Nojoto: Largest Storytelling Platform
yadavajay6171
  • 10Stories
  • 40Followers
  • 47Love
    183Views

Yadav Ajay

  • Popular
  • Latest
  • Video
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#Pehlealfaaz चमक रहा था तिरंगा जिसके घर की दीवारों पर,
लिख दिया नाम बेईमानों ने उसका हथियारों पर।
मेंहदी भी न उतरी जिसकी उस पर जो बीत रहा होगा,
मांगता हूँ दुआ, ये सब जल्दी बीते उन कातिलों के परिवारों पर।।

माँ ने उसकी अब तक खाना नहीं खाया होगा,
हूँ मैं जीवित भाई ने बड़े जतनों से समझाया होगा।
छोटी बहन को मिलने का इन्तज़ार भैया दूज का था,
लेकिन पापी दारोगा प्यासा बेचारे के खून का था।।
कैसे झिलमिल होगी दीवारें घर की दीपोत्सव के त्योहारों पर,
मांगता हूँ दुआ, ये सब जल्दी बीते उन कातिलों के परिवारों पर।।

उसके शव को किस हक से तुमने जला दिया,
जिसका भाई था सैनिक उसे अपराधी बता दिया।
सब रिश्वतखोर और बेईमान एक दूसरे से मिले हुये हैं,
लेकर जान मासूम की भ्रष्टाचारी को बचाने में लगे हुये हैं।
जाने क्यों सरकार मेहरबान है उन दिमागी बीमारों पर,
मांगता हूँ दुआ, ये सब जल्दी बीते उन कातिलों के परिवारों पर।।

रिश्वत न मिलने की खातिर उस मासूम को मार दिया,
बिना किसी गुनाह के उसका बसा हुआ घर उजाड़ दिया।
एक माँ से बेटा छीनने वाले तुझे नर्क भी नसीब नहीं होगा,
जब आयेगी मौत तेरी तब पानी देने वाला भी करीब नहीं होगा।
हे मेरे प्रभु बिल्कुल रहम न करना मासूम के हत्यारों पर,
मांगता हूँ दुआ, ये सब जल्दी बीते उन कातिलों के परिवारों पर।। #फेक_एनकाउंटर_ऑफ़_पुष्पेन्द्र_यादव_झाँसी
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

तुझे देखने की ख्वाहिश और तुझे पाने की चाह,
नजरें मिलते ही दिल से निकलती है एक आह।
तेरे इश्क में सनम मैं क्या से क्या हो गया,
नशीली आंखों पर तेरी मैं फ़िदा हो गया।
तेरे जीवन में रोशनी भर दूँगा वो चिराग हूँ मैं,
कोशिश तो कर पढ़ने की खुली किताब हूं मैं।।

पहली नजर मिली और मेरी पसंद बन गई तू,
बेरंग जिंदगी की महकती सुगंध बन गई तू।
अपने यौवन से मेरे जीवन को भी चमन कर दो,
भटकती हुयी जिन्दगी में अमन भर दो।
रातों को अकेले घूमने वाला महताब हूँ मैं,
कोशिश तो कर पढ़ने की खुली किताब हूँ मैं।।

कैसे करुँ बयां निगाहों में बस तेरा चेहरा बसा है,
मेरे दिल की धडकनों पर तूने पहरा रखा है।
किसी भी कीमत पर तुझसे दूर मैं हो नहीं सकता,
तू मेरा जीवन कवच है तुझे मैं खो नहीं सकता।
मुझे पहचान तुझे रब से मिला खिताब हूँ मैं,
कोशिश तो कर पढ़ने की खुली किताब हूँ मैं।।

मैं अपना हर पल तुझे अर्पित कर दूंगा,
अपने प्यार को तुझे समर्पित कर दूंगा।
तेरी हर एक अदा मुझे जान से ज्यादा प्यारी है,
रखूंगा खुश तुझे सदा ये मेरी जिम्मेदारी है।
तू मेरी रजनीगन्धा और तेरा गुलाब हूँ मैं,
कोशिश तो कर पढ़ने की खुली किताब हूँ मैं।।

अजय यादव
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

बहाता हूं आंसू न जाने किस मोड़ पर,
दिल भी करे है बगावत मुझे झिंझोड़  कर।
भुलाये न जाते, मिटाये न जाते अफसाने प्यार के,
रहना मैं चाहूँ, खुद में तुझे जोड़ कर।।
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

पहली बार मिले और मेरी पसंद बन गये तुम,
बेरंगी जिन्दगी की महकती सुगंध बन गये तुम।

सखा भी चिढाने लगे हैं मुझे तुम्हारे नाम से,
उनके लिये हर बात में देने वाली सौगन्ध बन गये तुम।। #pehlibaar
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#कायनात
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

पराये घर की चिडियाँ हैं - इन्हें छोड़ के ये घर उड़ जाना है,
आज लक्ष्मी हैं इस घर की - कल घर दूसरा सजाना है।
बाबा की होती हैं प्यारी - और माँ की मीठी मुस्कान ये,
भाई से लडती रहती हैं - लेकिन होती हैं भाई की जान ये।
रोको मत इनको - ये तूफानों का रुख मोड़ सकती हैं,
मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।

असल मायनों में हर घर की लक्ष्मी होती हैं बेटियाँ,
बाकी सबको बाद में पूजो, प्रथम पूज्यनीय हैं बेटियाँ।
माँ दुलराती हैं बचपन में - बेटी हमारा बचपन याद दिलाती है,
माँ ने खिलाया था कभी निवाला - बेटी भी वही प्यार जताती है।
होती हैं सूर्य के तेज जैसी - मेघ को भी निचोड़ सकती हैं,
मौक़ा तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।।

सहती रहती हैं ज़ुल्मों को - करती नहीं विरोध ये,
पी जाती हैं गुस्से को - करके खुद पर क्रोध ये।
इंसानों की इस दुनिया में - नहीं इन्सान इन्हें समझा जाता,
बलशाली होती हैं - पर नहीं बलवान इन्हें समझा जाता।
मत समझो कोमल इनको - हैं कठोर इतनी कि पर्वत को भी तोड़ सकती हैं,
मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।।

खूब लड़ी मरदानी वो - झांसी वाली रानी भी तो एक बेटी थी,
अन्तरिक्ष में भारत माँ का परचम -
लहराने वाली भी तो एक बेटी थी।
ओलंपिक से अन्तरिक्ष तक - बेटों से पीछे कहाँ हैं बेटियाँ,
धरातल से आसमान तक - देश में नीचे कहाँ हैं बेटियाँ।
मत मारो अजन्मी इनको - ये बेटों के गुरूर को मरोड़ सकती हैं।
मौका तो दो बेटियों को - ये हवाओं को भी पीछे छोड़ सकती हैं।।
अजय यादव #बेटियां
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#शायरी
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#अकेलापन
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#उम्मीद_की_निशा
845014551df91a2d75806aa092c01924

Yadav Ajay

#बेटियां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile