Nojoto: Largest Storytelling Platform
goluq6260628878909
  • 70Stories
  • 10Followers
  • 835Love
    2.2KViews

Golu Q

  • Popular
  • Latest
  • Video
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

White वो जिसके साथ भी है खुश है
मुझे इसमें कोई शक नहीं है
प्यार इश्क सब अमीरों की बाते है
मुहब्बत पर मुफ्सिलों का हक नहीं है

©Golu Q #Sad_Status  'लव स्टोरीज'

#Sad_Status 'लव स्टोरीज'

905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

Red sands and spectacular sandstone rock formations होठों पे मुस्कान लिए
और आंखों से रोते हुए।
देख रहा था उसको में
धीरे धीरे किसी और का होते हुए।

©Golu Q #Sands
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

खुद को पत्थर बना लिया है
मैने सनम तेरे लिए
ये तो मुझे भी नही मालूम
की क्या है तू मेरे लिए

©Golu Q
  #romanticstory
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

जिसको जितना तवाज़ो दिया
उसने उतना बेकार समझा
मैं अंधा ईश्क में
उनकी दोस्ती को प्यार समझा
टूट गया मैं अंदर से
जब अपनो ने ही मुझे गुनहगार समझा

©Golu Q #stilllife
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

मैने सोचा नहीं था की ज़िंदगी में ये दिन भी आयेगा
तुम्हारी तबियत का हाल मुझे कोई और बताएगा
जिसके सहारे का इंतज़ार मैं करता रहा उमर भर
मुझे क्या मालुम का की वो श्वास मुझे यू छोड़ जायेगा

©Golu Q #AkeleBaitha
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

दर दर जिनकी सलामती का दुआ मांगता हूं मैं
वो जख्म देने का इल्ज़ाम लगा रहे है
मैं तो माफ़ी मांगने के काबिल भी नही हू अब
जो किया था उसका नतीजा पा रहे है

©Golu Q #tootadil
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

वो और वक्त था जब मैं भी किसी 
एक से प्यार करता था
इसके ही आंखों में होते थे सपने
उससे ही आंखे चार करता था

फिर पता चला उसने तो कितनो
 से आंखे चार कर रखा है
जैसा मेरे साथ था वैसा 
कितनो से प्यार कर रखा है


फिर मेरे अंदर का इंसान मारा
और भी खो गया इस मेले में
मैने भी कसम खाई,अब नहीं 
पड़ना सच्चे प्यार के झमेले में

©Golu Q #Sitaare
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

यूं ही नहीं मै कोर्ट स्टेशन पे रहता था
बस एक झलक और, मेरा दिल कहता था
धुल,धूप, धुकन और लहरों के थपेड़े
मेरा जिस्म सब हस्ते हस्ते सहता था
कभी मै भी इश्क में था पागल
कभी मेरा प्यार भी इस छत से होकर बहता था

©Golu Q #dodil
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

मैने ही चाहा था उसे
इसमें उसकी कोई खता नहीं था।
वो सिर्फ़ मेरा ही था
मुझे तो ये भी पता नहीं था।
अब उसके साथ भी वो
वहीं कसमें खायेगी
उससे भी कहेंगी
उससे बिछड़ कर वो मर जायेंगी

©Golu Q #Sitaare
905b79cb3729c5d1d8745c735af42284

Golu Q

न चाहत थी तुम्हारे दौलत की
न तेरे जिस्म पे मारता हूं।
एक आवारा आदमी हूं जो
तेरे रूह से प्यार करता हूं।

शायद तुम्हारे लिए मर्दानगी
प्यार को वासना तक लाने में है
मेरी मर्दानगी संयम में
और इजात बचाने में है

मुझे दुपट्टा खींचने का सोख नहीं
मैं दुपट्टा औडाना जनता हूं
एक अदना सा आदमी हूं
अदब में खुद को मर्द मानता हूं

©Golu Q #saath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile