Nojoto: Largest Storytelling Platform
alkamishra4473
  • 591Stories
  • 504Followers
  • 7.2KLove
    81.6KViews

alka mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White थाम कर तेरे हाथों को सुकून मिलता है
तेरे साथ अकेले में भी हुजूम मिलता है,
एक टक निहारा करता हूँ तेरे चेहरे को 
तेरी निगाहों की तिश्नगी से जुनून मिलता है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra #love_shayari  शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी

#love_shayari शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White मेरा दिल न मानेगा कोई शर्तें 
न रखेगा कोई कागजी उसूल
गर ऐसा ही है तो जनाब
इश्क़ की कोशिशें हैं फिजूल।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #love_qoutes  शायरी लव लव शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी

#love_qoutes शायरी लव लव शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White कोहरे सी फैली 
ख्वाबों की चादर।
जिस्म अलसाई सी 
कैसे निकले बाहर।
हक़ीक़त आईने सी
आँखों के सामने।
नजरें जमाने की
लगीं हैं आँकने।
पलकें बन्द की
लगा कुछ साधने।
बना दिल मतलबी 
लगा वक्त काटने।
चेतना अँगड़ाई ली
लगा धुंध छांटने।
कदमें जो थी थमी
लगी राहें नापने।
मंजिल खोई थी
दिखने लगी सामने।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #GoodMorning  कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कविता कोश

#GoodMorning कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कविता कोश

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White        मृगनयनी नयनों के ऐसे वाण चलाये कान्हा,
          एक झलक जो देखे तुझको बन जाये दीवाना।
मु0कैसे भूला दूँ तेरा प्यार कान्हा?
    बड़ा याद आये,तेरा वो सताना।
छेड़ कर हमको,तेरा यूँ मुस्कुराना
नजरें चुराये जो ,बनाये तू बहाना।

-1 कान्हा तू है मेरा मैं दीवाना हूँ तेरा,
तुझसे ही जुड़ा हर फसाना है मेरा।
शम्मा तू है मेरा मैं परवाना हूँ तेरा,
तेरे बिना जीवन भी वीराना है मेरा।
पंछी मेरा मन ये हुआ रे मोहना
शोध मेरे छण को बना रे सोहना
जोगी मेरा तन ये हुआ रे श्यामा
श्रीश्याम तेरे रंग मैं रंगा रे रमना
2- ये जान भी अब ऐसे जले
जाऊं जहां भी बस तू ही मिले
चैन नहीं मुझे कहीं तुम बिन
धड़के ये दिल बस तेरे लिए
जग छूटता है तो मुझसे छूटे
मोहन मेरा कभी मुझसे न रूठे।
इतना क्यों मुझको सतायें साँवरा?
याद तेरी मुझको रुलाये साँवरा।
श्रीराधा तेरी तुझको बुलाये साँवरा।
सुदबुद भी अब बिसराये साँवरा।
बंसी तेरी मुझको बना ले सांवरा,
अधरों से अपनी लगा रे सांवरा।
बंदी मेरे तन को छुड़ा रे साँवरा,
एक बारी मुरली बजा रे सांवरा।

©alka mishra
  #Krishna     हिंदी भक्ति गाना भक्ति गाना भक्ति सॉन्ग भक्ति गीत

#Krishna हिंदी भक्ति गाना भक्ति गाना भक्ति सॉन्ग भक्ति गीत

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White खून के रिश्तों में 
चर्चा बड़ा आम है
खून के आँसू न बहें तो
हर साज़िश नाकाम है।
बदले की आग में 
कैसे भूल जातें हैं वो
शूली पर लटकता हर शक्श
किसी न किसी का तो चाँद है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #Sad_shayri  'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी गम भरी शायरी शेरो शायरी शायरी दर्द

#Sad_shayri 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी गम भरी शायरी शेरो शायरी शायरी दर्द

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

चौराहे पर खड़ा सूखता पेड़
मूक है हमारी तरह ही
पर उसकी शाखाएं अब भी
झांक रही है प्रगती झरोखे में
देखने को आधुनिकता के
होड़ में अंधे होते इंसानों को
देखती हैं बेजान शाखों को
ले जाते लोगों को
अट्टाहास कर सोचतीं हैं
अपनी चिता का सामान
खुद ही ढ़ो लो 
वरना पर्वत के मलबों में
गुम हो जाओगे।

©alka mishra
  #Trees  कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता  कविता

#Trees कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White सिक्कों को गिनने में कट गई तमाम उम्र
जिंदगी को जीने की अब सांसें नहीं बची।
फ़टी हुई जेब में अपनी टांकें लगाते रहे
दर्द ने न जाने कब दिल में छेद कर दिया।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #sad_shayari
78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White हशीन जिंदगी की लत
सुकून से जीने न देगी
धड़कनों की आवाजें भी
तुम्हें ख़ौफ़ज़दा कर देगी
जितनी जरूरत हो 
उतनी ही हवा लेना 
सांसों की लालच ही
तुम्हारा दम घोंट देगी।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #Emotional_Shayari
78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White मुझे ये रातें अब
लम्बी लगतीं हैं
धुंधली परछाईयाँ अब
गहरी लगतीं हैं
तारों सी टिमटिमाती
जिस्म में बची सांसें 
रात की कालिमा अब
सुनहरी लगतीं हैं।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #good_night_images
78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White नाकामयाबियों से ऊब गया
उभरने के लिए मैं डूब गया।
डूब कर जाना खुद की गहराई
अंतर्मन ने ही आवाज लगाई
डूबने में क्यों देर तुमने लगाई?
गांठ बाँध रखना ये सच्चाई
समय कितनी भी ले अंगड़ाई
मौत ही है जिंदगी की परछाईं।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #alone_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile