Nojoto: Largest Storytelling Platform
skumar7948265441516
  • 392Stories
  • 467Followers
  • 5.5KLove
    26.1KViews

skumar

Alone Shayar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

हसरत है चलो,
एक गलती फिर से दोहराया जाए ।
मन कर  रहा है देखने का तुम्हे,
तो
चुपके से तुम्हारी
whatshup  डीपी ही देख लिया जाए ।।


💔
😔
😊

©skumar
  चुपके से whatshup dp ही देख लिया जाए

चुपके से whatshup dp ही देख लिया जाए #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

तजुर्बा ऐ इश्क़ ये 
केहता है । - 2
कि
अब प्यार करने के बाद,
किसी को
प्यार करने का मशवरा ,
देने की 
ताक़त नहीं ।।
💔

©skumar
  प्यार का मशवरा देने की ताकत नहीं

प्यार का मशवरा देने की ताकत नहीं #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

तकलीफ़
इस बात की नहीं है ,
कि प्यार हो गया था ।
दर्द तो इस बात का है ,
कि
भुलाया नहीं जा रहा है ।।
😭
💔

©skumar
  भुलाया नहीं जा रहा

भुलाया नहीं जा रहा #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

हम तुम्हारे हो गए
पर तुम हमारे हुवे नहीं ।
आग तुम्हारी बुझ गई,
पर इस दिल की आग बुझे नहीं ।
सारी उम्र तड़पते रहेंगे,
तेरे दिल में रहने की सजा पाकर,
चोट कितने खाए है
 बता कर क्या करेंगे ,
बस याद में तेरे ज़ख्मों को
 सिते रहेंगे ।।
बस चुप ही रहेंगे
और किसी से कुछ कहेंगे ही नहीं ।।
💔

©skumar
  किसी से कुछ कहेंगे ही नहीं

किसी से कुछ कहेंगे ही नहीं #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

हम उसके दीवाने
और
वो किसी और कि दीवानी बन गए ।
मंज़िल ना मिलि तो
कहानी बन गए ।
घर वालो के लिए
परेशानी बन गए ।
ना प्यार ना मंज़िल ना कोई रास्ता,
बस अब 
अधूरी कहानी बन गए।।
💔
😊

©skumar
   नया कहानी सुनो

नया कहानी सुनो #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

समय समय की बात है
happy father's day

समय समय की बात है happy father's day #Life

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

सपना टूटा है💔

सपना टूटा है💔 #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

बात करने की उम्मीद
तो
बहुत दूर है।
उससे तो अब
गुड मॉ्निंग और गुड नाईट
की भी
उम्मीद टूट गई है ।।
💔

©skumar
  कोई उम्मीद बाकी नहीं

कोई उम्मीद बाकी नहीं #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

करवटें बदलता रहा
रात भर नींद ना आई । -2

झूट बोलकर सोती रही वो चैन से
हम बेचैन रहते रहे - 2
अब जब सच बोली है
तो ,हम सोचते है ..
वो रातो को सोती कैसे होगी ।।
💔
😭

©skumar
  करवटें बदलता रहा , बेचैन,वो चैन से सोती रही।।💔🔥

करवटें बदलता रहा , बेचैन,वो चैन से सोती रही।।💔🔥 #Love

7fa593fa34d539c54424d177ff246920

skumar

तुमको दुनिया मन ली
तुमको जन्नत मान ली
तुमको घर मान लिया ,
तुम्हारे सिवा कोनो जचा ही नहीं ।
चोट दिल पे लगी है,
तुम किसी और कि जो हुई हो,
पर क्या करे
तुम्हारे सिवा दिल को कोई जचा ही नहीं ।।
💔
😊
🔥

©skumar
  दिल को कोई और जचा ही नहीं,

दिल को कोई और जचा ही नहीं, #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile