Nojoto: Largest Storytelling Platform
charushila9127
  • 20Stories
  • 31Followers
  • 261Love
    2.3KViews

Charushila

Baffle soul inside 🤍💚

  • Popular
  • Latest
  • Video
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

#poetryunplugged यादें उनकी।
#scatteredpieceofheart #galleryofconfusions
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

#Pankhudiyan
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

Black सुकून है तू!!

मां....सुकून है तू,
मेरी हर गम की राहत है तू।
मेरी शिकायत की ढेर है तू,
जिसे देखते दिलकाे मिले मुझे तू।
अक्सर यादों मैं, मिले मुझे तू,
मेरी यादों की समंदर है तू।
एक हसी कीमती लगे !
बस यादों मैं ढलने की देरी।
अब बता....!!!
किस दुनियां में अकेली छोड़ चल बसी तू?
किनारा दिखानेवाली ठहरी तू।
नसीब हैं मेरी, जो दिया है तू,
साथ यहां नहीं, पर कहां?
बतादे तू!
मेरे अकेलापन की साथी है तू,
मेरी सुकून है तू!

©Charushila
  मां

मां #Love

8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

शक्श वो,
की दिल से उतारूं ना,
दिल करे की उस पल को ठहराव दूं!
समेटलू किसी अंजनी संदूक मैं !
कहीं गुम ना हो जाए।
कहीं खो ना जाए ये कीमती एहसास।
मानो !
अनजान गलियों मैं सुकून से गुजरती हुई पल!
मन को जैसे ,
 बिन मांगी खुशियां मिल गई हो।
खोशियां , में बयान तो नहीं कर सकती,
पर एहसास और महसूस सुकून सी है।

शक्श वो 
जिसे दिल से उतारूं ना।

©Charushila #sunlight शक्श ❣️

#sunlight शक्श ❣️

8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

ज्यादा खास तो नहीं,
पर इस गुजरी हुई साल की कुछ लम्हे साथ रहेंगे।
मुझे याद है ईस साल की शुरुवाती दिनों की कुछ बातें,
जो कभी भुला नहीं सकती मैं...!
हां खूब सारी यादें समेटे हैं मैने,
कुछ अच्छे, कुछ बुरे,
इस गुजरती हुई समय में,
मैंने खुदको कई बार खो कर पाया है।
खुस हूं.....! 
क्यों की मैं खुदको बिखरते हुए खुदको समेटाहै।
खुदको संभालने लगी,
साल की सफर बुरी नहीं थी,
रो कर खुदको भले बुरे की सीख दिया।
कुछ अजीब _ अतरंगी है जिंदगी,
बस नई साल में नए किरदार मिलना है,
और खुदको पहले से बेहतरीन बनाना है।

©Charushila
  #lightning
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

.........
..............
...................
............................
.



.

©Charushila
  #CrescentMoon
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

।।।
जिक्र किस किस्से की करू?
तुमसे मिलने की,
जिसकी कोई खबर नहीं थी।
इत्तेफ़ाक की, या नसीब की,
कुछ तो परे है, हकीकत से,
परे है मेरे  सपनों से, मेरे ख्वाबों से,
कुछ अजीब, कुछ अतरंगी सी।
 कुछ पल की सपना सी लगे,
जो कभी सच हो नहीं सकती,
जिसे चाह कर अपना नहीं सकती।
जो मेरे ख्वाबों के बादलों मैं 
कहीं गुम होते चले जा रहे हैं।
।।।

©Charushila
  #Shades
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

ईस भीड मैं ढूडती हूं,
सुकुन!
सुकुन नींद मैं,
सुकुन खामौशीं मैं,
सुकुन, ईस मचलती मन की!
मन,
 बिखरती हुई जज्बातों कि,
दील की, हर एक फरमाईश की
माना, दील की बात को,
हर बार मानीं नहीं जा सकती,
पर दीमाग की, 
उलझनों को कौन समझाए !

©Charushila
  #Baagh
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

मुसफिर् हुं ईस राह की,
ईस  खुबसुरत नज़ारों की,
जिंदगी की खुबसुरत पनौ की।
जो मैं कौशीसौं की ढैर मैं,
खुदको समेटती, सुलझाती मैं,
ईस राह मै, आगे कदम बढाती चली मैं।

©Charushila
  #boat
8dfb1d913a5add0276b6cbdf62cfff97

Charushila

With full of heavy heart,
Whipping inside,
yelling and bleeding with sorrow!
Speechless yet chaos in my mind.
Feeling the unwanted sadness of mine,
Hoping to shed these with time.

©Charushila
  #Barsaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile