Nojoto: Largest Storytelling Platform
ranjeetkumarsinh9842
  • 70Stories
  • 141Followers
  • 319Love
    0Views

Ranjeet Kumar Sinha

  • Popular
  • Latest
  • Video
6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

तेरी याद भी उस बंद कमरे मे परे धूल के जैसा है बरसाते तो कई आई पर उस बंद कमरे को साफ न करसकी तेरी याद भी कुछ ऐसे ही है 
हमसफर तो कई मिले पर तुझ जैसा एक भी न मिला
जो तेरी याद को मेरे दिल से मिटा सके ऐसा एक भी न मिला तेरी याद 

#Stars&Me

तेरी याद #Stars&Me

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

तू जो हमेशा मुझे बोला करती है छोरदो ये बात

 तूमहे आज समझ नही आएगी जब आएगी तो

 आँख मे आँसू भी नही आ पायेगी क्यों कि ये

 बात बो टूटी पतंग के जैसा है डोर तो हाथों मे

 होती है पर कटने के बाद हमारी नही रहती क्यों

 कि हमारि नजरो के सामने ही उस टूटी पतंग को

 कोई औऱ उरा रहा होता है तुम मुझे क्या छोरने

 की बात कहती है बक्त मुझे खुद एक दिन

 छोरदेगा


रंजीत बक्त खुद एक दिन मुझे छोरदेगा

बक्त खुद एक दिन मुझे छोरदेगा

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

हम तो उस हबा के झोखो से बात किया करते थे जिस झोखो के आने से लोग अपना रास्ता बदल दिया करते थे

इस बारिश की बूंदो मे तेरी लिपटे तो आज भी उठा काटती है

जैसे समुन्दर मे सैलाब उठा करती है तेरी लिपटे

तेरी लिपटे

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

तूने तो मुझे अंधा बना दिया किसी और का प्यार पाने को मैं अंध बिसबाश कर बैठा तुमहे न खोने को 

मैं तुझे खो भी न सका और तू किसी औऱ की हो भी न सकी 

तूझे कायनात पाने की होड़ थी

और तेरी हाथो मे रेत की ढेर भी न थी तेरा प्यार भी अजूबा था

तेरा प्यार भी अजूबा था

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

मेरी किस्मत तो इस रेत के धुल के जैसा भी नही जो तुम्हारे कदमों मे लिपटकर कुछ दूर भी जा सके औऱ तुम्हारे पाश कुछ पल बिता सके इससे अच्छी किस्मत तो इस धूल की है जो तुम्हारे कदमो मे लिपटकर तुम्हारे साथ चल तो सकता है तुम्हारे पाश रह तो सकता है जिसधुल मे सभी को मिलना है बो धुल ही तुमसे जा मिला 




रंजीत तेरी याद तो बस एक याद है

तेरी याद तो बस एक याद है #शायरी

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

मैं तो तुम्हारे पाओ के निशान उस रेत पर खोजा करता था जिसरेत पर कभी धूल के सिबा औऱ कुछ हासिल न हो सका औऱ मैं तुम्हें उस रेत की धुल मे खोजा करता था  


रंजीत मैंने तुम्हें उस धूल मे खोजा जिसे कभी उस रेत से कुछ हासिल न हो सका

मैंने तुम्हें उस धूल मे खोजा जिसे कभी उस रेत से कुछ हासिल न हो सका #शायरी

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

गुजर गया बो जमाना आप की आँखों की कश्ती का डुबा था सारा जमाना इन आँखों की ।मस्ती मे औऱ मै डुबा था आप की यादों की कश्ती में गुजर गया बो जमाना आप की आँखों की मस्ती का और मैं चला अपनी हस्ती मे गुजर गया आप की आखों की मस्ती

गुजर गया आप की आखों की मस्ती

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

अपना पन छलका आप की बातों मे आप हो  बेहतर लाखो मे 



रंजीत सिन्हा अपना पन खून से ही नही बातो से छलकती है इसे ही असली अपना पन कहते है

अपना पन खून से ही नही बातो से छलकती है इसे ही असली अपना पन कहते है

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

खुशी हमें मिले  ये बड़ी बात नही होनी चाहिये बड़ी बात तब होगी जब हमारी बजह से कोई और खुश होता हैं 


रंजीत खुशी तब अच्छी लगती हैं जब कोई और हमारी बजह से खुश होता हो

खुशी तब अच्छी लगती हैं जब कोई और हमारी बजह से खुश होता हो

6e70b46ef0541198f4db1a27aebc0351

Ranjeet Kumar Sinha

क्या समेटेगा ये बक्त का गहरा दरिया हमे  इन किनारो से उबरना जानते है खिंची है जो सीधे हाथो ने लकीरें तेरी हम इन किनारो से उबरना जानते है हमें तो आपने अपने यादो की जंजीर से बांध रखा है जिससे मैं चाहूं भी उबरना तो उबर नही पता हु प्यार हमारा है जंजीर तुम्हारा है प्यार हमारा है जंजीर तुम्हारा है

प्यार हमारा है जंजीर तुम्हारा है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile