Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekchoudhar2224
  • 27Stories
  • 23Followers
  • 330Love
    3.4KViews

Abhishek Choudhary

कवि, शायर, लेखक

  • Popular
  • Latest
  • Video
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

White सारे  बसेरे यूं ही बिखर जाएंगे 
अगर परिंदे गांव छोड़ शहर जाएंगे।

तुमसे हमारा नाता भी तो कुछ यूँ ही हैं 
अगर तुम्हारा हाथ छूटा तो हम मर जाएंगे।

सबका हक़ीम-ए-आफत, वो मालिक बना हैं 
अगर फूँक उठा बदन तो सब शजर जाएंगे।

हाय वो चेहरा, जिसका दीदार ही एक जाम हैं 
अगर वो ना मिला हमको तो हम किधर जाएंगे।

सबका चलते रहना ही अच्छा हैं सभी के लिए 
सब सूखा हो जाएगा अगर बादल ठहर जाएंगे।

बारिश की ठंडी बूंद सा एहसास उसके छूने में हैं 
अगर तड़पना होगा दिल को तो हम उधर जाएंगे।

                                                            -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #nightthoughts
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

दिल गंवा बैठे हैं तुझपे ना जाने अनजाने में 
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।

कई दिन दोपहर गुजारी हैं तेरे गलियारे में
कई रातें बिता दीं तेरी ज़ुल्फ़ों के अंधियारे में
कई सपने सजाए तेरी आँखों के पैमाने में
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।

रोज चुपके से देखूं मैं तुझको उस चौबारे में
और तब दिल खींचा चला आए तेरे एक इशारे में
आग लगी रहती हैं अब इस प्रेम के दीवाने में
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।              

                                                 -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Love
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

परवाना थक चुका हैं, पर जीत पाता नहीं
बिना जीत नाकामी में अब और जिया जाता नहीं।

वक्त बदला जाता हैं तदबीर की आजमाइश से 
वक़्त, बेवक़्त यूँ ही बदल जाता नहीं।

ख्वाब खुद ही देखने पड़ते हैं ज़िन्दगी के लिए
कोई हमको ख्वाब दिखाने आता नहीं।

मुझे दौलत से इश्क़ हैं, मुझे शोहरत कमानी हैं
ज़माल-ओ-शराब से मेरा कोई नाता नहीं।

                                                    -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Dream
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

इश्क़ के हुस्नो सितम पर कर रही बारीकियां
जाँ अगर हो तो इजाजत आ करें नजदीकियां
दर्द-ए-दिल, पाना हैं मुश्किल तुमको अपनी हसरत में
हसरतों के दांव पर आओ करें तारीखियां

यूँ नहीं हैं के तेरे दीदार का मारा हूँ मैं
ना तेरी आँखों की पाबंदी का बंजारा हूँ मैं
बस तेरी परछाई मेरी ज़िन्दगी रोशन करे
इस विरोधाभास के उन्माद का हारा हूँ मैं 

मायूसी जो हाथ मेरे तुमसे गर लग जाएगी
अश्क़ ना सिमटेंगे फिर तेरी ख़ता रह जाएगी
रोक ना पाएंगे खुद को साथ तेरा जो ना हो
यह नवाबी तेरे ग़म-ए-हिज़्र में बह जाएगी

बस चले आओ मेरे ख़ाबी बने संसार में
यूँ ना बन बैठो जैसे बेदिल राजा दरबार में
फासले दरमियाँ हमारे मुझको यूँ झुलसा रहे
जैसे पिगला हो कहीं हीरे सा दिल अंगार में 

                                                -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #lonely
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

कंठ को विष से गीला कर
गले में शेष सजाए भोले
हाथ में त्रिशूल लेकर
डम-डम डमरू बजाए भोले।
तिलक तुम्हारा आंख तीसरी
दैत्य को यम पहुंचाए भोले
तांडव है एकांक तुम्हारा
जो तुम पे ही भए भोले।
नदी पर होकर सवार तुम
करते असुरों का विनाश तुम
सब में तुम, तुम में ही सब हैं
तुम धरती-अंबर-आकाश तुम।
तेज तुम्हारा सब दु:ख हर ले
करते भक्तों में निवास तुम
देवों की पीड़ा तुम हरते
उनकी हो आखिरी आस तुम।
इक्कीस नाम तुम्हें श्रृंगारें
तुमने जग के कष्ट संहारे
महेश्वर, माया के ईश्वर
है शशिशेखर नाथ हमारे।
विष्णुवल्लभ, अंबिकापति
जटा में गंगा बहे तुम्हारे
जय शंभू, जय शर्व, जय भव
जय हर-हर तुम सबके प्यारे।
                                         -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Maha_shivratri
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary






एक अरसा बीत गया करे उसका नजराना

अब याद नहीं आता वो बीता हुआ जमाना

जब से उस जालिम ने छोड़ी हैं मेरी हसरत

मेरी दुनियाँ सिमटी और फिर बन गई महखना।

                                                 -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Lonelyness
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

आँखों में बिखरे ख़याली महल हैं
चंद कतरा ये ही बस खुशियों के पल हैं।

होश मदहोश रखता हैं मेरे दिल को
यही अंजाम हो रहा आजकल हैं।

वो मेरा हमराही जिससे राब्ता अब तक ना हुआ
शायद किसी और के खयालों में पागल हैं।

जिस ज़माल-ए-इश्क़ का ज़माल हमें  नसीब नहीं हैं 
वो मेरा ही होगा, यह जुमला हैं या असल हैं।

मेरा हर लफ़्ज़ सपनों का कारनामा हैं
ना कोई मदद और ना कोई खलल हैं।

एक तो तसव्वुर में उलझा मैं शायर हूँ
दूसरा तसव्वुर में मेरी गज़ल हैं।

                                                 -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #sad
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

चीर हरित द्रौपदी खड़ी है
 कौरवों की भीड़ पड़ी है
 भीष्म तमाशा देख रहे हैं
कलियुग की विकराल घड़ी हैं
राह निहारे वृन्दावन की कृष्ण बचा लो लाज 
भूल गए सब कलियुग हैं यह, दुर्योधन का राज।
जिसको समझ रहे हो कान्हा
कल वो दुश्शासन निकलेगा
आज जो उस घर बीत रहा हैं
कल हर घर-आँगन निकलेगा
रोक सको तो अभी समय हैं, फिर होगा संग्राम
अभिमन्यु पर दांव लगेगा, चक्रव्यूह, कोहराम।
कृष्ण बने फिरते हैं जिनको
नारी का सम्मान नहीं हैं
दुर्योधन की राजगद्दी हैं
छू पाना आसान नहीं हैं
इन छलियों को दूर भगाओ और नारी सम्मान
आखिर देश चला रहे हैं अनपढ़ और नादान।
खड़ग उठाओ तीर चला दो 
 वज्र बना  शमशीर चला दो
भीम बन दुश्शासन मारो
या उनपर जंजीर चला दो
ना आएंगे कान्हा कलियुग, रखने उसकी लाज
हमें ही कान्हा बनना होगा, बचाने उसको आज।
    
                                                -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Revolutionofthoughts
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

अगर पतजड़ हुआ हैं, तो ये इशरत कैसी 
बेदिल इस आलम में चाहत कैसी।

जो कतरा गिरकर भी गिरता नहीं ज़मीन पर
उसमें यूँ गिरकर बिखरने की हरकत कैसी।

फ़िज़ा रंगीन हो जाए, यार साथ दे अगर 
तेरा यूँ अकेले चलना, यार बिन हसरत कैसी।

जायज हैं उसका यूँ दामन छुड़ाकर चले जाना
फिर तेरा रोना, आखिर यह मुहब्बत कैसी।

इश्क़ भी बिकता हैं, अगर दाम अच्छा लग जाए 
फिर भी वो साथ नहीं, फिर यह दौलत कैसी।

अब तो जमाना खुद का भी वफादार नहीं हैं 
फिर उसने धोखा दिया तो यह हैरत कैसी।

पूरी रात जाम लिए मुहब्बत से आजादी में 
अब मेरे यार ये आँखों पे आफत कैसी।

एक तमन्ना भी थी उनसे मिलने की मगर
वो नहीं मिल पाया, तो ये शिकायत कैसी।

वो हमें लूट कर सरकार बना लेता हैं
उसमें बस चालाकी हैं, कहीं भी सराफत कैसी।

अपनों का हाथ छुड़ाकर गैरों संग रात बिताते हैं
फिर उनका शर्माना, आखिर यह ग़ैरत कैसी।

                                                  -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #gair
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

कश्ती बदली, समां बदला और यह जहां बदला
रात बदली, दिन बदला साथ कारवाँ बदला।

वो जो अपने थे वो भी बदल गए
और तुम पूंछते हो कौन, कब और कहाँ बदला।

©Abhishek Choudhary #brockenheart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile