Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajnisardana8221
  • 319Stories
  • 107Followers
  • 4.0KLove
    7.5KViews

Rajni Sardana

  • Popular
  • Latest
  • Video
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

मन की चाहत हमें अक्सर नचाती है
चाहत के आगे झुकाती है
कभी- कभी बेसुध हो जाने को,
या खुद को भूला देने को उकसाती है
ये चाहतें भी ना क्या-क्या करवाती हैं
बेवक़्त, बेहिसाब.....

©Rajni Sardana
  #Dance_of_heart #चाहत
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

सुनो,
मैं जब जब जिंदगी के पतझड़ से गुज़रू,
तुम बसंत बने रहना,
मैं बिखरने लगूं टूट कर तो,
मुझे अपने प्रेम की फुंवार से
फिर पोषित कर देना,
मैं खिल जाऊँगी और महकूंगी
बसंत में खिले फूलों की तरह.....
तुम बनोगे ना मेरे बसंत....

©Rajni Sardana
  #Sukha #पतझड़ #बसंत
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

#राह 
हमने नैन बिछाये राह में तू चैन ले गया
चैन  चुरा  बदले  में जागती रैन दे गया
 रैन में तेरा तसव्वुर दिल बैचैन कर गया
बैचैनी का ये आलम मेरे नैन भिगा गया

©Rajni Sardana
  #Chhavi #तेरी बसी मन में
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

हर दिन बादल बदलते रंग बिरंगे लिबास
हर  रात   तारों  से  सजता है आकाश
मैं निहारती हूँ हर पल खूबसूरती खुदा की
फिर भी दिल को लगता है ये चाँद बहुत खास |

©Rajni Sardana
  #Aasmaan #aakash
#taare #Rang
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

जीवन
*********
टूट कर जो गिर गये वो भी थे हरे-भरे कभी,
जीवन की रीत यही जो आया है वो जायेगा भी |

कुछ पत्ते पीले पड़े कुछ हैं हरे-हरे,
सुख दुःख के चक्र से बचे ना छोटे-बड़े |

पीले,जीर्ण,क्षीण पत्तों को देख ना भय कर,
आया है बुढ़ापा बचपन जवानी टाप कर |

खिलते हैं जब शाख पर नव पल्लव कोपलें,
पतझड़ के बाद आये बसंत ने सदा बढ़ाये हौंसले |

प्राकृति की क्रिया के अजब अनूठे खेल हैं,
ये जीवन जन्म-मृत्यु, सुख-दुःख का मेल है|

©Rajni Sardana
  #Jeevan
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

बराबरी.... औरतों की....,
हाँ...बराबरी तो मिली हमें भी बाहर निकल काम करने की,
पर कहा गया सबह का खाना निपटाती जाना,
सुनो जाओ जहाँ मर्जी तुम्हारी पर सुनो,
ज़रा कपड़े ढंग के पहनना और रात से पहले वापिस आ जाना,
सुनो, हम दोनों का घर हैं ये..
अच्छा हाउस होल्ड और बच्चों को तुम देख लेना,
सुनो मैं लेट से आऊँगा, घूमना है मुझे,
अच्छा तुम ज़रा जल्दी घर पहुँच जाना,
अच्छा ऑफिस वाले अमेरिका भेज रहे हैं,
ऐसा करना तुम ये जॉब छोड़ देना,
 निकल जाओ मेरे घर से,
तुम करती ही क्या हो,
घर संभालना, रिश्ते संभालना सब तुम्हारी जिम्मेदारी है,
वो भी नहीं निभाती हो,
हर वक़्त महिला मोर्चे की बातें करनी वाली तुम जैसी औरतों की
बस की कुछ नहीं है,
मैं सोचती हूँ..... पता नहीं  ये औरतों की बराबरी का
कौन सा दिन मनाया जा रहा है
कोशिश जारी  हमारी है 
मुबारकबाद सभी को
अभी बराबरी  की मुहिम जारी है

©Rajni Sardana
  #womanequality
#मुहिम_जारी_है
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

रात की ख़ूबसूरती बहुत हसीन लगती है
कुछ अंधेरा,कुछ चमकती रौशनी,
चाँद तारों  से जड़ी अम्बर की जमीं
जगमगाते जुगनू ....
कहीं रात को जगमगाते ढेर से बल्ब,
ख़ामोशी का आलम
थोड़ी सी फुर्सत
मन चाहता है झूम लू इन सड़को पर
बेपरवाह  हो कर
पर........... फिर  रोक लेती अपने कदम
रात में भेड़िये बेखौफ  होते हैं

©Rajni Sardana
  #raatkibaat
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

ग़म्माज़ - चुगलीबाज

©Rajni Sardana
  #चुगली  #चुगलीबाज
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

तेरे जैसा यार कहाँ

©Rajni Sardana
  #तेरेजैसायारकहाँ
#FriendshipDay
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

तुम चलती हवा से आये मेरी ज़िंदगी में,
गर्द फैला कर फिर से चल दिये,
तुम्हें क्या मालूम कैसे समेटा मैंने सब,
गर्म लू के थपेड़ों में झुलसा गये |

©Rajni Sardana
  #ChaltiHawaa #उड़ती_गर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile