Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshdwivedi1003
  • 19Stories
  • 4.7KFollowers
  • 82Love
    0Views

Ashutosh Dwivedi

Bio B- best I - insan O - on earth else will say by quotes

Ashustory.wordpress.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

कई चहरे नज़र में हैं
किसी के हम जिगर में हैं

तग़ज़्ज़ुल है तिरा चहरा
तिरी बातें बहर में हैं

हुई है ज़िन्दगी की शब
अभी हम दो-पहर में हैं

हकीमों के कई अपने
मरीज़ों के शहर में हैं

कहाँ है मंज़िल-ए-किस्सा
मिरे किस्से सफ़र में हैं

तवक्कुल रख तहम्मुल रख
ख़ुदा सबकी फ़िकर में हैं
 #Ashu #nojotokhabri #ghazal #kavishala
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

ख़ूबसूरत चाँदनी बिखरी हुई थी रात में
बात कोई और ही थी आज उसकी बात में

जिंदगी मैंने खरीदी जो मुझे महँगी पड़ी
बंट रही थी मौत मैंने तो सुना ख़ैरात में

काम उसके आ सको ना गर मुसीबत में कभी
हाल ना पूछा करो "दाख़िल" का' इस हालात में #Ashu #nojoto #nojotokhabri #life
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

बिस्तर तिरे ऊपर गिरा होता हूँ मैं
उसको लगा आराम से सोता हूँ मैं

महफ़िल तिरे मैं सामने हँसता हूँ पर
तू जान ले तन्हा बहुत रोता हूँ मैं
 #Ashu #Nojoto #Nojotokhabri #Life #Sher
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

नज़र-ए-इनायत इधर भी करो ना
थोड़ी शिकायत इधर भी करो ना

देखो मुझे रात भर देखना पर
ऐसी हिदायत इधर भी करो ना

तेरा जिसम चूम ले आँख मेरी
इतनी रियायत इधर भी करो ना

जिसपे मिटा है जमाना वो' सूरत
सुंदर निहायत इधर भी करो ना

तुमने कमाई अमानत ख़ुदा से
ख़र्च-ओ-किफ़ायत इधर भी करो ना
 #Ashu #Nojoto #Nojotokhabri #ग़ज़ल #kavishala #life #beauty
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

एजाज़ मौला का गज़ब हुआ
बिस्तर मिरा सोया नसीब था #Ashu #Nojoto #life #kavishala 

एजाज़ - करिश्मा

#Ashu #Life #kavishala एजाज़ - करिश्मा

6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

कँपकपाते हाथ से तस्वीर सीने से लगाई
और आंखों से अचानक फूटकर निकली रुलाई

एक ही उलझन मिरा सर रात भर खाती रही वो
ख़ुद, मुझे जब भूल बैठी, फिर मुझे क्यों याद आई

इस कदर था प्यार मेरा उस वफ़ा-शिकनी अदा पर
खिड़कियाँ उसकी खुली थीं रात बाहर ही बिताई

मोम की मानिंद पत्थर भी पिघल जाए कि ऐसा
हुस्न उसका रश्क़-ए-हूर-ए-ख़ुल्द तौबा वाह भाई

उफ़्क पे देखा तो' धरती आसमाँ मिलते लगे पर
सामने सच आ गया जब आँख मैंने मिचमिचाई

मैं बताऊँ मैं ग़ज़ल कैसे बनाता हूँ सुनो तुम
दिल सनम का इश्क़ मेरा यूँ ग़ज़ल की दो रुबाई
 #Aashu #ग़ज़ल #nojoto #kavishala #life #love #बेवफ़ा #हुस्न
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

नही काटिये कभी भी कोई वन उपवन और बाग बग़ीचे
ये सब वर्षा-जल के कारक और वर्षा-जल खेती सींचे

जल ये दो अक्षर का धारक अति अमोल निधि जीवन की
है इसके बिन इस धरती पर नही कोई विधि जीवन की 

अखिल धरा के सकल जीव के जीव-द्रव्य का मूल यही है
जल को यूँ ही बहने देना अरे बड़ी तो भूल यही है

पंच तत्व में है शुमार और धरा पे है आधे से ज्यादा
ये ईश्वर की सिमरन है जिसकी रखो तुम मर्यादा

भले प्रचुरता में उपलब्ध भले ही पानी चारो ओर
पर जनसख्या भी है बढ़ती बढ़ी जवानी चारो ओर

जल के हर स्त्रोत से हमको संचय करके रखना है
हमे हमारे बूंद बूंद पानी का मोल समझना है

एक घूँट पानी चिड़िया की जीवन-रेखा का रक्षक
और इसे यूँ व्यर्थ बहाकर क्यों बन जाएं हम भक्षक

ये मुद्दा बस आज नही और कल नही हर पल का है
पानी बिल्कुल व्यर्थ बहे ना चाहे वर्षा या नल का है

एक हाथ से ब्रश करते हो पर टोटी को बन्द रखो
और लगो जब मुंह धोने तो धारा-प्रवाह भी मन्द रखो

नही तरसना गर पानी को और जीवन समृद्ध है जीना
पानी को संचय कर रक्खो गर भविष्य में पानी पीना


©politeashu #WorldWaterDay #Ashu #nojoto #WorldWaterDay #kavishala
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

 #Ashu #ग़ज़ल #kavishala #nojoto #life #love #Sher #WorldPoetryDay
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

मैं बड़े सब शायरों को इसलिए पढ़ता रहा
लफ्ज़ मेरे शेर के उनसे कहीं ना जा मिलें #Nojoto #Kavishala #Ashu
6c9ec54bda4089dc3ac3c4740bc01450

Ashutosh Dwivedi

वो' मिसरा-ए-उला बन जिंदगी में आ गयी पर मैं
कभी मिसरा-ए'-सानी बन सका ना ये ख़ता मेरी

 #Ashu #nojoto #kavishala #sher
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile