Nojoto: Largest Storytelling Platform
anilverma9740
  • 205Stories
  • 135Followers
  • 2.6KLove
    22.3KViews

ANIL VERMA

  • Popular
  • Latest
  • Video
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

अगर तुम समझ पाते
मेरी चाहत की इन्तेहा तो
हम तुमसे नहीं तुम हमसे
मोहब्बत करते !!

©ANIL VERMA
  #ChaltiHawaa
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,

कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,

मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,

मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !

©ANIL VERMA
  #tereliye
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,

ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,

कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,

इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

©ANIL VERMA
  #Kaarya
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA


सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

©ANIL VERMA
  #WoSadak
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA


उस बेवफा ने मेरा दिल शीशे की तरह तोड़ दिया,
इसलिए हमने अपनी ज़िन्दगी का रास्ता ही मोड़ लिया,
बस मोहब्बत की बात ही मत करना,
क्योंकि अब हमने मोहब्बत करना ही छोड़ दिया।

©ANIL VERMA
  #ramsita
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

ज़िन्दगी के रंगमंच पे अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे ।।

सोचा था बताएंगे सब दर्द तुमको पर

©ANIL VERMA
  #Friendship
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

बहुत नाज था हमे खुद पर कि सब हमारी कदर करते हैं, दुख में जब खुद को अकेला पाया तब पता चला हमें सब मतलबी थे हमारी कदर करने वाले

©ANIL VERMA
  #chai
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये जिंदगी रूकती नहीं है लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ जाने से भी उस एक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती ।
Best sad shayari in Hindi

©ANIL VERMA #dodil
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

उल्फत में कभि यह हाल होता है,

आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,

मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,

हमसफ़र उसका कोई और होता है..

©ANIL VERMA
  #andhere
7de0a241a9f90c329672843f061b0e86

ANIL VERMA

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,

इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,

जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,

जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !

©ANIL VERMA
  #UskeSaath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile