Nojoto: Largest Storytelling Platform
manfoolsingh1863
  • 30Stories
  • 83Followers
  • 179Love
    7.8KViews

Z. Khan

शहरी अदीब

  • Popular
  • Latest
  • Video
686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

ये ज़िंदगी यूंही गुज़र जाएगी ऐ मुसाफ़िर
तू क़िस्मत के सहारे न बैठ यूंही।
है तलाशने तुझे नए मकाम
ज़रा हाथों को बंदिशों से आजाद तो कर।

©Z. Khan
  #बचपन
686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

chup kr POOJA UDESHI udass Afzal Khan Yogendra Nath Yogi Satish Mamta Mohan...

chup kr POOJA UDESHI udass Afzal Khan Yogendra Nath Yogi Satish Mamta Mohan... #कॉमेडी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

मृत बूंद पानी का
अब
लिखने को कुछ भी लिख दो
सुनाने को कुछ भी सुना दो।
मेरी जरूरत थी  एक गिलास ....
अब चाहे सारा समंदर पिला दो.!
तब जब
जरा से स्नेह की भूख थी
एक दुलार की दरकार थी
सुना है सूबे में जननायक
की सरकार थी।
तब जब
बेदर्द दुनियां में जी रहा था
में क्या. सागर पी रहा था?
एक बार कहकर तो देखते
जन्म से दबकर जी रहा था
बस अब
 अम्मा बापू को सम्हाल लेना
 ,जिंदा मेरी तुम मिसाल देना।
कि तरस न जाए कोई लाल
कुछ बदलाव का गुलाल लेना।
बस अब
कसूर मत पूछा करो मेरा
मटका था मिट्टी का
ओर मेरी प्यास ने मुझे दलित
बना दिया डाला।।

©Z. Khan
  #इंद्र मेघवाल POOJA UDESHI Mamta Bharti.. poor help plz Riyashaikh Versha Kashyap

#इंद्र मेघवाल POOJA UDESHI Mamta Bharti.. poor help plz Riyashaikh Versha Kashyap #समाज

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

वो मेरे .....
दिल का हाल अच्छे से जानती है 
आख़िर....
बिना बोले भी तो इश्क़ होता है।।

वो अनचाहे....
तकरार में छुपे मेरे प्यार को जानती है
आख़िर....
इश्क़ हद से गुजर जाने का दूजा नाम है।।

हमें टूटकर....
इश्क़ जताने की बुरी आदत थी जनाब
मालूम चला...
कि दिल टूटने पर आवाज़ नहीं होती।।

वो मुझसे ....
दूरियां बनाकर खुश नहीं थी साहेब
जानता हूं....
हालातों के आगे किस की चली है ।।

वो मेरे इश्क़ को..
अल्फाजों के हवाले नहीं कर सकती थी
रो लेती थी..
पर.... आंसुओं पर यकीन कौन करे।।

वो अक्सर...
हसीन सपने भी बड़े चाव से देखा करती थी
आख़िर....
परों से उड़ान की हसरत किसे नहीं होती।।

जानता हूं..
वो मांगकर भी क्या मांगती मुझसे
मैं गरीब था,दिल देकर बादशाह
समझ बैठता।।

©Z. Khan
  #तुम साथ हो ≋P≋u≋s≋h≋p≋ POOJA UDESHI Mamta Bharti.. Riyashaikh SANA@

#तुम साथ हो ≋P≋u≋s≋h≋p≋ POOJA UDESHI Mamta Bharti.. Riyashaikh SANA@ #शायरी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

तुम ही बताओ अब में क्या करूं.....!

सुना है ....
अब तो रोज़ आती हो  किसी के खयालों में 
समझ नहीं पा रहा हूं,सोना छोड़ूं या जीना।।

कितनी खुदगर्ज हो गए हो आप जनाब
दिल में जगह देकर धड़कनों का हिसाब ।।

चलो एक बार फिर से इश्क़ कर लेते हैं
देखते हैं कि वफ़ा किसे रास नहीं आती ।।

वफ़ा करता रहूंगा तुम बस इंतेहा देखो
इश्क़-ऐ -राह पे चलना है अंजाम देखो।।

तुझसे उम्मीद  क्या लगा बैठे ऐ जिंदगी
जीना मुश्किल हो गया किसी के बिना।।

आँखें तरस गई हैं तेरे दीदार को साहेब
आ रही हो या तड़प तड़प के जान देदूं।।

©Z. Khan
  #तुम ही बताओ अब में क्या करू? SANA@ Riyashaikh Pooja Vedashri  ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Anshu writer

#तुम ही बताओ अब में क्या करू? SANA@ Riyashaikh Pooja Vedashri ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Anshu writer #शायरी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

कुछ बनना ही है तो... 
किसी की परछाई बनो,
ताकि... वो चाहकर भी
 तुमसे पीछा न छुड़ा सके।

और कुछ देना ही है तो
बुरे वक्त..... में साथ दो
जिससे वो जिंदगी को 
और मज़े से जी सके।

मुर्शद..ख़ामोश समंदर की लहरों
से टकराने की जिद अच्छी नहीं,
यहां बड़ी से बड़ी कश्तियां........
चुपचाप किनारा ढूंढती फिरती है

©Z. Khan
  #तामीर Mamta Bharti.. POOJA UDESHI Versha Kashyap  Riyashaikh ≋P≋u≋s≋h≋p≋

#तामीर Mamta Bharti.. POOJA UDESHI Versha Kashyap Riyashaikh ≋P≋u≋s≋h≋p≋ #शायरी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

उन्हें तो तसव्वुर में आने की न जाने क्यूं 
आदत सी हो गई है ,
जबकि 
....मैंने अपनी नींद भी गवा दी है 
उसे जिंदगी में लाने की जिद में।।
वो तो जनाब खुद मुस्कुराकर भूल गई ,
काश ....वो पलटकर देख लेती 
तो में बच जाता।
ख्वाबों को में कीमती समझता हु, 
क्योंकि
इन्हें ही बेचकर में अमीर बना हूं।।
जब मैं मर जाऊं तो मेरा दिल भी मेरे साथ
 दफन कर देना,
क्योंकि आप नहीं जानते मेरे बिना..
बेशर्म, मेरा दिल धड़कना तक 
बंद कर देता है।।

©Z. Khan
  #तेरा तसव्वुर  ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Riyashaikh Anshu writer  SANA@ Pooja Vedashri

#तेरा तसव्वुर ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Riyashaikh Anshu writer SANA@ Pooja Vedashri #शायरी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

सवाल तो बहुत है
मगर....
 दिल पूछने से डरता है?
कि तेरा दिल भी 
क्या 
मेरी तरह ..
जोर से धड़कता है?
सवाल तो बहुत है
मगर....
 रुसवाई से डरता है
क्या 
तेरे आंसू भी
परदे के पीछे निकलते है?
सवाल तो बहुत है
मगर...
तेरे इनकार से डरते हैं
क्या 
तुम्हें भी मेरे इश्क 
पे शक है?

©Z. Khan
  #सवाल तो बहुत है udass Afzal Khan Santosh yaduvanshi ≋P≋u≋s≋h≋p≋ poor help plz Yogendra Nath Yogi

#सवाल तो बहुत है udass Afzal Khan Santosh yaduvanshi ≋P≋u≋s≋h≋p≋ poor help plz Yogendra Nath Yogi #शायरी

686678681709dc02b260c047f2e257e7

Z. Khan

तुम दूर जाने की बात मत किया करो
...........दिल जलता है,
तुम क़िस्मत को मंजिल समझ बैठी हो
...........दिल जलता है।
 तुम किसी और की धड़कन बन गई हो
...........दिल जलता है।
जब तुम,अपने पराए को भूल जाती हो
.........दिल जलता है।
मेरे सिवा,किसी और का नाम लेती हो
...........दिल जलता है
तुम्हारी हथेली पर किसी और की हीना
.........दिल जलता है।
सपने मेरे, पर साथ किसी और के चलो
...........दिल जलता है।
मुझे देखकर इस तरह अनदेखा करना
.........दिल जलता है।
मुझे दिली यादें देकर तुम्हारा मुझे भूलना
........दिल जलता है।
तेरे संग बीते लम्हात को जब में भूलता हूं
..........दिल जलता है।
रिमझिम बारिश में प्यार के तराने सुनकर
.........दिल जलता है।
जब तुम मेरे प्यार को दीवानगी बताती हो
..........दिल जलता है।
तुम्हारे आने की ख़बर जब अफवाह लगे
........दिल जलता है।
 तुम ही थी ,तुम ही हो ,और तुम ही रहोगी
पर .... तन्हा हूं
...............दिल जलता है।।।।।।।।

©Z. Khan
  #दिल जलता है udass Afzal Khan Aj Stories  Yogendra Nath Yogi ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Santosh yaduvanshi

#दिल जलता है udass Afzal Khan Aj Stories Yogendra Nath Yogi ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Santosh yaduvanshi #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile