Nojoto: Largest Storytelling Platform
meeraguptagupta1946
  • 95Stories
  • 428Followers
  • 1.6KLove
    0Views

Meera Gupta gupta

singar n writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

प्रिय डायरी इस दुनिया में एक डायरी ही ऐसी है
जो मेरी प्रिय सखी है
जिससे मैं सारी बातें
आसानी से कह देती हूं
सारे सुख सारे दुख
के अहसास की पीड़ा
बता देती हूँ
मेरी डायरी अपने अंदर
मैरे सारे दर्द को समाहित
कर लेती है
किसी से भी नहीं कहती है
मन की पीड़ा को
पल छीन दिन से लेकर
अंतिम सफर तक

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

मुझे तू खुद में उलझा रहने दे, तू मुझे खुद में उलझा रहने दे
मेरी उलझनें इतनी आसान नहीं है
हल्का सा भी जीने का सामान नही है।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

तेरे जैसा यार कहाँ अपनी तो ज़िन्दगी सिरे से ख़ाली है,
न कोई यार है न ही कभी दिवाली है।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही 
ख्वाहिशों का है
क्योंकि न होती ये ख्वाहिशें
न दिल टूटता न दिल में
दर्द होता न ही ये
आँखे रोती।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

आने वाला पल आने वाला पल क्या जाने क्या
लेकर आने वाला है
सुना है कुछ पल में
ये साल बदलने वाला है।
बीते दिनों में
उनके यादों की कसक
अब तक दिल में
बाकी है
ओर लोग कहते हैं
नया साल आने वाला है।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

मेरी प्यारी किस्मत सब कुछ मिला ज़िंदगानी में
एक किस्मत ही है जो
नज़रें चुरा लेती है😊😊

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

एक तरफ़ा प्यार इश्क जब एक तरफ हो तो सज़ा देता है,
और जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

अब नहीं भागता मैं पीछे पीछे रिश्ते को बचाने के लिए क्योंकि थक चुकी हूं सफ़ाई देते देते,
जहाँ रिश्तों में विश्वास न हो वहाँ
रिश्ते नही चल पाते।

8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

#KisanDiwas  सचमुच ये हमारे अन्नदाता है
इनके बिना जीवन क्या ये संसार भी नही चल सकता।
8df41aa5e05e0b4e023b60554af14bad

Meera Gupta gupta

सुनो, मेरे पहले प्यार जुबां खामोश आंखे नम क्यों है,
जो अपना था ही नही
उसे खोने का ग़म क्यों है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile