Nojoto: Largest Storytelling Platform
pearlika8297
  • 618Stories
  • 403Followers
  • 7.9KLove
    9.1KViews

pearlikA

photon in double slit

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White  मेरे कहने से कौन समझा है दर्द मेरा
मै जब जब बोला हूं तमाशा  ही हुआ है !

©pearlikA #sad_quotes  आज का विचार  नये अच्छे विचार

#sad_quotes आज का विचार नये अच्छे विचार

a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White ओर फिर एक बार मन हार जाएगा सनम 
इस तरह से जिंदगी में क्या मज़ा रह जायेगा 

 जीते जी देखो ये कैसे सांस  आती है नही 
रुक गई एक झटके में तो रोने ज़माना आएगा 

हम रहे अब हम नहीं इस दौर का है ये सितम 
इससे ज्यादा कुछ हुआ तो कुछ कहा न जायेगा 

ओर फिर एक बार मन हार जाएगा सनम 
इस तरह से जिंदगी में क्या मज़ा रह जायेगा

©pearlikA #love_shayari
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White वास्तव मे बेटियों ने इतना गर्व कभी महसूस ही नहीं किया 
जितना पिता के  उन्हें एक बार बेटा कहने से महसूस होता हैं!

©pearlikA #women_equality_day
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White हां ,तुम्हे देखकर लगेगा नही मगर मुश्किल हैं

अब किसी का मेरी तरफ हाथ बढ़ाना 
और मेरा  हाथ किसी के हाथो में जाना मुश्किल है 
बस किसी को देख कर यूं ही मेरा मुस्कुराना मुश्किल है 

मुश्किल है वो हर बात जो अक्सर  बस 2 लोगो के बीच  होती है 
मेरा किसी को करीब ला पाना मुश्किल है 

हां, वो अलग बात है तुम्हे देखकर लगेगा नहीं 

मगर सबसे मुश्किल जानते हो क्या है दोस्त 
एक बच्चा  दफन है  दिल के अंधेरों में कहीं 
मेरा उसको  जिंदा कर पाना मुश्किल है 

 हां,मेरा खुद ,खुद के साथ निभाना मुश्किल है 
एक बात है जो ज़हन में बैठी हुई है बरसो से 
 भुलाकर उसको आगे बढ़ जाना  मुश्किल है 

हां , तुम्हे देखकर लगेगा नहीं मगर मुश्किल है
मुश्किल है, बेहद मुश्किल है!

©pearlikA
  #sad_shayari
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White 
अक्सर......
मैंने देखा है रो पड़ते हैं वो लोग शाम को
जो लोग  दिन भर मुस्कुराते थकते नहीं 
अक्सर.......
 रातों को जागने वाली लड़किया 
दिनों की रोशनी से  झगड़ती मिली है मुझे 
अक्सर.......
वो सुकुन जो मिला नहीं महफिलों मे कहीं
मैने पाया है किसी अंधेरे कमरे के कोनो में
अक्सर.......
 हताशा गले लगाई है मैने
क्योंकि आशा के रास्ते किसी की गोद से हो कर निकलते थे 

ओर न जाने कितने अक्सर........

©pearlikA
  #Sad_shayri
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA


 
तुम  .......     
तुम जो सबके लिए थी , क्यों तुम अब खुद के लिए भी नहीं हो
 तुम थी जिसे  बेहद पुराने किस्से पर ठहाके आते थे
तुम हो जिसे हंसाना नामुमकिन हो गया है 

तुम जिससे सब बात किया करते थे
तुम जो अब खुद से बात  तक नहीं करती

तुम  जिसे रंगो से प्यार था 
ये कौन तुम हो जिसे अंधेरा अच्छा लगता हैं 

तुम जिसे चाहिए था कोई 
क्यों अब तुम्हे कोई नही भाता

या फिर ये कह दूं  की तुम वो तुम नही हो जिसे मैं जानता था मै 
ये एक नया शक्श कौन  है तुममें?

©pearlikA
  #UskeHaath
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

ना कर मुझसे इस लहज़े में बात
अब मैं वो शक्श नही जिसे तु जानता था 💔

©pearlikA
  #aaina
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

White हम वो अभागे है सनम
जिसकी आंखे लाल सोने से है या रोने से
मां भी नही जानती!

©pearlikA
  #SAD
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

मेरे पास सच्चे दोस्त शायद इसलिए नही है
क्योंकि शायद मैं किसी का सच्चा दोस्त नहीं हू!
💔

©pearlikA
a87602c83da717c66853114223ec31c3

pearlikA

कहां पूछते हैं लोग हाल तेरा 
लोग हाल के बहाने तेरी औकात पूछते हैं!
 आज संघर्ष में हैं तो कोई नाम तक नहीं पूछ रहा
सब्र कर  ए दोस्त
 सफलता के बाद लोग एक एक बात पूछते हैं!

©pearlikA #diary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile