Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajkumar3694
  • 88Stories
  • 136Followers
  • 1.0KLove
    15.1LacViews

Pankaj Kumar

student जब लोग आपके पिछे पड़ जाए तो आप समझ लेना की आप लोगों से आगे हो?

  • Popular
  • Latest
  • Video
a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

love
a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

  हमे भुलाने के सैकड़ों बहाने है।
फर्क क्या पड़ता है एक को छोड़ने से यहां तैयार 
हजारों दिवाने है।
कोशिश जारी है और न जाने दुसरों की खुशी के लिए 
कितनों को मनाने है।
यहाॅ जिंदगी  बिखरी पड़ी है।
 और हमने सजाए सपनों के आशियाने है। 
अब यहाॅ सच की जरूरत नहीं पड़ती ।
हर तरफ झूठे फसाने है।
जिम्मेदारी के नाम पर सबके पास सिर्फ और सिर्फ 
बहाने है।
वो दौर गया लोग पसीने से नहाया करते थे।
अब सोर्टकॅ के जमाने है।
हमे छोड़ने का गम भला क्या हो तुम्हे। 
यहाॅ तैयार हजारो दिवानें है।
हमें भूलने के सैकड़ो बहाने है

©Pankaj Kumar
  सैकड़ो बहाने है

सैकड़ो बहाने है #विचार

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

तुझे देखकर मेहकु मैं ईत्र सा।
तेरा मिलना किसी मन्नत से कम नहीं।
हसने की बात नहीं।
पर जब तुम हसती हो मुस्कुराकर 😊 बात करती हो।
मेरे साथ रेहती हो वो लम्हा मेरे लिए किसी जन्नत से कम नहीं
अक्सर तुम्हारे साथ रेहकर ये सोचता हुं।
कि समा को तुमने बांधा है या
 समा तुमसे बंधा है
जो भी हो अगर दिल 💕 की कहूं तो ।
तुम बिन मेरी हर ख्वाहिश अधुरी  आधा 🌙 सी।
 अगर प्यार मैं एक लड़का श्याम है।
तो तू है बिल्कुल मेरी राधा सी

©Pankaj Kumar
  मेहकू ईत्र सा

मेहकू ईत्र सा #विचार

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

one day you and me ❤️❤️😊

one day you and me ❤️❤️😊 #फ़िल्म

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

mujhe to pata hai shayad tumhe nahi

mujhe to pata hai shayad tumhe nahi #फ़िल्म

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

जिस एक को ये दिल 💓 खोना नही चाहता।
असल मै वही एक उसका होना नही चाहता।
कमबख्त बड़ा खुदगर्ज है ये दिल 💓 
हमेसा खुशी की तलाश मै है रहता।
कभी रोना नही चाहता।
हमेसा पाने की ख्वाहिश। 
कभी कुछ खोना नही चाहता।
और जिसे ये खोना नही चाहता।
वो इसका होना नही चाहता।
keep smili 😊

©Pankaj Kumar
  ❤️ जिसे खोना नही चाहता

❤️ जिसे खोना नही चाहता #शायरी

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

रात के दरीया का किनारा भी कभी आएगा।
वक़्त का क्या है हमारा भी कभी आएगा।
मेरे हिस्से मै कभी आया था अच्छा कौइ दिन।
पुछना था कि दोबारा भी कभी आएगा।

🇮🇳जय श्रीराम 😊

©Pankaj Kumar
  कभी आएगा

कभी आएगा #विचार

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

कभी हालात पे ।
 तो कभी खुद पे रोना 😢 आया ।
जो बात निकली तो हर बात पे रोना 😢 आया ।
 हम तो समझे थे भूल गये उनको। 
फ़िर आज किस बात पे रोना 😢 आया।
यहाँ कौन रोता 😢 है किसके खातिर 
ऐ  दोस्त । 
सबको अपने ही किसी बात पे रोना 😢 आया।
राधे ,राधे keep smili 😊sp

©Pankaj Kumar
  रोना 😢 आया

रोना 😢 आया #शायरी

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

हम आखिरी सांस तक यार तेरे।
दिल मै सारे इकितयार तेरे।
तुम आओ तो निंद नहीं आती।
निंद आऐ तो सारे खाब तेरे।

©Pankaj Kumar
  हम यार तेरे    राधेश्याम

हम यार तेरे राधेश्याम #कविता

a3698c5e4fb30f307609deadd9c9c06f

Pankaj Kumar

दुनिया🌏  मै मिलेंगे आशिक कई। 
मगर वतन 🇮🇳से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों मै सिमटकर। 
सोने मै लिपटकर मरें होगें कई।
लेकिन तरंगे 🇮🇳से खुबसूरत कोई कफन ⚰?
नहीं होता?...
🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jay hind🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Pankaj Kumar
  जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile