Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanasingh6120
  • 262Stories
  • 114Followers
  • 3.4KLove
    2.4LacViews

Saba Singh

sports person 💪, karate association of India, refree and judge A, Umpire, rajasthan badminton association, Gym trainer.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 न जाने क्यों खड़ी हूं, उसी राह पर अब भी ,
न जाने क्यों सोचती हूं अब भी 
वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर 
मेरे दिल में प्यार जगा कर
 वह शायद लौट आएंगे पहले की तरह 
मुझे अपना बनाने के लिए
 हर वक्त यह एहसास होता है
 कि वह गए क्यों थे और वह आएंगे किसके लिए 
जब उन्होंने मुझे अपना माना ही नहीं था
 तभी तो वह गए मुझे छोड़ कर इस सूनी राह में
मगर कमबख्त दिल आज भी यह समझा नहीं 
कि मेरे दिल ने उन्हें अपना माना था 
उन्होंने कभी मुझे अपना माना ही नहीं।

©Saba Singh
  #Saba.
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 यह तेरी पल पल 
हर बात छुपाने की आदत 
ऐ मुर्शीद !
कहीं तुझे मुझे दूर ना कर दे......

©Saba Singh
  #saba
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 न जाने क्यों अब नजर धुंधली हो रही है
जिसने पोंछे थे मेरी आंख से आंसू 
नई खुशियां देकर ...
आज उसी के हाथों नए आंसू मिल रहे हैं
 हां फिर से एक बार मेरी नजर धुंधली हो रही है...

©Saba Singh
  #saba
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 तेरे शहर की फिजाओं ने
कदम रखते ही 
बता दिया था मुझे
कि तुझ में अभी तक 
मोहब्बत बाकी है
 बस भड़काने की देर है 
इस राख में छुपी चिंगारी 
अभी बाकी है।

©Saba Singh
  #saba
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 ढूंढ रहा था मुझसे दूर जाने के बहाने 
वह बहाना मिल गया उसको
 इश्क की कश्ती का एक
 नया किनारा मिल गया उसको
 कभी पटका करता था वह 
सर अपना मेरे साहिल पर
 आज उसको कोई नया 
साहिल मिल गया शायद।

©Saba Singh
  #saba love
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 ऐसे हैं जैसे
मेरे स्वप्न सम्पूर्ण हुए
जो संजोए थे आंखों में
 वह आज इस धरा पर साकार हुए
 एक दिन तिनका तिनका जोड़कर 
बनाया था नीड अपना 
आज उस नीड़ में 
तुम राम बनके साकार हुए।

©Saba Singh
  #saba love.
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 जब तुम नहीं समझते हो 
तो हर बार समझाती हूं मैं खुद को 
मैं जरूरी तो हूं तेरी जिंदगी में
 मगर इतनी भी जरूरी नहीं।

©Saba Singh
  #saba
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 वह जो एक बार यूं 
फूल से छुआ था तूने मुझे 
प्यार में ........
वह सुगंध अभी बाकी है
 वह अलग बात है 
तू दूर हो गया तू बदल गया 
औरों की खातिर 
मेरे दिल में तेरे प्यार का दरिया 
 आज भी बाकी है........

©Saba Singh
  #saba love
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

अब चुप रहना ही सही लगता है 
क्योंकि समझने वाला कोई नहीं है 
और जो समझने वाले हैं
 वह बात का अलग.
 मतलब निकाल लेते हैं
 क्योंकि वह कुछ और लोगों की
 बातों को ही सुनते हैं

©Saba Singh
  #saba love

#Saba love

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

जाने जिगर  शिकवे इतने हैं
 कि अगर लिखने बैठूं
 तो किताब लिख दूं
और #सब्र इतना है
 कि एक #लफ्ज़
 भी ना कहूं 📝

©Saba Singh
  #saba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile