Nojoto: Largest Storytelling Platform
seemamahapatra1231
  • 75Stories
  • 106Followers
  • 963Love
    1.6LacViews

Seema Mahapatra

भावहीन भावपूर्ण लेखिका Introvert अपनी विचारधारा सबके साथ साझा करना ही मकसद है हमारा ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

ये कौन लोग हैं जो प्यार मुहब्बत में बड़े बड़े वादे करते हैं 
फिर दिल तोड़ देते हैं दिल और gham e इरादे रखते हैं 
#seema_ke_alfaaz

©Seema Mahapatra
  #Shayar♡Dil☆
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

ताज़ा ताज़ा
बद्दुआ आया है बाजार में

ठुकरा के मेरा प्यार 
दीपिका पादुकोण जैसी
wifey पाएगा

©Seema Mahapatra
  #ताज़ा_बद्दुआ
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

तुम्हारे प्रेम में पड़ना
जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है 

परंतु तुम्हारा मुझसे अनभिज्ञ रहना 
मेरी सबसे बड़ी त्रासदी है 
#सीमा_के_अल्फाज़

©Seema Mahapatra
  #BahuBali #तुम_और_मैं
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

कविताओं में लिखूं तुझे या कोई ग़ज़ल मैं बना दूं 
तू कहे अगर चांद सितारे मैं तेरे कदमों में बिछा दूं
सजाकर मैं मांग में तुझे अपने माथे का सिंदूर बना दूं
या कहे तो बसा कर दिल में गले का हार बना लूं 
#सीमा_के_अल्फाज़

©Seema Mahapatra
  #World_Poetry_Day 
#तुझे_दिल_की_धड़कन_बना_लूं #शायरी❤️से
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

वो~~~तुम जानती हो न मैं तुम्हें नहीं चाहता 
मैं ~~~~ जानती हूं 
वो ~~~~फिर तुम क्यों मुझे चाहती हो 
मैं ~~~ पता नहीं । अच्छा , तुम मुझे क्यों नहीं चाहते हो 
वो~~~ क्योंकि मैं किसी और को चाहता हूं 
मैं और वो भी तुम्हें चाहती है 
वो~~~ पता नहीं , बस उसे चाहता हूँ इतना पता है 
मैं ~~~ यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर भी है
#सीमा_के_अल्फ़ाज़

©Seema Mahapatra
  #काल्पनिक_संवाद #मैं_और_वो
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

चाहा जिसे चाहा हमने उसे
चाहकर भी चाह न सके 
पाया जिसको हमने पाया 
उसे पा कर भी पा न सके 
देखते हैं बस देखने भर को 
जिसको बाहों में भर न सके

©Seema Mahapatra
  #चाहत
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

अगर मौका मिले साथ चलने का 
साथ चल लेना सोचना मत 
अगर मौका मिले साथ देने का 
साथ दे देना सोचना मत 
अगर मन करे मुझे छोड़ने का 
फिर क्या सोचना बस सोचना मत 
मगर मौका मिले साथ निभाने का 
फिर क्या सोचना,निभा लो सोचना मत
#सीमा_के_अल्फ़ाज़

©Seema Mahapatra
  #सोचना_मत
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

कितना कुछ कहना था 
मगर कुछ न कह पाए 
ये वैलेंटाइन भी गया 
और हम कुछ न कह पाए

©Seema Mahapatra
  #खमोशी
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

कहने को मिलता है 
ये एक दिन प्यार का
बीत जाता है 
जाने कितना वसन्त 
इंतज़ार का 
कहने को आता है 
ये एक दिन इज़हार का 
बीत जाता है हर एक पल 
तेरी एक हां के इंतज़ार का
#सीमा_के_अल्फ़ाज़

©Seema Mahapatra
  #ValentinesDay
7c6195331c22c68aee2e17ce3ba7fbbb

Seema Mahapatra

एक खिलौना नहीं महज़ 
ये एक जज़्बात सा है 
एक टेडी जो है वो 
बिल्कुल तेरी याद सा है 
तुम्हारा दिया वो टेडी अबतक 
सम्भाल कर रखा है 
एक खिलौना नहीं महज़ 
ये एक जज़्बात सा है 
#सीमा_के_अल्फ़ाज़

©Seema Mahapatra
  #Happy_teddy_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile