Nojoto: Largest Storytelling Platform
pawankumarsharma7106
  • 325Stories
  • 362Followers
  • 3.2KLove
    47.5KViews

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

मै एक उभरता हुआ कवि हू । अपनी कविताओं को आप लोगो तक पहुंचना है मेरा मकसद है ।आपका नाम वैसे मालवा की धरती के झालावाड़ जिले के एक छोटे से ग्राम घाटोली से हूं। परंतु शुरू से घर से बाहर हो रहा हू । शैक्षणिक उपलब्धि डी. जी. एन.एम. नौकरी या पेशा नर्सिंग सुपरवाइजर साहित्य की किस विधा मे विशेष रचित वर्तमान परिस्थितियों पर लिखना विशेष विद्या है । अन्य उपलब्धि विभिन्न ऑनलाइन कविसम्मेलन में काव्यपाठ , सोशल मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ा हूं जिसके माध्यम से अपनी कविताएं और रचनाएं लोगों तक पहुंचाता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

मानो अब तो लगता ऐसे कि
जीवन का सारा सार ,
सिर्फ फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्स अप पर ही मिल जाता है ।
भोर से शुरू होता पहर देर रात तक चलता जाता  है ।
हर विषय का ज्ञान यूट्यूब पर ही मिल जाता है । 
सुबह होती शुरू देवदर्शन और सुविचार से 
दोपहर तक खाने और ताने पर आ जाता है 
शाम होती हसीन है । रात भी रंगीन कर जाता है । 
मिया बीबी की तकरार , प्रेमी प्रेमिकाओं की मनुहार , शोधकर्ताओं के विचार और संत महात्मा गुरु का भविष्य के प्रति विचार  सब इन पर मिल जाता है । 
जीवन का रोज होता कम एक दिन पर नई ऊर्जा दे जाता है ।
कहते है लोग समय नहीं मिलने को पर 
पूरा दिन रील देखने में निकल जाता है ।
दुख सुख और श्रद्धांजलि के संदेश सुन दिमाग घूम सा जाता है ।
मानो अब तो लगता ऐसे कि
जीवन का सारा सार ,
सिर्फ फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्स उप
पर ही मिल जाता  है ।।
पवन कुमार शर्मा 
कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #MountainPeak
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

pawan kumar sharma

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #Indian
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

आने वाला है वो पल 
जब विश्वपटल पर हिंदुस्थान 
अपनी धाक जमाएगा ।
चंद्रयान 3 के मिशन पर 
विक्रम रोवर के साथ प्रज्ञान 
चंद्रमा की धरती पर उतारा जाएगा ।।
साकार होगा वैज्ञानिको का सपना 
हर भारतवासी सीना गर्व से फूल जायेगा ।
पहली बार चांद के दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा 
लहराएगा । 
हिम्मत न हारेगा कोई मां भारती का लाल 
आगे बढ़ता ही जायेगा ।
अभी तो आने वाले समय में
 भारतवासी हर देश में 
अपना परचम लहराएगा ।
पवन कुमार शर्मा 
कविराज कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #chandrayan
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

गगगगगगpawan kumar sharma

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #eyeflu
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

आया आया रंगो का त्योहार 

चहुं ओर उड़े अबीर गुलाल की बाहर 

अलग अलग रंगो से खिला निखार 

होली में सभी रंग बिरंगे नजर आते है 

होली खेल सभी मस्त हो जाते है ।

खूब नाचते गाते होली मनाते है 

अपने दोस्तो के संग होली खेलने 

का मजा कुछ और ही आता है ।

जीवन का यही फलसफा सिखाता है ।

जिंदगी में रंग होना बहुत भाता है।

बच्चे हो क्या बुजुर्ग या फिर जवान 

पिचकारी अबीर गुलाल संग होली 

खेलने भी मजा आता है 

ये त्यौहार ऐसा है जो दुश्मनों को 

भी दोस्त बनाता है ।

एक दूसरे को गले लगाता है। 

आया आया रंगो का त्योहार 

चहुं ओर उड़े अबीर गुलाल की बाहर

पवन कुमार शर्मा 

कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #Holi
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

आया आया रंगो का त्योंहार
खुशियां मिले आपको हजार 
जीवन रंगो से भरा हो 
खुश रहे स्वथ्य रहे आपका परिवार
आप सभी मित्रो को परिवार जनों को मेरे सभी चाहने वालो को रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  होली

होली #कविता

8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

सुरक्षा दिवस पर

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  #safety
8571380ba9e79ce54f8513617e441cf5

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

बापू बहुत याद आते हो 
अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश आजाद कराया ।
सत्य और मेरे प्रयोग से राष्ट्रपिता कहलाए ।।
आज के माहौल में बापू बहुत याद आए ।
स्वछता का नारा देकर पूरे देश को स्वछता पाठ पढ़ाया
क्या करे , बापू बहुत याद आते हो,
कहीं पर फसाद है  तो  दंगा, 
कहीं अबला की आबरू जाती है,
कहीं धर्म के नाम पर झगड़े ,
जातियों के नाम पर लड़ते लोग,
कहीं भ्रष्टाचार ,कहीं बलात्कार ,
कहीं रिश्वत खोरी कहीं बेरोजगारी ,
कहीं सीमा विवाद , तो कहीं युद्ध के आसार, 
कहीं हत्या तो कहीं नशे का व्यापार,
कहीं किसानों बिल का विरोध ।
पर बापू आपके सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर 
सारी मुसीबतें टल जाएगी , 
होगी जीत सत्य की कुछ देश वापस देश मुस्कुराएगा।
बापू बहुत याद आते हो ,बापू बहुत आते हो ।।
जय हिन्द , जय भारत 
पवन कुमार शर्मा "कौटिल्य"

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
  mahtma gandhi

mahtma gandhi #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile