Nojoto: Largest Storytelling Platform
timsithakur9254
  • 886Stories
  • 152Followers
  • 8.3KLove
    5.9KViews

Timsi thakur

An Artist nd writer

https://youtu.be/OvhnoHqqQ0A

  • Popular
  • Latest
  • Video
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

Unsplash हसीन है सच में ये झूठ भी बहुत.. 
हकीकत, हर सपना चखना चूर कर देती है।



              (ओस की कलम)

©Timsi thakur #traveling
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White आज सुबह जब फोन देखा तो पाया मेरे एक पागल से दोस्त ने कई सारे मेसेजस् किये हुए हैं...क्या हुआ सुबह सुबह इसे, इतने मेसेजस् की बरसात क्या बात हैं... कहता हैं मैंने एक लड़की को प्रोपोज कर दिया बदले में उस लड़की के जो रिप्लाई थे दोस्त ने स्क्रीन शॉट भेजे हुए थे..... उन स्क्रीन शॉट्स में ये बड़ी बड़ी गंदी गालियाँ लिखी हुई थी... सच में ये देख कर बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई.... एक लड़की भी इतनी शुद्ध हिंदी में ऐसी ऐसी गालियाँ दे सकती हैं..... सच में साबित करती हैं की लड़कियां लड़कों से किसी मामले में कम नहीं हैं यहाँ तक की आज की लड़कियां गालियाँ देने में भी पी ए च डी  की हुई हैं .... मेरा कहने का ये आशय बिल्कुल नहीं हैं की ऐसे ही किसी भी लड़के के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाए या उसे कुछ ना कहा जाए.... पर ना कहने ये कौन सा तरीका हुआ.... सीधे गालियों पर उतर आना कौन सी सभ्यता की पहचान हैं??????? 
अब मेरा ये दोस्त सच में कितना बेवकूफ हैं खैर मैं ये बात जानती हूँ.... तो सबसे पहले तो मैंने खुद उसकी क्लास लगाई... की ऐसे कैसे किसी भी अंजान लड़की को सीधा प्रोपोज कर दिया बिना उसे जाने पहचाने..... गलती तो पहले उसकी थी ना..... मैं सोच में पड़ गयी...... आखिर ये लड़के बस किसी भी लड़की की खूबसूरती पर एक नजर में मर मिट ते हैं बिना ये जाने उस लड़की में तहजीब नाम की कोई चीज हैं भी या नहीं वो प्यार के लायक हैं भी या नहीं.... बस कोई भी राह चलती इन लड़कों को अच्छी लग जाती हैं.... सीधे जाकर कम अक्ल के जैसे.... यूँ ही प्रोपोज कर देते हैं ........... आखिर कब समझेंगे लड़के की सूरत से खुबसूरत हजार मिल जायेगी पर साथ वो ही निभा सकती हैं जो सीरत की खूबसूरती रखती...... खैर लड़कों का तो गुणगांन् ही क्या किया जाए...... ये लोग समझते कहाँ हैं...... मेरी सलाह उसे कितनी समझ आई होगी ये तो भगवान जाने..... 
अब बात आती हैं लड़कियों की ये जाहिर सी बात हैं हर लड़की को ऐसे प्रोपोसल् तो आते ही रहते हैं..... क्युकी लड़कियों को प्रोपोज करना हर लड़की पर ताक  लगाए रखना तो लड़के अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं........ और शायद इसी के चलते आज कल लड़कियां किसी लड़के से सीधे मुह बात करना पसंद नहीं करती...... क्युकी जुर्म ने प्रचंड रूप भी तो सिर्फ लड़कियों हम स्त्री जाति को ही सबसे ज्यादा दिखाया हैं तो उनकी इस कटुता का स्वभाव में होना तो लाजमी हैं....... 
पर कहना चाहूँगी की बहुत जरूरी हैं हम लड़कियों को सही गलत की पहचान होना ,समझदार होना की यूँ ही कोई भी आकर अपनी गंदी गलत नजरे ना डाले...... पर अंतर होता हैं समझदार होने और बद्तमीज होने में जैसे हम लड़कियों को बर्दाश नहीं की कोई हमारे साथ अभद्र व्यवहार करें हमें अपशब्द कहे उसी तरह हम लड़कियों को भी कोई अधिकार नहीं . ......

©Timsi thakur #sad_quotes
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White यूँ तो चिराग लेकर भी ढूंढो तो नहीं मिलता वो बस एक शक्स 
जिसके साथ ये जिंदगी बितायी जा सके 
तो कभी कोई राह चलते टकरा जाया करते हैं वो दो लोग जो लिख जाया करते हैं मोहब्बत की दास्ताँ... तो ये Story हैं बस वाली Love Story..... यहाँ दो लोग मिलते हैं.. दिल दोनों के जुडते हैं और दोस्त फिर दोस्ती से हम सफर तक का सफर तय करते हैं ना जगह ना माहौल क्या फ़र्क पड़ता हैं जब बनाई हो जोड़ी ईश्वर ने दोनों एक दूजे से मिल ही जाते हैं..... मैंने एक लड़की को प्यार के रंग में रंग कर यूँ बेहद हसीन होते देखा हैं.... सच में प्यार का निखार उसकी आँखों उसके दमकते चहरे में नजर आने लगता हैं.... मोहब्बत मुकमल हो सके कोशिश दोनों की हो.... दो जहाँ भी फिर उन दोनों के बीच ना आ सके .... ना समाज ना परिवार के डर से दोनों ने साथ कभी एक दूजे का छोड़ा.... ना बदलने दी उन दोनों ने अपने प्रेम के वो गहराई.... हजारों में बस एक दुजे का साथ उनको भाया......और बन्ध कर विवाह बंधन में उन दोनों ने 
आखिर दिखा ही दिया ,लाख  बंदिशे सच्चे प्यार को जुदा कर नहीं सकती... और उन दोनों ने साबित कर दिखाया चाह गर सच्ची हो  पूरी कायनात तुम दोनों को मिलायेगी..... किस्मत लोग ये समाज क्या ही औकात इनकी जो तुम दोनों अंत तक एक दुजे के बन कर जीना चाहो l

©Timsi thakur #Couple
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

#kuchlafz
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White उसकी Profile पर जाकर उसकी photos कुछ ध्यान से देखी.... दिखने  में बन्दा कुछ अच्छा खासा हैं.... पर थोड़ा... मैंने मजाक में आखिर पूछ ही लिया... आपका weight क्या हैं..... बोलता हैं 85kg अब ये  जान कर मेरी जो हंसी छूटी बाप रे बाप..... अरे..... मैने बोला मैं 40kg की भी नहीं हूँ.... मुझे 85kg का बन्दा केसे चलेगा..... एक तो वैसे भी मैं बच्ची सी नजर आती हूँ... उसके सामने तो सच में उसी की बच्ची नजर आऊँगी... हमारी जोड़ी देख कर तो लोग हमारी खिल्ली उड़ाएंगे.... खैर लोगों की छोड़ों मैने खुद को समझाया अगर सच में ये लड़का अच्छा हुआ तो क्या फर्क पड़ता हैं... वजन से... थोड़ा वजन उसे कम करने बोलूँगी थोड़ा... मैं भी अपना वजन बढ़ाने की कोशिश तो कर ही सकती हूँ.... 😂😂😅😅

©Timsi thakur #sad_shayari
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White ये उम्र भी ना आज कल किस कद्र परेशानी का सबब बन चुकी हैं... सच में तंग आने लगी हूँ...... ये शादी शादी शादी का बजा सुन सुन कर घर वालो रिश्तेदारों और अब तो मेरे दोस्तों को भी बस मेरी शादी की ही दावत खानी हैं.... अरे दुनिया में लोग कम पड़ गए हैं क्या जो मेरा जीना दुश्वार कर रखा है 
क्या करूँ अब जा कर चुल्लू भर पानी में डूब मरुँ क्या ... क्या तब मेरी जान बख़्श दोगे..... 25 की उम्र पार कर चुकी लड़की लोग को और अपने ही घर वालों को बोझ नजर आने लगती हैं

©Timsi thakur #sad_shayari
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

हमारा भारत देश तो अपनी संस्कार अपनी संस्कृति नारी के सम्मान के लिए पूजा जाने वाला देश हैं..... तो परीक्षा केंद्रों का ये दुरव्यहवार क्या  सहन करने योग्य हैं
बात सही लगे तो आगे  शेयर जरूर कीजियेगा...... 🙏🙏🙏🙏
ये मेरे विचार हैं... आप भी बताइयेगा आपकी क्या राय हैं....

©Timsi thakur
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

: इतनी ही कड़ी चेकिंग होती तो हर एग्जाम् के बाद ये पेपर् लीक होने की घटनाओं को अंजाम केसे दिया जा रहा है.... या ये चेकिंग परीक्षार्थिंयों को खासकर महिला परीक्षार्थियों का मनोबल तोड़ने और उन्हें अपमानित करने के गंदे उद्देश्य से ही रखी गयी हैं..
माना की आज आधुनिकता की दौड़ में  हमारी भारतीय संस्कार धुंधले हो चलें हैं.... दुप्पटे और मंगल सूत्र इनकी पवित्रता.. महत्ता हर किसी से इनके सम्मान की आशा रखना तो व्यर्थ हैं..... मैं खुद भी कोई हर रोज दुपट्टे सलवार सूट का चुनाव नहीं करती... हाँ इतना जरूर जानती हूँ जिस दिन जीन्स T-shirt की जगह ये भारतीय वस्त्रों का चुनाव कर गर्व से उसे  पहनती हूँ या जब भी सात जन्मों का के वचन के साथ जीवनसाथी की निशानी उनके नाम का मंगलसूत्र पेहनूँ.... तो किसी की हिम्मत ना हो की वो मुझे मेरे अधिकार मेरी सभ्यता मेरे सम्मान से समझौता करने को बोला जाए......

©Timsi thakur #Women
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White अभी तक कुछ एग्जाम्स तो दिये ही हैं पर ये अपमान जनक रवैया सच में असहनीय था जो इस बार की परीक्षाओं में देखने को मिला.... 
"एक दोस्त बोलता हैं यार ये लोग रुमाल तक ले जाने नहीं देते...मुझे तो पसीने बहुत आते है.... मैं हंसकर कहने लगी अरे लड़कियाँ इतने बड़े दुपट्टे पहन कर आती हैं... तू भी बोल देना हम लड़कों को क्या एक छोटा सा रुमाल ले जाने नहीं दिया जायेगा... ये तो नाइंसाफी हुई..... "
उस वक्त मेरे द्वारा किया गया छोटा सा मजाक मुझे नहीं पता था अगले एग्जाम् में ये कसर भी पुरी कर दी जायेगी... ... 
Ctet के एग्जाम् में सोने के बालियो... आरतों के मंगलसूत्र उनकी हाथों के चूड़ी कंगन.... सब उतर वा लिए गए..... और इस पर भी उनकी वो घटिया चेकिंग पूरी नहीं हुई..... लड़कियों औरतों के दुपट्टे तक उतरवा  लिए गए.... भारतीय स्त्री अपनी मर्जी से आधुनिक वस्त्रों का चुनाव करें जो पहने ये उसका अपना निर्णय हैं... किंतु परीक्षाओं में उनकी मर्जी के खिलाफ उनके दुपट्टे उतारने को बोला जाना.... सच में उस वक़्त नजरे शर्म से जमीं में धसिं जा रहीं थी..... बहुत सी महिलाओं पर जब मेरी नजर पड़ी....बेहद अपमान जनक प्रतीत हुआ.... बिन दुपट्टे स्वयम को लज्जा का अनुभव करती सी.... झुकी नजरों से... वक्षस्थल को हाथों से ढकती सी..... 
मानो एग्जाम् हाल में नहीं बल्कि अपमानित कर उन्हें ... यूँ निर्लज्ज बैठने की सजा दी गयी हो....

©Timsi thakur #sad_shayari
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

अभी ugc नेट के एग्जाम में हुई कड़ी चेकिंग.... सुरक्षा की दृष्टि से जितनी आवश्यक हैं.... क्या आपने गौर किया वहाँ कुछ बात जो बेहद अपमान जनक सी प्रतीत हुई... चेकिंग के नाम पर लड़कियों के कानों की सोने  की बालियों और यहाँ तक की शादी शुदा महिलाओं की पवित्र निशानी उनका मंगलसूत्र तक परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतार कर आने को बोला गया... कुछ के द्वारा विरोध करने पर उन्हें पेपर् ना देने और तुरंत लाइन से निकल जाने को बोला गया....

©Timsi thakur
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile