Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekkumarmau1915
  • 161Stories
  • 221Followers
  • 1.9KLove
    37.0KViews

Mauryavanshi Veer

क्यों पड़े हो चक्कर में 🙄🙄 कोई नहीं है टक्कर में।😎😎 Insta I'd- Itx_your_veer https://instagram.com/itx_your_veer?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Video
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

लौट आओ ना ये लौटने की आदत भी अच्छी होती है,
हो जाती है कुछ गलतियां नादानी में ,
और गुस्से में बोली हर बात थोड़े ना सच्ची होती है,
और तुम क्यों नहीं समझती यार पहली मोहब्बत पहली मोहब्बत होती है ।।

©Mauryavanshi Veer #hibiscussabdariffa
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

मैं उसे देखना चाहता हूं जो मेरा चांद है,
मुझे पता नहीं कल क्या होगा पर वो मेरी आज है,
जब बिछड़ेंगे तो देखेंगे क्या करना है अभी तो संग उसके जीने की आस है,
और मैं जानता हूं हर आशिक जीता है अपनी इक तरफा मोहब्बत के साथ,
पर अभी फिक्र करूं क्यों अभी तो वो मेरे साथ है,
और रमजान का ये पाक महीना खत्म होने को है ,
मैं भी रोजा खोलना चाहता हूं उसे देखकर जो मेरी चांद है।।

©Mauryavanshi Veer #EidChand
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

Propose day message quotes in Hindi POV - how will you propose her

कल फिर से देखा है उसको वो मुझे अच्छी लगती है
तारीफ करने को शब्द नही बस इतना कह सकता हूं
कि दिखने में वो मेरी मां सी लगती है
और मां की बात आई तो उनका एक काम कर दोगी क्या
उन्हे एक बेटी की आस है मुझसे ब्याह करोगी क्या।।

©Mauryavanshi Veer
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

POV - When the love of your life is the love of someone else's life too

वो हर बार करता है वादा साथ रहने का पर वो बदल जाता है,
ऐसा नहीं कि वो सच्चा नहीं ,बस मुझसे ये खेल वो बार बार खेलता है,
उसका किसी और के साथ दिखना भी मुझे मौत के और करीब ले जाता है,
मैंने सुनी है कहानियां कई महबूब की , अंत में मोहब्बत रकीब ही ले जाता है।।

©Mauryavanshi Veer
  #scared
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

Propose day message quotes in Hindi वो पसंद है मुझको और मैं चाहता भी हूं 
तो मोहब्बत का ऐलान कर दूं क्या,
अब तक जो बातें मैने खुद से नहीं की 
वो भी उससे कह दूं क्या,
और बहोत दिन हो गए हैं उसे यूं छुप छुप कर देखते हुए
ये महीना भी है फरवरी का मैं भी प्यार का इजहार कर दूं क्या।।

©Mauryavanshi Veer
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

कि अब तक होती रही थी कुछ बातें बिछड़ने के बाद भी,
देख लिया करते थे उसको ख्वाबों में सोने के बाद भी,
पर अब उनसे दूर चले जाने का आदेश कुछ यूं  मिला है कि
सब अच्छा है तुममें पर बस तुम नहीं चाहिए,
मोहब्बत तुमसा ही करे कोई पर बस तुम नहीं चाहिए।।

©Mauryavanshi Veer #mobileaddict
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

"आज मिला उससे और खुशी का ठिकाना नही
मोहब्बत में रकीब मेरा इश्क का सहारा वही।।"


मैं तुझसे दूर हूं तो मिलने को वहां जाता हूं
रहता है रकीब मेरा जहां मैं वहां जाता हूं
तेरी रखी मेरे पास सारी यादें अब धुंधली हो चुकी है,
तो मैं तेरा चेहरा देखने रकीब के आंख में उतर जाता हूं,
वैसे तो अक्सर मैं दोस्त नही बनता
पर तू कैसी है अब ये सुनने के लिए उसे मित्र बुलाता हूं,
तेरी महक तो भूल सा गया हूं मैं 
याद रखने को तू जो लगाती है उससे वो इत्र मगाता हूं,
हां और भी बातें है जो तुझे बतानी है पर मेरी यादाश्त कमजोर हो गई है मैं उन्हे भूलता जाता हूं।।

©Mauryavanshi Veer #VeEr
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

तुझे खोने से डरता आज भी है वो लड़का जो तुझे पाने की हैसियत भी नहीं रखता,

एक तू ही है जिसे देखने के लिए सर झुकता है वरना वो सजदा हर बार नहीं करता,

हर वक्त ढूंढता है बहाने तुझसे बात करने को और एक तू है जो एक लफ्ज़ नही कहता,

कुछ दूर है तो तुझसे मिलने की आस लगी रहती है, गर तू भी चाहता है तो फिर क्यों नही कहता,

और इतनी सराफत का मैं करू भी तो क्या, गर तुझे छुआ नहीं तो क्या मैं मोहब्बत नहीं करता।।

©Mauryavanshi Veer #standAlone
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

तू लौट के आ तेरा इंतजार कर रहा हूं मैं,
तू आजमा अभी जमाने को तेरा हकदार बन रहा हूं मैं,
एक उम्र गवाना चाहता हूं तुझे पाने में ,पर जब्त तो ये है
कि छोटे घर का छोटा लडका बर्बाद कर रहा हूं मैं,
ऐसा नहीं की तुझे पाने की जिद छोटी है मेरी
बस अहद-ए -वफा पर ऐतबार कर रहा हूं मैं।।

©Mauryavanshi Veer #wait
746d1204041e884378c2e72992317f83

Mauryavanshi Veer

तू कितनी भी दूर चली जा मुझसे मैं तुझे अपनी दुल्हन बना ही लूंगा,
मैं शायर हूं अपने हक में अपनी कलम चला ही लूंगा,
मोहब्बत बड़ी खूबसूरत है तू मिले या न मिले ख्वाब में तेरी तस्वीर मैं बना ही लूंगा,
वो चंद लम्हे जिसमे तू छोड़ गई थी मुझे 
अपने अंतिम क्षण में उसे मैं चिता की आग बना ही लूंगा,
मैं शायर हूं अपने हक में अपनी कलम चला ही लूंगा,
तू कितनी भी दूर चली जा मुझसे मैं तुझे अपनी दुल्हन बना ही लूंगा।।

©Mauryavanshi Veer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile