Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaileshaggarwal2565
  • 269Stories
  • 437Followers
  • 2.5KLove
    43.5KViews

Shailesh Aggarwal

Writer,Ghaziabad

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

दोस्तों, मुझे यहाँ पर जो आपका साथ , आपका स्नेह और प्यार मिला है उसका आभारी हूं,आपसे मिले उत्साहवर्धन और हिम्मत से मैने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है,जिसका लिंक मैं यहां दे रहा हूं कृपया आप इसे देखें और सब्सक्राइब करने का कष्ट करें,आशा करता हूं आप निराश नहीं करेंगे,धन्यवाद
https://youtube.come/@ShaileshKA

©Shailesh Aggarwal
  #my_utube#share
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

मैं  भी  जिंदा  हूं, मुझको बताना पड़ा
दिल  धड़कता  है  मेरा, दिखाना पड़ा
उठ   गया  है  भरोसा, जमाने  से अब
अपने  हाथों   कफन   ये  हटाना पड़ा
बोझ  सर  पे  थे  बाकी, कई  इसलिए
मर  गया था मगर, मुझको आना पड़ा
देख  कर   सब  मुझे   इतने  हैरान  हैं 
मैं  भी   इंसान   हूं   ये   बताना   पड़ा
धमकियां मिल  रहीं  थीं मुझे  दर्द की
क्या  करूं उसको घर  पे बुलाना पड़ा
बात  बढ़  जाएगी  बस  यही सोचकर
सर  जमाने   के  आगे   झुकाना  पड़ा
मुझको मालूम था अपनी इस हार का
दाव  फिर  भी  मुझे  ये  लगाना  पड़ा
गौर  से   देखिए  आप  "शैलेश"  को
जिसके  पीछे  ये  सारा  ज़माना पड़ा

©Shailesh Aggarwal
  #मैं भी जिंदा हूं#गजल#शायरी

#मैं भी जिंदा हूंगजल#शायरी

91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

देखा  है  जिनका  जलवा  और  काम काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है।।
छोटा   बड़ा   ना   कोई   सब  एक   हैं  बराबर
जाति  हो  धर्म  कोई  मिलता  है सबको आदर
दंगा  या   कोई   हिंसा  ना  सहन  इनको  होता 
सब कुछ वसूल लेते किया नुकसान जो डराकर
बदला  हुआ  है सब कुछ अब आराम काफी है
योगी जी का तो  यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
भागा ना कोई अब तक इनकी नजर से बचकर
अपने  गुनाह  गिनता  खुद  सामने  वो  आकर
जो  साथ  उसका  देता  वो भी गया समझ लो
मिट्टी  में  सब  मिलेगा  लूटा   है  जो  सताकर
बाबा  जी  के  बुलडोजर  का  इनाम  काफी है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
लौटे   अयोध्या   फिर  से  श्री  राम  जी  हमारे
कितने   ही   वर्ष   देखो   बनवास   में   गुजारे
भव्य   बनेगा  मंदिर   फिर   राम   राज   होगा
काशी  में  भोले  शंकर अब लगते कितने प्यारे
मथुरा   पुकारती   है   जहां   काम   बाकी   है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
है  गेरुआ  बदन  पे  छल  और  कपट  नही है
योगी है सीधे सादे कोई भय भी निकट नही है
जनता  का  दर्द  पीढ़ा सब कुछ  वो जान लेते
अब  कोई  भी  समस्या  इतनी  विकट नही है
"शैलेश" बाबा जी की तो अब मांग  काफी  है
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।

शैलेश

©Shailesh Aggarwal
  #योगी जी का तो यू पी मैं बस नाम काफी है

#योगी जी का तो यू पी मैं बस नाम काफी है #कविता

91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

मेरे जो भी दोस्त मुझे नोजोटो पर  फॉलो कर रहे हैं उनसे मेरी गुजारिश है कि, मैंने अपना एक Youtube channel भीं बनाया हुआ है जिसका लिंक है Youtube.com/@shaileshKA 
आप मुझे मेरे इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कर अपना योगदान देने की कृपा करे......धन्यवाद

आपका शैलेश

©Shailesh Aggarwal
  एक अपील

एक अपील #विचार

91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

बांध  के  तारीखों  में, इजहारे मोहब्बत रख  दी
रोज   एक   नया   नाम,नई   कीमत   रख   दी
बस   दिखावे  में   ही  रह  गई, मोहब्बत  सारी
यूं  सरेआम   जमाने   के, ये   दौलत   रख  दी

©Shailesh Aggarwal
  #Izhare e Mohabbat
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal


हंस के मिलता हूं मैं आज भी हर गम से देखो
मेहमान  है, कुछ  दिन  ठहरेगा, चला जायेगा

©Shailesh Aggarwal
  #Gum mehman hai
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

अच्छा नहीं है किसी की  मजबूरियों पे हैं हंसना
हालात   को   बदलते   कभी  देर  नही  लगती

©Shailesh Aggarwal
  #Haalat_Mazboori
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

वक्त  बे  वक्त ही सही, याद तो  करते  होगे
यही अहसास है बस, जिस पे जिये जाते हैं

©Shailesh Aggarwal
  #एक अहसास

#एक अहसास #शायरी

91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

वो साज़िश कर रहे हैं आज भी मुझे हराने की
मैं   जानता   हूं , फिर  भी  खामोश  रहता  हूं

©Shailesh Aggarwal
  #Sazish ho rahi hai
91de0672b6e000038ff511433f395b6b

Shailesh Aggarwal

गवाह तो  कई थे मेरी  बेगुनाही के मगर
जानता  हूं  उनके  भी  खरीदार बहुत थे

©Shailesh Aggarwal
  #Be_Gunah
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile