Nojoto: Largest Storytelling Platform
preetilata6500
  • 3Stories
  • 21Followers
  • 4Love
    0Views

Preeti Lata

More of a writer , less of an engineer

http://preetilata251writes.wordpress.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
9af405a4b03f26503d978c50f20b9fe4

Preeti Lata

उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी 
एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ ,
क़ि दीवाना कर गयी ,
की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो ,
मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो,
उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।
तभी घुँगरू की वो परिचित सी आवाज़ ,
वो भीनी भीनी बेला की सुंगंध ,
मानो अपनी और आकर्षित कर रही हो, मैं बेसुध होके उस दिशा में बढ़ता गया ,
मेरी तलाश खत्म हुई 
एक ऐसी जगह जिसे सभ्य लोग "रेड लाइट एरिया" कहते है 
जाने दीजिये मैं अंदर गया तो उन्ही आँखों का दीदार हुआ ,
मानो बार बार उनसे प्यार हुआ 
फिर मैंने कुछ न कहा चुप चाप एकटक उन्हें निहारता रहा 
मानो सब स्तब्ध प्रतीत होरहा हो
फिर एहसास हुआ की इश्क़ उन आँखों से आज भी है 
क्या हुआ वो दुनिया की नज़रों में तवायफ़ है 
मुझे उसमे मेरे इश्क़ की तलाश 
और उसके इश्क़ की भी तलाश मुझ पर आकर रुक सी गयी हो मानो और 
आज 5 वर्ष होगये और 
आज भी जब भी उनका दीदार होता है
हर बार उनसे इश्क़ बेशुमार होता हैँ।
Preeti Lata
@perceptive_writer
#RDV19 uske ishq ki talash
#RDV19
उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी 
एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ ,
क़ि दीवाना कर गयी ,
की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो ,
मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो,
उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।

uske ishq ki talash #RDV19 उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ , क़ि दीवाना कर गयी , की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो , मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो, उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।

9af405a4b03f26503d978c50f20b9fe4

Preeti Lata

एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ?
 आज यह जिज्ञासा पनपी है-2

ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर्थ को समझा जाए;

फिर एक बाग़ पर नज़र पड़ी ,तो लगा की कली का खिलना जीवन है;

मुर्गे की बांग मर जीवन है सुबह सुबह एक बच्चे की किलकारियों का गूंजना जीवन है,

माँ बाप के चरणों को स्पर्श करना जीवन है;हमेशा बढ़ते रहना जीवन है;

एक बच्चे का गिर गिर कर पुनः प्रयास करना जीवन है,
वृक्ष पर पुराने पत्ते गिर कर नए पत्तो का आना जीवन है...

किसी के प्रति प्रेम,घृणा,इर्ष्या,द्वेष का आभास भी जीवन है;

किसी की सहायता क्र जिस प्रस्सनता का आभास होता है वह भी जीवन है,

अनगिनत अर्थ हैं जीवन के
इतने सारे अर्थ जब जीवन के,

फिर क्यूँ कभी-2 यह जीवन अर्थहीन सा लगता है;

जीवन का अर्थ तो अपने अन्दर ही बसा है; खुद  से पूछोगे तो स्वयं ही जान जाओगे जीवन का तात्पर्य..;

कभी जो लगे की रुक सा गया है जीवन तो उन सब को याद करना जो तुम्हारी परवाह करते हैं..;
तुम्हारी एक सफलता पर जो उनका ह्रदय हर्षित हो जाता है..उन को स्मरण करो;

तुम्हारे अंतर्मन से आवाज़ आएगी

बहुत कुछ बाकी है अभी जीवन में;
अभी और आगे बढ़ना है ;

अनेक बाधाओं को पार करना है...

आखिर हमेशा बढ़ते रहना ही तो जीवन है;

माँ के गर्भ से निकलने के बाद ही शुरू हो जाती है अपनी पहचान बनाने की लड़ाई

जीवन को सार्थक बनाने की चढ़ाई..;
सतत प्रयास करना ही जीवन है

।। अब कहता ये मन है की अनमोल है जीवन ....।।
एक बार जो मिला जीवन  तो इसे सार्थक बनाना है;

कुछ ऐसा कर दिखाना है की जीवन यात्रा समाप्त होते समय न हो कोई गम ;

जो जीवन छोर जाए हम ;

तब भी जब कभी कोई हमारा नाम ले ; मुस्कान हो उनके चेहरे पे;

हो ऐसा ये जीवन स्मरण की करे इसे सब और जब भी कोई हमें याद करे ..

हो प्रफ्फुल्लित मन।।।। ✍✍प्रीति लता
@perceptive_writer एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ?
 आज यह जिज्ञासा पनपी है-2

ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर्थ को समझा जाए;

फिर एक बाग़ पर नज़र पड़ी ,तो लगा की कली का खिलना जीवन है;

मुर्गे की बांग मर जीवन है सुबह सुबह एक बच्चे की किलकारियों का गूंजना जीवन है,

एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ? आज यह जिज्ञासा पनपी है-2 ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर्थ को समझा जाए; फिर एक बाग़ पर नज़र पड़ी ,तो लगा की कली का खिलना जीवन है; मुर्गे की बांग मर जीवन है सुबह सुबह एक बच्चे की किलकारियों का गूंजना जीवन है, #कविता #shamesukhan

9af405a4b03f26503d978c50f20b9fe4

Preeti Lata

My first forever and eternal love , is Writing, as when I write I feel I am in love with every alphabet , with pen and paper. For me Poetry is Love, Writing is Love. #mylove

My first forever and eternal love , is Writing, as when I write I feel I am in love with every alphabet , with pen and paper. For me Poetry is Love, Writing is Love. #mylove


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile