Nojoto: Largest Storytelling Platform
nidhichoudhary5684
  • 35Stories
  • 20Followers
  • 297Love
    0Views

निधि 'अनंतिका

A Girl with words☀⭐

https://nidhighaziabadi.blogspot.com/2020/08/read-article.html

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

ना होती है कोई ख़ुशी, ना कोई ग़म लगता है।
जो शख़्स था मुझमें रमा, अब बहुत कम लगता है।।

निधि "अनंतिका" 🍁
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

नरगिस-ए-नक्श, तुम कुछ कहती क्यूँ नहीं?
हो दरिया  तो बन अश्क़,  बहती  क्यूँ  नहीं?

मैंने  मुहब्बतन  मिरे दिल को  तिरा  घर किया,
और उसपे भी तिरा कहना, के ये नहीं, यूँ नहीं?

निधि ☀ 🍁
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

आब- पानी
कमज़र्फ़- ओछा/निम्न व्यक्ति
हर्फ़- शब्द


ज़िंदगी बेहद हसीन है साब, नज़र ज़रा मिरी से देखिये।
बस फ़ेहरिस्त से हटादो ख़ुदकी आँखों का आब,
कुछ कमज़र्फ़ों के हर्फ़ों को दरिया में फ़ेंकिये।।

निधि☀ 🍁❤

🍁❤ #Shayari

8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

घर में हर एक, सौ बंद दरवाज़े हैं।
धूल से धूमिल, चरमराती आवाज़े हैं।।

खटखटाने पर इक फुसफुसाहट सी होती है।
परछाईयां ओझल, बस आहट सी होती है।।

खुलते  नहीं  हैं  ताले, जंग  सालों  के खाये  हुए।
वक्त की मार या चाबी से ही बगावत की होती है।।

सन्नाटा  सुनके  वो  अक्सर  घबरा  सी  जाती  है।
शोरगुल में पली लड़की की ये हालत भी होती है।।

रुख़्सती जिस्मों की घर से बरकरार रहती है मियां।
ये तो रूहें हैं, महसूस जिनकी गर्माहट सी होती है।।

निधि ☀ 🍁
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

मैं करूं दुआ के ऐसा जहां मिले।
तू चाहे सुकूं जहां, तुझे वहां मिले।।

निधि☀ In hope for good❤

#stay_home_stay_safe

In hope for good❤ #stay_home_stay_safe

8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

ग़म में ग़म नहीं होने देता।
आँखें नम नहीं होने देता।।

कितना पागल है, क्या चाहता है,
मैं बाय बोलूँ और वो सोने नहीं देता।।

निधि☀❤ एक बिन माँगा सच्चा साथ ❤

एक बिन माँगा सच्चा साथ ❤ #Life

8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

तिरे ग़म से मुझे बावस्तगी है कोई।
न आँख़ों को चैन, न मिरी रातें कबसे सोईं।।

निधि ☀❤ 🍁
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

लफ़्ज़ दो लफ़्ज़ नाकाफ़ी, क्या असलियत क्या किताबी।
तिरे बारे कलम भी लिखती लड़खड़ाये,
उसपे ये कमबख़्त तुझे सुनाने की बेताबी।। 

निधि चौधरी Pen of Poet ❤
#HeartBook

Pen of Poet ❤ #HeartBook

8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

ठंड में चाय से उठते धुएं पे, रेगिस्तान के किसी कुएं पे,
यकीं करोगे तो न गला तर होगा और न होगा गर्म ही।

निधि चौधरी 🍁

#LostInCrowd
8d0ae1cd911be85168a25996adaa401f

निधि 'अनंतिका

ग़र मिरी तकलीफ़ से तुम्हें तकलीफ़ न हो।
मिरी महफ़िल-ए- ग़म में तुम शरीक न हों।।

मिरी बेनींद रातों में तुम्हारी नींद न उड़े।
और मिरे सुख से तुम्हारा सुख न जुड़े।।

तो ये इश्क नहीं, ये इश्क नहीं।। 

-निधि चौधरी राह अकेली 🍁☀

#SAD

राह अकेली 🍁☀ #SAD

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile