अपनी कहानी का,
खुद ही गवाह हूं मैं,
बस मुझे पता है,
मैं किस दौर से गुजर रहा हूं...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa heart touching life quotes in hindi #Life
azad satyam
खलने लगी है मौजूदगी तेरी,
ऐ पंछी दिवाने से,
बैठा करता है तू जहां,
वो शाखें काटी जाने लगी...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa heart touching life quotes in hindi in life quotes #Life
azad satyam
सर्द फिज़ाओं में घुली तेरी खुशबू,
सांसों को महका रही है,
अपने आगोश में समेट लेने को,
दिवाने पंछी को बहका रही है...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa love status #Love
azad satyam
उकेर लेता है हर कोई
तस्वीर कोरे कागज पर,
दिल पर जो अमिट तस्वीर बना दे,
ऐसा हर शख़्स आजाद
तुझ सा नहीं होता...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
समझ सके जो
दिल के जज़्बात,
हर कोई शख़्स आज़ाद
यहां तुझ सा नहीं होता...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa love story #Love
azad satyam
लिखना चाहता हूं तुम्हे,
दिल के कोरे कागज पर
लेकिन बयां कर सके जो तारीफ तेरी,
वो अनकहे अल्फ़ाज़ कहां से लाऊं
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa love story #Love
azad satyam
हाथों में तेरा हाथ चाहिए
आखरी सांस तक साथ चाहिए
दीवाने पंछी के उड़ने को पूरा आसमान है
पर आसरे की डाली वाला साथ चाहिए
जहां सुकून से प्रेम को पा जाऊं
और जब मरूं तो तुझमें ही समा जाऊं
बस यही कयामत की रात चाहिए
#Love#samay#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
आंखो के आगे छाई धुंध से बाहर आ जाओ
हां तुम मेरे करीब आ जाओ
दीदार को तरसती रहती है ये निगाहें
बहुत कर दिया आजाद, अब तो कैद में कर जाओ
दीवाना बन कर बहुत उड़ लिया ये पंछी
अब पिंजरे में कैद कर फिर से प्यार जगा जाओ
हां तुम मेरे करीब आ जाओ
सच में करीब आ जाओ #Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
मेरी उदासी का आलम ना पूछ जालिम जमाने,
एक तो नींद से उठा, दूसरा चप्पल गिर गई
और मामा ने फोटो खींच लिया..!
Happy Birthday Agastya 🎂🎂🎂
#ek_panchi_diwana_sa comedy shayari #Comedy
azad satyam
जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर,
फिर कभी लौट कर न आने को,
कमबख्त जाने कौन सी खता हुई,
जो इश्क की राह भूल गया
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love