#lovelife में बेरोजगार होके
तेरी महफिल में आया हूं
कुछ नाश्ता वास्ता करवा देना
में मोहब्बत का पैगाम लाया हूँ #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Book बड़ी मुश्किल से ये मुकाम मैने पाया है
मेहनत की और ये परिणाम आया है
में कोशिश करूंगा मरते दम मेरे दोस्त
यही हुनर मेने अपनी किताब में लिखवाया है #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Sad_Status बड़ी मुद्दत के बाद आज
चांद को देख रहा हूं एक बात
कभी कभी सुनी सुनाई
बात पर भरोसा मत करो
जब तक उस को अपनी
आंखो से न देख लो विश्वास न करो
मगर आजकल के लोग अफवाह को
ही जिंदगी की सच्चाई मान लेते है! #मोटिवेशनल
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Ram_Navmi असत्य पर सत्य की
विजय की तैयारी है
रावण पर राम भारी है
करके वध रावण का
माता सीता को लायेंगे
लंका पर राम ध्वजा
विजय दशमी पर लहराएंगे
#विचार
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Ratan_Tata कभी कभी
गिरने वाले भी
अक्सर दौड़ में
सफल हो जाते है
वक्त के हाथो मजबूर
लोग भी अक्सर
जीवन में मजबूत
बन जाते है #मोटिवेशनल
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Papa _shayari यूं ही मां बाप बच्चो को
पाल लिया करते हैं
जब बच्चे जवान होते है
अपने को संभाल लिया करते है
कहते है बच्चे क्या किया तुमने
जीवन भर हमारे लिए
उठाया था खर्च जिनका पढ़ाई लिखाई
नोकरी का दिन रात जागकर यारो #मोटिवेशनल
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#hindi_diwas#तेरे सपनो की मेरे सपनो की
सबकी पहचान है हिंदी
वर्तमान से लेकर देश के
भविष्य की जान है हिंदी
चलो मिलके हिंदी का गुणगान करे
भारत में हो नाम देश का ऐसा काम करे
मिलके हम सबको ये प्रण करना होगा #मोटिवेशनल
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#जब अपने ही अपनो के दुश्मन बन जाते है
ये किस्से भी सरे आम हो जाते है भूल जाते है
की तुम भी किसी बहन के भाई हो लेकिन
आंखों पर काला कपड़ा डाल के
ऐसी बेशर्म हरकत कर जाते है #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
बिटिया को अब न्याय चाहिए प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Chhuan#क्या सांसे बचाने वालों की
सांसों का कोई हिसाब नहीं
सड़को पे आज है डॉक्टर पर
उसको क्यों इंसाफ नहीं
क्या हमारी सांसों को
सकून की दरकार नहीं
क्या वो बेटी सिर्फ डॉक्टर है
एक इंसान नहीं #शायरी