Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjanachaubey5488
  • 33Stories
  • 32Followers
  • 411Love
    34.6KViews

Sanjana Chaubey

अपनी अच्छाई पर क्या गुरुर करू किसी के कहानी में मैं भी गलत हूं।।

www.sanjanachaubey.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

तुम बात करते हो गुरुर की

घमंड नहीं गर्व इस बात का है की
जो शख्स हमसे दूर हुए
आज भी उनके दिलों में एक जगह है हमारी
और वो है इज्जत।।

©Sanjana Chaubey
  #lonely गर्व
a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

यूं तो नादान नहीं मैं फिर भी नादान बन जाती हूं
हर राज जान कर भी अनजान बन जाती हूं,

कहती हूं गम नहीं पर हर गम को मैं हंसते सह जाती हूं

फिर क्यों काबिल नहीं मैं 
हर बार ये बात सुन जाति हूं

न चाह के भी मैं
दिल के जस्बात छिपा जाति हूं,

हां पता है अकेली हूं दुनियां के भीड़ में मैं
इस लिए अंशुओ को पोंछ कर फिर  से
मुस्कुरा जाति हूं।।

©Sanjana Chaubey
  #SAD नादान नहीं मैं फिर भी नादान बन जाती हूं

#SAD नादान नहीं मैं फिर भी नादान बन जाती हूं #कविता

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

काश के मेरी यादाश्त चली जाती
काश के मैं उन्हे भूल पाती
काश की मैने उनकी आदत न लगाई होती
काश की मुझे उनसे उतना प्यार न होता


या फिर यूं हो जाता की
काश वो फिर से आ कर मेरा हांथ थाम ले
काश की वो फिर से मेरा नाम पुकार ले
काश के वो मुझे सीने से लगा ले
काश के वो फिर से मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दें
काश के वो फिर से वापस आ जाए

अब नहीं रहा जाता पापा आपके बिना
काश की आप मेरी हर बात की तरह ये बात भी मान लें

संजना चौब ✍️

©Sanjana Chaubey #SAD miss you papa

#SAD miss you papa #कविता

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

हम मुस्कुराते रहे और मेरे गमों का सिलसिला जारी रहा

हम बिखर कर सिमटे ही थे की एक और इम्ताहा हाजिर रहा

मेरे पंखों को दबाने की कोशिश तो होती रही
पर मेरे ख्वाबों का उड़ान जारी रहा,

हर रोज एक चेहरे की हकीकत सामने आती रही
पर दिल का दर्द छुपा कर हर बात पर मुस्कुराने का सिलसिला जारी रहा।।

©Sanjana Chaubey
  #ballet सिलसिला

#ballet सिलसिला #विचार

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

वक्त वक्त का फेर है
कल तक जो अपना था 
आज अपना नही

वक्त वक्त का फेर है
अभी अधेरी ग्रहण की रात है
कल उजाला नए सुबह का होगा तो सही

©Sanjana Chaubey
  #samay वक्त का फेर है

#samay वक्त का फेर है #विचार

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

बेशक हजार खामियां है मुझमें
पर उन खामियों को कोई और बयां करे इसकी इजाजत हम किसी को नहीं देते

हर राह पर अकेले चलना है जानते है 
इस लिए अब उम्मीदें किसी से नहीं रखते।

©Sanjana Chaubey
  #Shadow खामियां

#Shadow खामियां #विचार

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

ये जो मेरी जिंदगी है न किसी चलती फिरती  गाड़ी से कम नही,
जिससे एक एक कर के हर कोई उतरता जा रहा है,
और मैं अकेली
पर चलना छोड़ दूं
इतनी भी कमजोर नही,

©Sanjana Chaubey
  #chaandsifarish जिंदगी
a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

अगर शब्दों में हर बात बयां हो जाती तो
आंशुओं की जरूरत क्या होती,

और जिनकी आंखों की नमी ही सुख गई हो
उनके शब्दों को पढ़ना आसान कहां होता है

हम जानते है हमें समझना आसान नहीं
पर हर हाल बता दूं हम इतने भी कमजोर नही

©Sanjana Chaubey
  #sadak बात दिल की

#sadak बात दिल की #शायरी

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

#sparsh हाथों की लकीरें

#sparsh हाथों की लकीरें #कविता

a1699ee0359af736b0d05dd422e0067b

Sanjana Chaubey

अजीब दौर है जहां अपने अपने नहीं रहे

वहां पराए काम आ जाते हैं

और जिन्हे पराए से अपना बनाया
वो फरेब कर जाते हैं

©Sanjana Chaubey
  #WoNazar अजीब दौर

#WoNazar अजीब दौर #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile