Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5322994935
  • 616Stories
  • 1.8KFollowers
  • 35.7KLove
    36.6LacViews

Nikhil Kumar

ghanta 🙂

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

24 August
आज का दिन 
खुशी के लम्हे खुशी का दीन 
साल का सबसे खास दीन 
आज है तुम्हारा जन्मदिन 
तुम जब इस दुनियां में आई होगी 
खिले होंगे फूल कलियां मुस्कुराई होगी 
एक नन्ही सी परी प्यारी दुलारी 
जिसकी खुबसूरती से चांद को भी इर्स्या हो 

जब तुम्हें देखता हूं तो ख्याल आता है 
ईश्वर इतनी प्यारी रचना धरती पर भेज कर क्या ख़ुद भी पछताता है 
आंखे तुम्हारी झील सी जिसमें जैसे चांदनी फैली हो 
होठों पर मुस्कान जैसे बागों में नई कली खिली हो 
बाल हवा से ऐसे लहराते हैं जैसे काली घटा छाई हो 
तुम्हें देख यूं लगता है जैसे स्वयं सुंदरता की देवी धरती पर उतर आई हो 
सादगी में भी इतनी खुबसूरती होती है तुम्हे देखा तो जाना 
नज़र न लगे तुम्हें दुनियां की 
दिल से दुआ है मेरी 
तुम्हें हर खुशी मिले सदा यूं ही मुस्कुराती रहो 
अपनो का प्यार दुलार मिले खुशियों के गीत गाती रहो 

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रूही

©Nikhil Kumar Ruhi happy birthday Ruhi  happy birthday wishes

Ruhi happy birthday Ruhi happy birthday wishes

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

बहोत कुछ कह कर भी कुछ बातें रह जाती हैं 
तुम चले जाते हैं यादें रह जाती हैं ।
करते हो रोज़ मिलने के वादें 
वादे टूट जाते हैं मुलाकातें रह जाती हैं ।
यूं ही हर रोज़ गुजरता हूं तेरी गली से 
खिड़की पर नज़र जाती है परदे पर रह जाती है ।
हंसरतें होती हैं तुम्हें देखने की 
हंसरते रह जाती हैं ।
तुमसे मिलना हो भी तो कैसे,
सात फेरों से पहले रिश्ता कितना भी मज़बूत हो 
कुछ दीवारें रह जाती हैं ।

©Nikhil Kumar #yun_hi
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

तुम्हें कदर नहीं ना मेरी,  
मैं ना करूं याद तो तुम भी नहीं करते।  
कभी पूछते नहीं हाल खुद से,  
मुझे खाती हर पल फिक्र तुम्हारी,  
तुम्हें ज़रा भी नहीं फिक्र मेरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

मैं आता हूँ तुम्हारे एक बार बुलाने से,  
मैं डरता हूँ तुम्हारे रूठ जाने से।  
गैरों से मिलते हो वक्त निकाल कर तुम,  
मगर मुझसे मिलने में कर देते हो देरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

तुम नहीं समझते शायद अपना मुझे,  
मेरे होने ना होने से क्या ही फर्क पड़ेगा तुझे।  
तुम्हारी मुस्कान में ढूंढ़ता हूँ अपना सुकून,  
पर तुम्हारे लिए मैं बस एक कहानी अधूरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

कभी वक्त मिले तो सोच लेना,  
जो दूरियाँ तुमने बनाई हैं वो क्यों हैं।  
शायद मैं नहीं तुम्हारी खुशियों का हिस्सा,  
पर सबसे पहले मिलूंगा जरूरतों पर तुम्हारी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

अब ये फासले बेमानी लगते हैं,  
तुम्हारे बिना भी ये दिल धड़कता है।  
हैं और भी अपने कहने को दुनियां में 
पर सबसे अहम जो दिल को लगता है 
यारा है यारी तेरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

जब कभी तुम्हें मेरी याद आए,  
तो ये सोचना कि किसे खोया तुमने।  
मैं वहीं रहूँगा जहाँ तुमने छोड़ा,  
बस इंतजार रहेगा, तुम्हारे लौटने का।  
चाहे मिले मुझे गम की रात अंधेरी।
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

©Nikhil Kumar #yun_hi
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

जिंदगी में अभी कितनी मुस्किल है
देखो अभी बड़ी दूर मंज़िल
थोड़ा मुश्किल है अभी मिल पाना 
कहने को ही साथ हैं
कम ही होता है साथ निभाना
पर भरोसा रखो ये मुश्किलें पार कर जायेंगे
तुम दूर रह कर भी यूं ही मेरा हौसला बढ़ाना
मैं कर लूंगा सब यारा 
एक दिन है मंज़िल मिल जाना 
एक दिन है हमको मिल जाना

©Nikhil Kumar yun_hi

yun_hi #Poetry

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

usne kaha mujhe koi saaf Dil ka chahiye

aaj mera dost surf excel ghol kar pi gaya

#Ripnewaashiq

©Nikhil Kumar #dost 
washing powder nirma nirma nirma dudh si safedi nirma se aaye.....

#dost washing powder nirma nirma nirma dudh si safedi nirma se aaye..... #Life #Ripnewaashiq

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

agar ek taraf duniya ke sare toxic logo ki bheed khadi ho to

meri life daud kar usi mein ghus jayegi

©Nikhil Kumar #Life
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

Bahut kar li shayari vayri
ab idhar bakwas hoga har post per 👊🙂

jaisa ki aap dekh rahe hai
abhi bhi ho raha 😁

©Nikhil Kumar #bakwas
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

गम अपना कोई फसाना नहीं जो तूझसे कहूं 
दिल भी नहीं मानता क्या तुझसे कहूं 
फकत एक तू ही नहीं जिस से नहीं मिलता मैं 
मेरा कहीं और भी आना जाना नहीं क्या तुझसे कहूं 
क्यूं हूं मैं ऐसा वजह क्या है
मैंने खुद भी जाना नहीं की तुझसे कहूं 
मुझे लगता है मैं खो जाऊंगा यूंही कहीं गुमनामियों में
अपना कोई ठिकाना नहीं क्या तुझसे कहूं

©Nikhil Kumar #yun_hi
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

मुझे नहीं आते कसमें वादे दिखावे सब 
मैं बस निभा जाउंगा
मैं नहीं जो खुश रहने की सलाह दूं बस 
मैं ख़ुद तेरी खुशियों की वजह बन जाउंगा 
मैं हर सफ़र में रहूंगा तेरे साथ
साथ निभाऊंगा
मैं जो कहता हूं वक्त आने पर सब कर भी जाउंगा
तुम बस यूं ही साथ बने रहना दोस्त
दोस्ती मैं निभाऊंगा

©Nikhil Kumar #Dosti #friends #Friendship #friendsforever
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

happy birthday to you Ruhi

happy birthday to you Ruhi #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile