Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2384887050
  • 304Stories
  • 108Followers
  • 4.1KLove
    6.5LacViews

Silent Shayar

Tuta futa Shayar aur kuch nhi...

https://www.youtube.com/channel/UC-eGIs1hMELG474RORqx32Q

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

चिड़ियों की आज खूबी भी बड़ी बाकमाल है।
बदलती रही हैं शाख जरा भी ना मलाल है।
अण्डे से निकले नन्हें परिंदे भी उड़ चले,
ना फिक्र है वालीदैन की, ना खुदा का ख्याल है।
बिखरा हुआ कोई दाना चुंग लेना मत कहीं।
शायद तुम्हें नहीं पता वो शिकारी की जाल है।
करते रहे दिन रात जिनके परवाज की दुवाएं, 
उड़े ऐसे की पूछ भी ना सके हमारा क्या हाल है।
चिड़ियों की आज खूबी भी बड़ी बाकमाल है।
बदलती रही हैं शाख जरा भी ना मलाल है।
~(R.A.F.)

©Silent Shayar
  #lovebirds #शायरी #Shayari #Birds #Love #silent_Shayar #SAD

lovebirds शायरी Shayari Birds Love silent_Shayar SAD

7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

इस बेरंग सी दुनियाँ में
मुझे मेरा बेरंग होना
पसंद आया ।

©Silent Shayar
  #Preying #berang #duniya #shayari #silentshayar
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

बताएं क्या, छुपाएं क्या, अजब सी कश्मकश है।
एक तरफ दिल्लगी है, एक तरफ तहस-नहस है॥
कभी देखूं तो अपना है कभी सोचूं तो पराया,
ये सब वशवशे हैं दिल की, दिल नासमझ है॥

©Silent Shayar
  #शायरी
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

तेरा अगर एक इशारा हो जाए।

जब से हमने समझा है तुमको,
तेरे ही ख्वाबों को बुनते हैं।
सारे जहाँ को जाते हैं भूल,
जब आवाज तुम्हारी सुनते हैं॥
तुम बिछड़े तो दिल को ख़शारा हो जाए।
तेरा अगर एक इशारा हो जाए।

जोग हो तुम तो मैं बनूं जोगी।
रोग हो तुम तो मैं बनूं रोगी।
तेरे लिए कुछ भी बन जाऊं।
काश मैं तेरे दिल को भावूं।
तू जो चाहे वो किरदार हमारा हो जाए।
तेरा अगर एक इशारा हो जाए।

To be Continued...

©Silent Shayar
  #Path #poem #शायरी #लव #Love #SAD #silentshayar #viral #Nojoto

Path poem शायरी लव Love SAD silentshayar viral

7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

एक आरज़ू है दिल की, एक तिश्.नगी है दिल की,
मगर मैं कह सकूं ना तुझसे ये कैसी दिल्लगी है।

मेरी खामोश जुबां, अजनबी जहाँ, तू अंधेरे में शम्मां,
मगर मैं कह सकूं ना तुझसे ये कैसी बेखुदी है।

©Silent Shayar
  #tech #mobileaddict #Nojoto #Shayari #Love #silentshayar
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

सुन लो जरा करता हूं मैं गुफ्तगू ए जज्बात।
कैसे मांगू मैं तुमसे ही तेरा हाथ।
कह दूं या नहीं, तुमसे लगता है बहुत डर।
मैं चाहता हूं तुमसे रौशन हो मेरा घर।
तुमसे मैं कह सकूं ये, नहीं होती है हिम्मत।
करता रहूंगा तेरी मैं उम्र भर खिदमत।
तू है अगर राजी तो इशारा दे दे।
इस डूबती कश्ती को किनारा दे दे।
मैं करूं अपने वालीदैन से मुहरदैन की बात।
फिर छेड़ सकें वो भी अपने सुख चैन की बात।
जिन्दगी भर रहे खुशबू ऐसा इतर मिले।
उनको मिले बहू और मुझे हमसफर मिले।
ऐ काश की कह पाता तुमसे मैं ये कभी।
तेरे सिवा ये बात जानते हैं लगभग सभी।
क्या ख्वाब ही रह जायेगी ख्वाहिश मेरी?
ये तो तुम पर ही है की क्या है मर्जी तेरी।
~रिजवान अहमद फैजी

©Silent Shayar
  #Affection #Love #Shayari #Shayar  #Trending #viral
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

मैं तुझे टूट के चाहूं तो मेरी फितरत है...
तू भी हो मेरा तलबगार जरूरी तो नहीं...
तुझे दिन रात याद करना तो मेरी आदत है...
करे तू भी मुझे याद जरूरी तो नहीं...
तेरे लिए ही तो जिन्दा है मेरी धड़कन...
एक जैसे ही हों जज्बात जरूरी तो नहीं...
तेरे ही साथ बीते ये जिंदगानी अपनी...
दोनो देखें एक ही ख्वाब जरूरी तो नहीं...
तेरा नाम सुनके ही आ जाता है दिल को करार...
तेरा भी दिल हो बेकरार जरूरी तो नहीं...
मेरी नजरें तरस जाती हैं तेरे एक दीदार को...
तुझे भी हो मेरा इंतेजार जरूरी तो नहीं...
अपने लफ्जों से कहता नहीं मैं दिल की बात...
तुम्हें मैं प्यार दिखाऊं ये जरूरी तो नहीं...
तेरी बातों से कानों में घुलती है मिश्री कैसी...
अब ये बात भी बताऊं जरूरी तो नहीं...
हां मानता हूं कि नहीं हूं काबिल तेरे... 
ये बात दिल भी समझ ले ये जरूरी तो नहीं...
दौड़े आयेंगे तेरे एक आवाज़ पर...
तुम्हें हम भी भूल जाएं ये जरूरी तो नहीं...
मैं तो बस यूं ही लिखता हूं कई गजलें...
हर कोई समझे गजल को ये जरूरी तो नहीं...
~रिजवान अहमद फैजी

©Silent Shayar
  #GoldenHour #शायरी #Shayar #Trending #viral #Shayari

GoldenHour शायरी Shayar Trending viral Shayari

7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

मन रोवे तन हंसता ही जावे
पीर खुद की खुद से ही सुनावे
तोता सिसक रोए, मैना गावे
रिदय पीड़ा कछु कही न जावे

©Silent Shayar
  #Titliyaan #story #Shayar #Shayari #Hindi #Nojoto #silentshayar #SAD
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

कुछ लोग बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह जाते हैं।
बिना खुल के बोले भी बहुत से दिलासे दे जाते हैं।
अपने करीब होने का अहसास भी करा जाते हैं।
बातों बातों में वो भी कह जाते हैं जो उन्हें आगे याद तक नहीं रहता।
और कुछ पागल बिना कुछ सोचे बातों में रह जाते हैं।
खामोशी से बस एक किनारे पर अंधेरी रात में चांद का तकल्लुफ के साथ इंतजार भी करते हैं।
सच में पागल होते हैं।

©Silent Shayar
  #SAD #Feeling #story #Heart 
#voice_of_heart #silentshayar #Love
7ee8aaf5a4722d64b6b97eff5053272f

Silent Shayar

रह रह कर वो शाख़ बदलते रहे।
शाख़ों के वो जज़्बात बदलते रहे॥
उन्हें लगता रहा हैं मंजिल के रास्ते पर,
बेच ज़मीर अपनी औकात बदलते रहे॥

©Silent Shayar
  #Change #Feeling #true #story #शायरी #Shayar #silentshayar #SAD #Love #viral

Change Feeling true story शायरी Shayar silentshayar SAD Love viral

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile