#सुना है तुम्हारे चाहने वाले बहुत हैं
ये इश्क़ की मिठाई सब में बाट दी तुमने
सचमुच बहुत पक्की डोर है तुम्हारी बेवफाई की
सुना है रकीब की भी पतंग काट दी तुमने #शायरी
Rohit Sharma
#तू नहीं दिल में मगर तेरा निशान बाकी है
बुझ गई आग मोहब्बत की मगर धुआं बाकी है
#जान दे सकता है क्या साथ निभाने के लिए
हौसला है तो बढ़ा हाथ मिलाने के लिए
ज़ख्म ए दिल इसलिए चेहरे पर सजाए रखा है
कुछ तमाशा तो हो दुनिया को दिखाने के लिए
एक झलक देख ले तुझको तो चले जाएंगे
कौन आया है यहां उम्र बिताने के लिए
#rohit Sharma
Rohit Sharma
जब मान लिया जाता है जीत तब होती है जब ठान
लिया जाता है
एक झलक देख के जिस सख्स की चाहत हो जाए उसे पर्दे मै भी पहचान लिया जाता है