Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9874167916
  • 12Stories
  • 43Followers
  • 61Love
    106Views

नौशाद खान कवि गीतकार

प्रदेश सचिव, समाजवादी

  • Popular
  • Latest
  • Video
83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

#मैं एक किसान हूं

#मैं एक किसान हूं

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

बाबरी मस्जिद फैसले पर शांति बनाए रखने की अपील

बाबरी मस्जिद फैसले पर शांति बनाए रखने की अपील #विचार

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

हर एक वोट जरूरी होता है

हर एक वोट जरूरी होता है

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

"शेर ए मैसूर जैसी शहीदी,
 हर किसी का नसीबा नहीं हैl
 हुए लाखों बहादुर जमीं पे,
 कोई टीपू के जैसा नहीं हैl"


4 मई, टीपू सुल्तान शहीदी दिवस    
          नौशाद खान, खिराज ए अकीदत, टीपू सुल्तान 4 मई

खिराज ए अकीदत, टीपू सुल्तान 4 मई

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

" जब भी कोई नसीहत
    देनी हो गर किसी को,
इक बार आइने में
    खुद को भी देखिए!"

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

मैं एक किसान हूं, संगीतमय...

मैं एक किसान हूं, संगीतमय...

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

मैं एक किसान हूं...


जेब फटी, टूटी चप्पल,
   कबाड़ी की दुकान का
      बिखरा समान हूं,
अन्नदाता हूं, आधा पेट ही खाता हूं,
  बेबस हूं,बीमार हूं,लाचार हूं,
       मैं एक किसान हूं.......


गर्मी के महीने में,
 बेसुध पसीने में,
   भूख खाता हूं,
   प्यास को पीता हूं,
   पेट पलता है सबका
   खून जलता है मेरा,
   दर्द, चुभन, तपिश
    मेरे ही हिस्से क्यूं,
     पत्थर नहीं हूं, आपकी तरह इंसान हूं,
         
मैं एक किसान हूं...... मैं एक किसान हूं..

मैं एक किसान हूं..

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

मंदिर में भगवान् नहीं है,
  मस्जिद में रहमान नहीं है,
  पूजा इबादत व्यर्थ ही समझो 
  गर हम में इंसान नहीं है,

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

"भूल कर सब शिकवे गिले,
अधरों पे मुस्कान लाइए,
अंधेरा आप रूपी छंट जाएगा
एक दिया दिल में जलाइए,"
       
       नौशाद आर खान

83f0fe9750321b921a5683e1586d74ef

नौशाद खान कवि गीतकार

     (ये नेता की पहचान है.....) 

  दस मुकदमे बीसों डंडे
   फिर भी झूठी शान है, 
  गाली सुनके भी हंस दे
  ये नेता की पहचान है ,

  नेतागीरी वही असली 
  बिना पूँजी जो करते हैं, 
  जनता भूखों मरे चाहे 
  अपना पेट वो भरते हैं, 

  वादों पे सरकार बना ले 
  जनता फिर भी प्यार करे, 
  कत्ल करे फिर भी जय हो 
  नेता ऐसा वार करे, 

  धर्म का ठेका लिए फिरे 
  पर अधर्मी बात करे, 
   नेता जब अस्तित्व से जुझे 
  जुमलों की बरसात करे, 

   घर पे हो या जेल में हो 
   संसद का अनुयायी है, 
   इस दल का क्या उस दल का 
   हर नेता भाई भाई है, 

 
         (नौशाद आर खान) 
 चुनाव स्पेशल

चुनाव स्पेशल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile