मज़हब के नाम को छोड़ इंसानियत का ध्यान कीजिए,
एक ही घर में रह कर आरती और अज़ान कीजिए,
यूं तो पड़ेगी नहीं जरूरत तैनात है सीमा पर सिपाही
और अगर पड़े जरूरत तो अपना सर्वस्व कुर्बान कीजिए..
Mansi Tiwari #कविता
Mansi Tiwari Tiwari
#loveshayari कभी हिमखंड है तो कभी ज्वाला है वो ।।
कभी सीधा है तो कभी मतवाला है वो ।।
अब तक सफ़र में मिले हैं कई लोग मुझे ,
पर सबसे अलग हटके निराला है वो ।।
मनु तिवारी #लव
Mansi Tiwari Tiwari
मेरे खुराफात में आप शामिल होएंगे क्या,
मैं अगर रोऊंगी तो साथ आप भी रोएंगे क्या,
वैसे तो मैं समझदार कुछ कम नहीं हूं पर
आप मेरे पा की तरह प्यार से समझाएंगे क्या
#Heart#लव
Mansi Tiwari Tiwari
हजारों ख्वाहिशें हैं तमाम परेशानियों के बीच,
निकलना हैं हमें अपनी मजबूत आशाओं को सींच,
हां जानती हूं मुश्किल है थोड़ा रेत का घर बनाना
पर फिर भी डटी रहना चाहती हूं लहरों के बीच... #ज़िन्दगी
Mansi Tiwari Tiwari
कच्ची उमर का पहला प्यार हो तुम,
पूरी महफिल में निराले यार हो तुम,
शब्दों में बयां हो सको सरल इतना नहीं
मेरी लिखी हर कविता का सार हो तुम...
मनु
#Meri_Kitaab#शायरी
Mansi Tiwari Tiwari
कच्ची उमर का पहला प्यार हो तुम,
पूरी महफिल में निराले यार हो तुम,
शब्दों में बयां हो सको सरल इतना नहीं
मेरी लिखी हर कविता का सार हो तुम...
मनु
#Starss#शायरी
Mansi Tiwari Tiwari
एक सफ़र सा था उसका प्यार,
कुछ समय बाद खत्म हो गया....
#Starss#ज़िन्दगी
Mansi Tiwari Tiwari
कह न सके हम उससे अपने दिल का हाल,
शायरी बना उकेर दिया अपने दिल का हाल,
लोगो की वाह मिली और मिली तालियां ख़ूब
अफसोस के उसको न मिला मेरे दिल का हाल...
मनु
#FindingOneself