Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulyadav1040
  • 123Stories
  • 65Followers
  • 1.1KLove
    2.2KViews

Rahul Yadav

khayal ho haqiqat se pare jindgi bs kuch esi hi pasand h

  • Popular
  • Latest
  • Video
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

Love partner SMS quotes रंग लगा है चेहरे पर बड़ी खामोशी से चलता है
अपने घर का राजा है मुफलिसी में पलता है
किनारों को देखता है नदी के और
इक डूबकी में सब खत्म सोचता है
ठहर जाता है अपनों के हाल देख
बेबस जीते भी नहीं बनता ना ही मर सकता है
खैर हर हाल की इक जैसी जात कहाँ रहती है
वक्त है वक्त की इक जैसी औकात कहाँ रहती है
कुछ बदलता है इक शख्स के आने से
मुस्कुराने लगता है जिसे डर था मुस्कुराने से
अब बेबसी और मुफलिसी से डरता नहीं है
अपने घर का राजा है हार स्वीकारता नहीं है
महलों के ख्वाब ना देखे जीवनसाथी ऐसी
मुफलिस का राजा कर दे वो शहजादी जैसी
मेरे किस्सों के किरदार में मैं रहता हूँ
मैं वो हूँ जो हर हर्फ़ में तुमको कहता हूँ

©Rahul Yadav
  #Partner #alone #warrior
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

बिछड़ के अब मेरी याद में रोया बहुत होगा
मुझे पता है उस शख्स के दिल का हाल

समझता है समझदार है पर नहीं समझता ये
मैं उसकी आँखों से पढ़ती हूँ उसका हाल

गिला है उसे मेरी कई बातों से और फिर भी
मेरी खुशी को रखता है अव्वल बाद में अपना ख्याल

झूठ बोलता है कि लाल आंखों की कहानी वो
बंद होठ़ सुनाते है गुजरी रात का हाल

©Rahul Yadav
  #PhisaltaSamay
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

हमें कौन समझे यह निर्भर रहेगा
हमने किस को समझाया बहुत है

कौन मेरे हिस्से के मसायल समझे
किसने मेरे हिस्से में निभाया बहुत है

हम अकेले रहेंगे और मरेंगे बहुत जल्द
हमारे अपने कहे जाने वालों ने बताया बहुत है

टकटकी लगाना सही नहीं वक्त पर 
वक्त बेहतर नहीं रहा इसने उलझाया बहुत है

क्षणिक सुख है प्रेम का या फिर छलावा है
प्रेम ने दरअसल प्रेमियों को रूलाया बहुत है

©Rahul Yadav
  #adventure #lost
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

इन मंहगी हसरतों के मायने याद रखना
हम तक का था क्या सफर याद रखना

लूट हो गई किसी गरीब के घर में
दीवारें में क्या लूटा क्या बचा याद रखना

फुर्सत नहीं किरदार के दर्द समझे कोई
होना चाहिए कहानी में मजा याद रखना

टूटी झोपड़ी में गुजारा बचपन जवानी बदली
बदला नहीं मौसमों का प्रकोप याद रखना

सफलता हार का दूजा पहलू समझो
 मिला उसके बदले क्या गया याद रखना

©Rahul Yadav
  #talaash
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

चहलकदमी कर रही है तूफान में इश्क़ के
लड़की कोई पगली ही होगी यह कोई

खबर नही सताये और मारे गये हैं इसमें कई
इश्क़ की दूसरी ही तस्वीर पढ़ी होगी यह कोई

घरों में कैद रखते तो भी सुकून में रहते प्रेमी
इश्क़ आजादी समझ किसी भ्रम में होगी यह कोई

अना करते है अपने महबूब की वफादारी पर
बेवफाई के दौर में कहती पगली ही होगी यह कोई

©Rahul Yadav #Dream #Reality #lost
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

kya kahe ki kab rhe bas me hmare haal 
log badhali me bhi jalte rhe dekh hmare haal
zameen zamir chhodna nhi chati or ek hum
chod kar chal diye duniya dekh duniya me hmare haal

©Rahul Yadav
  #Karma
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

सुनो वक्त लग गया खुद की गुलामी में साहिब
वरना हमनें भी सजाये थे ख्वाब अपने आशयाने के
जमाने में रहने के जमाने के संग बढ़ने के
ऊंचाई पर जाने के वादियों में खिलने के
धार धारा की तेज कर समंदरों में मिलने के
हर खुशी को गले लगा हर महफ़िल में जमने के
सुनो वक्त लग गया खुद की गुलामी में साहिब
वरना हमनें भी सजाये थे ख्वाब अपने आशयाने के

©Rahul Yadav
  #dream #Inspiration
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

जिसकी रोशनी की चाह में जला बैठे थे खुद को हम
जुल्म यह उसे रास्ते तो दिखा पर मेरे साथ का नहीं

©Rahul Yadav #boat
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

विफल हो गया फिर एक प्रयास
जिंदगी कितना हराया करेगी मुझे

©Rahul Yadav #lonely
a9e428fb8da369ea371f85e0e3590373

Rahul Yadav

फरेबी लोग और उनके किस्से रहे मशहूर
हमनें सच के दामन में बस दर्द देखा है
सूरत बदल नहीं जाती है झूठ के ऋंगार से
हमनें सच को कीचड़ में भी खिलते देखा

©Rahul Yadav
  #samandar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile