Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandawachit8838
  • 11Stories
  • 12Followers
  • 60Love
    189Views

Anand awachit

इन्तेजार में लिपटा एक शायर हूँ अवाचित, वो एक जो मुकम्मल कर दे उस शायरी की तलाश है ।

www.facebook.com/AnandAwachit

  • Popular
  • Latest
  • Video
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

है सुकून कि अकेले खड़ा हूँ मैं, 
जब खिलाफ थे सारे तब भी लड़ा हूँ मैं, मायुसी,नफरत,गुस्सा,बेचैनी, सब झेले हैं मैंने, मगर मज़ाल है इनसे कभी डरा हूँ मैं, 
न शिकवा,न शिकायतें,न सिलवटें,न बेरुखी है किसी से, 
वो मेरा दर्द था जिसके खुद गुजरा हूँ मैं,
है सुकून की अकेले खड़ा हूँ मैं, 
जब खिलाफ़ थे सारे तब भी लड़ा हूँ मैं..!

मैंने देखा है पर्वतों को पिघलते हुए, 
सूरज को शाम की मायुसी में ढलते हुए, 
सितारों को हर रोज ढूंढते हुए पनाह अपने, और उसी आसमान में चांद को बेधड़क निकलते हुए ।

हूँ खामोश तो कमजोर मत समझना मुझे,
हूँ समुंदर मैं तू दरिया न समझना मुझे, 
ये शाम ये रुसवाई ये दर्द ये तन्हाई सब छोटे लगते हैं मुझे, 
क्योंकि देखा है मैंने परछाई को भी मुस्किलो में बदलते हुए..।

मैं लडूंगा.. मैं लडूंगा आखिरी सांस तक,
और जीत सिर्फ मेरी होगी, 
क्योंकि देखा है मैंने रेशम से पत्थरों को भी कटते हुए ।
तो क्या हुआ कि अकेले खड़ा हूँ मैं...
जब खिलाफ थे सारे तब भी लड़ा हूँ मैं ...!
©अवाचित #InspireThroughWriting
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

यूँ तो कितनों के दिल के करीब थें हम,

बस जिसको जितनी जरूरत थी उतने अजीज थे हम ।
©Awachit #CupOfHappiness
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

कोशिशें भूलने की हर बार नाकाम हो जाती है,
वो पगली ख्वाबों में आकर हर बार मुझे जगा देती है,
मैं भी चाहता हूँ कि मुस्कुराऊँ तो ज़माना देखे..
मगर उसकी यादें आती है तो सरेआम रुला जाती है ..!
©अवाचित मुस्कुराऊँ तो ज़माना देखे ..❣️

मुस्कुराऊँ तो ज़माना देखे ..❣️

689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

मेरे कुछ ख्वाब हैं जिन्हें हकीक़त में जीना चाहता हूँ मैं,
बात ज़ुबान से नही आंखों से करना चाहता हूँ मैं,
चाय मीठी हो या फीकी फर्क नही पड़ता,
मैं बनाऊं या तुम ये मायने नही रखता,
बस तुम्हारे हांथों का छुआ प्याला चाहता हूँ मैं,
तुम सामने बैठो..तुम्हे देखते हुए कुछ वक्त बिताना चाहता हूँ मैं
तुम्हारे साथ एक ऐसी हसीन शाम चाहता हूँ मैं.!

    ◆

मैंने बताया था न... की तुम्हे इत्मीनान से देखना कितना भाता है मुझे,
तुम मुस्कुराती हो ये अहसास खुश कर जाता है मुझे,
अपनी हंथेलियों में मेरा हाँथ तुम थामे रखना बस,
तुम्हारी हर उलझनों को सुलझाना आता है मुझे,
उम्मीदें ज्यादा नही बस छोटे-छोटे लम्हो को खुल कर जीना चाहता हूँ मैं,
तुम्हारे साथ एक ऐसी हसीन शाम चाहता हूँ मैं।
    
◆

याद है मैं अक्सर कहा करता था और तुम हंसती थी,
मेरी अहसासों को तुम भी शायद बचपना समझती थी,
पर सच कहूँ तो वो ख्वाइशें अब भी अधूरी है मेरी,
उस अधूरेपन को किसी रोज मुकम्मल जीना चाहता हूँ मैं..
हां तुम्हारे साथ एक हसीन शाम चाहता हूँ मैं ...!
ठीक ऐसी एक हसीन शाम चाहता हूँ मै..।
©अवाचित★ khwab

khwab

689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

तलब लगी है यार को देखने की,
ये आंखे अब रातों को सोये तो सोये कैसे ..।
©अवाचित #SleeplessNight
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

मेरे कुछ ख्वाब हैं जिन्हें हकीक़त में जीना चाहता हूँ मैं,
बात ज़ुबान से नही आंखों से करना चाहता हूँ मैं,
चाय मीठी हो या फीकी फर्क नही पड़ता,
मैं बनाऊं या तुम ये मायने नही रखता,
बस तुम्हारे हांथों का छुआ प्याला चाहता हूँ मैं,
तुम सामने बैठो..तुम्हे देखते हुए कुछ वक्त बिताना चाहता हूँ मैं
तुम्हारे साथ एक ऐसी हसीन शाम चाहता हूँ मैं.!


मैंने बताया था न... की तुम्हे इत्मीनान से देखना कितना भाता है मुझे,
तुम मुस्कुराती हो ये अहसास खुश कर जाता है मुझे,
अपनी हंथेलियों में मेरा हाँथ तुम थामे रखना बस,
तुम्हारी हर उलझनों को सुलझाना आता है मुझे,
उम्मीदें ज्यादा नही बस छोटे-छोटे लम्हो को खुल कर जीना चाहता हूँ मैं,
तुम्हारे साथ एक ऐसी हसीन शाम चाहता हूँ मैं।


याद है मैं अक्सर कहा करता था और तुम हंसती थी,
मेरी अहसासों को तुम भी शायद बचपना समझती थी,
पर सच कहूँ तो वो ख्वाइशें अब भी अधूरी है मेरी,
उस अधूरेपन को किसी रोज मुकम्मल जीना चाहता हूँ मैं..
हां तुम्हारे साथ एक हसीन शाम चाहता हूँ मैं ...!
ठीक ऐसी एक हसीन शाम चाहता हूँ मै..।

©अवाचित★ #Eveningmood #Writerscommunity #WriterofNojoto #Hindipoetry #hindisayri #Loveforever #Dedicatedtomylove #Like #share #comments
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

हर बार बदल जाते हैं मेरे ग़ज़लों के किरदार,

कोई ऐसा मिला हीं नही जिसपे ता-उम्र लिखा जाए ।

©अवाचित #किरदार
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

मुझसे मिलना तो थोड़ा फांसला रखना,

सुना है लोग अफसोस करते हैं मुझे गले लगा कर ।

©अवाचित #फांसला
689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

#एक लड़की है जो हर रोज मुझे ख्वाबों में मिलती है ❣️❣️❣️

#एक लड़की है जो हर रोज मुझे ख्वाबों में मिलती है ❣️❣️❣️

689cebadabeb5b50bb6a54bd93506248

Anand awachit

#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile