Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashmehta6479
  • 17Stories
  • 383Followers
  • 569Love
    6.5KViews

Yash Mehta

writer arranging the words into emotions दिल से दिल तक 💌

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

इश्क को पानी में डुबाये रखा
जिंदगी को मज़ा चख़ाये रखा
दरवाजे नहीं खटखटाये किसी के 
मयार को हमने बचाए रखा

©Yash Mehta
  #travelogue
7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

आज आराम है कल हराम होगा 
खुश है तो मुस्करा ले कल परेशान होगा 
आयेंगे छुरा लेकर पीठ पीछे वो तेरे 
उनसे कहना की क्या बुजदिली है 
कत्ल होगा तो सरेआम होगा

©Yash Mehta
  #dhoop sab intezaam hoga🥰

#dhoop sab intezaam hoga🥰

7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

बारीक-बारीक टुकड़े कर 
दिल के मेरे मुस्कराते हो ..
घावों पे मेरे मलहम की जगह 
नमक का लेप लगाते हो..
मानना पड़ेगा जादूगर हो 
अपनी मर्जी से आते-जाते हो 
बीमारी लगा कर इश्क की मुझको 
रोज कड़वी दवा पिलाते हो ...
मेरे सब्र का बांध तुम तोड़ चुके हो 
अब क्यों सरदर्द बढ़ाते हो...
पत्थर का हो चला है दिल 
अब तुम धड़कन सुनना चाहते हो..?
यश था पागल जो सजदे किये 
तुम तो रुपयों में बिक जाते हो ..||

©Yash Mehta
  #tootadil
7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

मैं आया और वो जाने की बात करने लगा 
मैंने पूछा तू  कबसे खुराफात करने लगा 
कहता कि अब से तो ऐसा ही होगा 
दिन दहाड़े ये कैसा पाप करने लगा 
ठहरता अगर वो पूछता मैं उससे 
बंद कमरों के जुल्म सरेआम करने लगा 
महफ़िल में जो तूने उछाले हैं किस्से 
क्या होगा अगर मैं भी हिसाब करने लगा 
मैंने पहले ही कहा था इश्क सौदेबाजी नहीं 
तू क्या इतना गिर गया जात-पात करने लगा 
मैं मिला था जगमग उजाला सा तुझको 
तूने अंधेरों में रौंदा क्यों रात करने लगा

©Yash Mehta
  #brokenbond 🥰😍😍

#brokenbond 🥰😍😍

7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

मिल बूंद बूंद, सागर बनता है 
चलो डुबकी मार ही आते हैं..
फिर खोल किताबें, वही पुरानी
 इस "समय" से सच,लिखवाते हैं..
और भूल सभी सपने, और यादें 
कुछ किस्से, नए बनाते हैं..
क्या पाप- पुण्य, और देख- दिखावा 
आओ खुद में ही, रंग जाते हैं..

©Yash Mehta
  #kinaara
7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

आवारा कुत्ते घूर रहे है ,कुछ घूर रहे हैं लंगुर
कुछ शेखी बघारते हैं महफ़िल में ,अजी खट्टे हैं अंगूर 
जो चाँद-तारे लेने गए ,तेरे आशिक मीलों दूर 
उनसे कहना अब से वहीं रहो ,मिल जाएगी लाखों हूर
कोई इंतजार में बैठा है मेरे, लेकर के लाल सिंदूर

©Yash Mehta
  #WoNazar
7c9340b7f73ad47beb8d19e9a2228dba

Yash Mehta

याद उसी को करना यारों तुम भी जिसको याद रहो 
दिल लगाना उसी से जिसके दिल मे कोई पाप ना हो

नजरों से गिर जाये ग़र कोई उसको फिर से उठाना नहीं 
तुम रह लेना तन्हा लेकिन खुद को कभी गिराना नहीं

पापी को तू ऊंचा देखकर खुदको दुख पहुंचाता है 
बाबा के दरबार मे बंधु सब लोगन का खाता है 

नफरत के बाजारों मे तो सब लोगों का घाटा है 
प्यार लुटाने से सब में क्या कोई छोटा हो जाता है 

मैं तो तुम से यही कहूँगा मोह-माया से दूर रहो 
इश्वर का तुम अंश हो प्यारों राधा-राधा नाम कहो

©Yash Mehta
  #kinaara
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile