Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashpal2049
  • 3Stories
  • 7Followers
  • 17Love
    0Views

akash pal

  • Popular
  • Latest
  • Video
a0f39c9d1fabe345954bc49a5d4b1544

akash pal

इस छोटी सी जिंदगी में तुम्हे जी भर कर जी लूं 
मेरे फना होने से पहले तेरे नूर को लबों से पी लूं
तुम्हारे मुस्कुराते गालो को मेरे अधरो से चूम लूं
अगररर साथ हो तुम्हारा तो कुछ लम्हें हक में कर लूं
#अन कहे लम्हे

©akash pal #amirkhan
a0f39c9d1fabe345954bc49a5d4b1544

akash pal

कहनी जिंदगी की चैप्टर -4

हां तुम्हारा सोचना गलत नहीं है तुम सही हो
हा बिल्कुल मैं खुद से झूठ बोलता हूं 
चीज़े अनदेखी कर देता हूं
जानबूझ कर ना समझ बन जाता हूं 
सायद मुझे यही ठीक लगता है 
क्यू की  मैंने जिनकी भी परवाह की वो आज बागी बन गए 
जिनको प्यार के आयाम में देखा,
वही वक्त की रेत में बांध कर चल दिए
हा 
मेरा दिल पसीझता तो है लेकिन ताकत नहीं
अब किसी को कुबूल कर के उसके लिए मुकम्मल करू खुद को
हा बोल सकते हो मैं कायर सा हूं 
तुम्हारी हर वो अनुमान सही है जो तुमने अनुमान लगाई है  मेरे लिए
क्यू की तुमने मेरी जिंदगी नहीं जी,
मेरे ख्वाबों को टूटते नहीं देखा, 
तुमने महसूस नही किया मेरी तकलीफ को,
मेरे फटे घावों को  टाकते नही देखा,
मेरी सूस्क लाल आंखो की नसो से निकलते सैलाब को नही देखा,
मैं पूछता हूं कहां थे तुम जो आज मुझे बदल जाने को कहते हो
 ना 
मुश्किल से तो खुद को समेटा है 
और अब तुम चाहते हो लूटा दूं खुद को 
ना बिलकुल नही
शुक्रिया मैने निराश कर दिया !

                                            *अन कहे लम्हे

©akash pal #IFPWriting
a0f39c9d1fabe345954bc49a5d4b1544

akash pal

#अन कहे लम्हे#
 आज मैं आसमान में घर का रुख करते  परिंदो को देख कर बचपन के यादों को खग़ालते हुए उन लम्हों को जीने की आस में कुछ ठहर कर बादलों को देखने लगा,
लेकिन आज वो खुशी नहीं मिल रही ना वो उत्सुकता है मन में..
मन अब ये जाने की कोशिश नही कर रहा
की ये झुंड में कहां जा रहे है इतना कौतूहल करते हुए सायद अपने परिवार के पास अपने आशियाने में, 
मैं और मेरा छोटा सा दिमाक मेरी कल्पनाओं के समुंदर में यू तैरने लगा  की मानो की मैं अनंत सागर में हूं ..।
इन परिंदों का किस पेड़ की डाली पर आशियांना होगा  कौन सा पेड़ इनका घर होगा ,
इस पर होगा.. नहीं- नही उस पर होगा 
मेरी खुद से ही खुद में बहस छिड़ जाती थी , अब जब पीछे मुड़ कर उन लम्हों को सोचता हूं तो आनन्द की अनुभूति होती है । और जब मैं उन यादों को आज से जोड़ कर देखता हूं तो हसी आ जाती है  , जाहिर सी बात है अब हम बड़े हो चुके है..।
हर दृश्य में एक तर्क के साथ उसका मतलब ढूंढने लगे है 
और उसका संबंध जोड़ने में लग जाते है सही गलत के अन्तर के तराजू में तौलने लगते हैं।
अब जिंदगी में ठहराव नही, अब खुशियों को ढूंढा जाता है, मिल भी जाए वो हर चीज मन को  ,लेकिन फिर भी  ...अब वो कहां खाली मन के दरारो को भर पाती है  .... (जारी है)

©akash pal #Butterfly


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile