समेट नहीं पा रहा है खुद का दर्द
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जो लोग खुल के सब कह देते हैं ना
 कइयो राज दफन किये बैठे हैं दिल में
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जिनकी दोस्ती की दुहाई देते हैं लोग
 कच्चे धागे से बांधते हैं रिश्ते
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
ये जो मदद के लिए खड़े है तेरी 
खुद कुछ लेना चाहते है तुमसे 
क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
बेमतलब से खड़े हो जाते हैं जो तेरे लिए 
कुछ मतलब उनको भी निकालना है तुमसे 
क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
भरोसा दिला रहे हैं राज को राज रखेंगे
 परोसेंगे राज मिर्च मसाले के संग
 क्या तुम्हें मालूम भी है...? 
जो उम्मीद दिलाता है कर दूंगा सब ठीक
  वो भी समेट नहीं पा रहा है खुद का दर्द
 क्या तुम्हें मालूम भी है...?

©Er. Ajay pawar
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

मिलने का इरादा न था , पर हम मिले
फिर मिले इतने , उम्मीद से ज्यादा मिले
अंजाम-ए-इश्क़ से भी वाक़िफ़ थे हम
 जब भी मिले,बिछड़ने का इरादा ले के मिले

©Er. Ajay pawar
  #sadak
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

तुझे अपने इश्क़ पर बड़ा गुमान है 
याने की तू हकीकत से  अंजान है 

किसी ने कहा और तूने मान लिया
क्या सच मे इश्क़ इतना आसान है

कितना आसान है इश्क़ बस इतना समझ ले 
तु ही है निसाने पर तेरे ही हाथो मे  कमान है |

इश्क़ से पहले तो तु ऐसा बिल्कुल नही था
 मुह  तेरा है, पर मुह मे किसकी जुबान है

©Er. Ajay pawar
  #gam #ishq #Dil
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

#New #nojota
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

तुम्हे इश्क़ है किसी से बेशक करो
पर मेरी तरफ भी थोड़ी नज़र करो

घूमो साथ उसके ख्वाबो की दुनिया मे
पर साथ मेरे भी जमीं का सफर करो

माँगा कितनी दफा पर पर तु मिला नही
कहता है खुदा बस सबर करो सबर करो

Written by :- अजय पवार

©Er. Ajay pawar
  #cycle
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

नज़र उठाएँ तो क्या क्या फ़साना बनता है।
सौ पेश-ए-यार निगाहें झुकाना बनता है। 

वो लाख बे-ख़बर-ओ-बे-वफ़ा सही लेकिन
तलब किया है गर उस ने तो जाना बनता है।

रगों तक उतर आई है ज़ुल्मत-ए-शब-ए-ग़म
 सो अब चराग़ नहीं दिल जलाना बनता है

©Er. Ajay pawar
  #hand  narendra bhakuni Pooja Udeshi

#hand narendra bhakuni Pooja Udeshi #लव

6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

dil ki baat🥰
#Sawal #fyp #viral #EXPLORE #experience #Language_of_tears #Reels #for #i #followDhiraj Kumar Pooja Udeshi narendra bhakuni
6562ab835448fe966a594976fdf4b425

Er. Ajay pawar

पुकारता हु मै तुझको एक दफा तु आ तो सही
क्यों ये दुरिया, तेरे मेरे दरमियाँ तु बता तो सही
मै तो छोड़ दु जमाने को सिर्फ तेरे लिए 
पर क्या इश्क़ तेरे दिल मे भी है मेरे लिए
बस ये एक सवाल है , जवाब तु बता तो सही

©Er. Ajay pawar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile