Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhavnabharambe2611
  • 8Stories
  • 11Followers
  • 44Love
    0Views

Bhavna Bharambe

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

अपनी वजह से कोई खुश होता है तो ,
हो जाने दो|
किसी की चेहरे पर मुस्कुराहट आती है तो ,
आ जाने दो|
किसी को जीने की नई उम्मीद मिलती है तो,
मिल जाने दो|
भगवान अपने आप ही खुश हो जायेंगे,
उनको खुश करने के लिये कुछ करना नही पडेगा|

©Bhavna Bharambe विचार

#MothersDay2021

विचार #MothersDay2021

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

ये जिंदगी नही है दोबारा,
इसे युंही किसी को तडपाते हूए न गवाना|
ये तो है एक गुब्बारा,
किसी की नफरत की हवा से इसे न उडाना|
ये तो है किसी का सहारा ,
किसी को तकलीफ देकें इसे न गवाना|
ये तो है वो उम्मीद का तारा ,
किसी की दुःखो का कारण बनके इसे न बुझाना|
क्योकी ये जिंदगी नही है दोबारा इसे युंही किसी को तडपाते हूए न गवाना

©Bhavna Bharambe कविता

#NationalSimplicityDay

कविता #NationalSimplicityDay

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

जवानी मैं जन्मदिवस ओर ,
बुढापे मैं कब जायेंगे ये दिवस,
ये आज कल का गणित हैं|
जिंदगी जी भर के जी लो,
बाकी सब किस्मत पे छोड दो,
क्योकी रात को फुलों को भी पता नहीं होता,
सुबह मंदिर जाना हैं या शमशान|
सीख तो छोटे बच्चो से लेनी चाहिए,
जो अपने मां बाप के हाथो से मार खाकर,
उनसे ही जाके लिपटते है|
रिष्ते संजोते चलो ,
क्योकी इंसान इतना अकेला हो चला है,
की कोई फोटो खीचने वाला नही है,
सेल्फी लेनी पडती है,
ओर लोग इसे आजकल का फॅशन कहते हैं|
अपनी इंसानियात कायम रखो,
अपना और अपनो का खयाल रखो|

©Bhavna Bharambe कविता

कविता

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

#HappyBirthdaySouravGanguly (दर्द)
दिल में जो दर्द हैं,
कितने भी आंसू बहा लो कम नहीं होता|
याद कर - कर के उन पलो को,
दिल में जो गम है वो कम नही होता|
कितनी भी करलो कोशिश ,उन पलो को भुलाने की,
पर दिल में जो दर्द हैं वो भुलने नही देता|
जिंदगी में आगे बढके खुश रहना चाहो ,
तो दिल के एक कोने से आवाज आती है,
मत भुल उन लम्हो को जिंहोने तुम्हे दर्द दिया,
चाहे कितने भी आंसू बहालो ,जो कभी कम नहीं होता|

©Bhavna Bharambe
ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

(मेरे पापा)
पापा का मतलब,
कदम कदम पे हिम्मत देंना ओर संभालना ..
पापा का मतलब,
सब के सुख के लिये झगडना...
पापा का मतलब आनंद ओर उल्लास ,
हमेशा बच्चो को खुश रखंना...
पापा का मतलब हमारा वो हक ,
जहाँ कभी भी मन हलका करना...
पापा का मतलब थोडा सा डर ,
कभी कोई गलत काम नही करंना ...
पापा का मतलब समुंदर ,
हमेशा डूबते को सहारा देंना , बचाना...
पापा का मतलब वो बाती,
जो हमेशा मन के मंदिर मे जलाये रखंना ...

©Bhavna Bharambe कविता

कविता

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

#RIPDilipKumar (जिंदगी)
जिंदगी में दुःख तो बहोत है,
पर फिर भी जीने की एक उम्मीद साथ हैं|
कभी हसाती हे,कभी रुलाती हे जिंदगी ,
पर कही न कही मन में ये एक बात है,
की आयेगा वो दिन , लायेगा वो सुबह ,
जिसका मुझे इंतजार हैं|
बहोत उतार चढाव से भरी हैं ये जिंदगी,
फिर भी दिल को तसल्ली ओर सुकून है,
की आयेगा वो दिन,लायेगा वो सुबह ,
जिसका मुझे इंतजार हैं|
क्या - क्या नही दिखाया इस जिंदगी ने ,
कभी खुशी के पल तो कभी गम के आंसू है,
फिर भी एक आनंद ओर उमंग की रोशनी हैं,
की आयेगा वो दिन , लायेगा वो सुबह ,
जिसका मुझे इंतजार हैं|
ऐ जिंदगी....कभी तुटने मत देंना ,
ये उम्मीद ओर हिम्मत ,
क्योंकी यही मेरी जीने की वजह है ,
एक न एक  दिन,ओर वो सुबह जरूर आयेगी
जिसका मुझे इंतजार है|

©Bhavna Bharambe कविता

कविता #RIPdilipkumar

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe

(मोह -माया से भरी दुनिया )
एक दिन इस मोह माया भरी दुनिया से विदा होके जाना हैं|
फिर किस बात का तुझे इतना गुमान हैं|
भाई बहन रिष्ते नाते सब यही छोड जाना हैं,
फिर किस बात का तुझे इतना गुमान हैं|
यारी दोस्ती इश्क मोहब्बत सभी यही रह जाना हैं,
फिर किस बात का तुझे इतना गुमान हैं|
घर संसार जमीन जायदाद यही छुट जाना हैं,
फिर किस बात का तुझे इतना गुमान हैं| 
जब तक जेब मे पैसा हे,
तब तक सब के पास तेरे लिये समय हैं|
जब तक तू सब की मदत कर रहा हे,
तब तक सब तेरे साथ खडे हैं|
मतलबी ये दुनिया सारी,मतलब का संसार है|
फिर पता नहीं किस बात का तुझे इतना गुमान है|

©Bhavna Bharambe कविता

कविता

ab0dbc603bdf3fed49b784d59e4bc31e

Bhavna Bharambe


(नंन्ही सी कली)
वो एक नंन्ही सी कली थी,
पता नहीं किसके आँगन में खिली थी....?
थी वो अपने आप से अंजान,
मगर हजारों खुशियो से भरी थी|
वो थी एक बेटी,
जिसकी दुनिया ईश्वर के भरोसे टिकी थी|
उसे छोड गया था कोई अपने हाल,
न जांने किसके आँगन की कली थी|
बेटा होंने की खुशी में बंटी मिठाई,
बेटी होंने से हर तरफ बस गम ओर बुराई थी|
घर को बनाती स्वर्ग ,
न जाने क्या -क्या सपने संजोए चली थी|
मकान को बना कर घर, 
रिष्तो को संजोए चली थी|
न मिला वो अधिकार ,
जिसकी हकदारी की माला पिरोए चली थी|

©Bhavna Bharambe
  कविता

#OneSeason

कविता #OneSeason


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile