Nojoto: Largest Storytelling Platform
shreegroup2270
  • 14Stories
  • 868Followers
  • 5.0KLove
    6.6KViews

नि:शब्द अमित शर्मा

शब्दों से दिल के भाव प्रकट करता हूँ फिर भी निःशब्द हूँ..।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

#5LinePoetry कुछ इस तरह से अपनी
" भावनाएं " लिख देता हूं 

शब्द कम लिखता हूं 
गहरे " भावार्थ " लिख देता हूं

लोग जिस वर्तमान को सिर्फ जीतें है महज़,

मैं " कवि " हूं साहब ...

मैं उसी वर्तमान को पढ़ता पढ़ता 
भविष्य का इतिहास लिख देता हूं ।।

©नि:शब्द अमित शर्मा #5LinePoetry
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

बड़ो की झूठी तक़रार ने 
घर में दीवार खींच दी,

कभी आँगन तो कभी मैं,
उनकी होशियारी को देखता हूँ

©नि:शब्द अमित शर्मा
  #बटवारा
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

शिकायतों की भी एक " उम्र " होती है

और 

एक " उम्र " के बाद शिकायतें नही होती..!!

©नि:शब्द अमित शर्मा #Dark
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा



कल तक, दलीलें देता रहा वो मुझ को 
खुद के सही होने की ,

इक रोज पहले ही जिसने कसम
खाई थी मुझे डूबोने की ,

यहां हर एक का अपना स्वार्थ है, नि:शब्द

तुझे ये बात क्यूं समझ नही आती , की..??
ये दुनिया नही है अब पुराने लोगो की

©नि:शब्द अमित शर्मा
  #alone
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

बादलों से कह दो 
की , इतना गरजना छोड़ दें


ऊंचाई पे रहकर किसी को
आजतक ,  कुछ हासिल नहीं हुआ ।।

©नि:शब्द अमित शर्मा #nojohindi
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

अपनों की अपनों से हुई बहस का
कुछ यूं परिणाम आया


किसी को दुख तो किसी को पीड़ा मिली

और, 

बहस करवाने वालों के दिल में आराम आया

©नि:शब्द अमित शर्मा #Time
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

कौनसी ऐसी मज़बूरी है ,
जो तुम देख नहीं सकते,

कंपित कंठ की वाणी क्यूं है,
क्यों कुछ बोल नहीं सकते,

क्या " शून्य" ही हो चुके हो, 
अंतर आत्मा मर चुकी.??

भारत के वीर सपूतों हमको 
अब ये" चुप्पी"  ले " बैठी".

भरो हुँकार हृदय में अब " सनातनधर्म " बचाना है
"सिंह"स्वर में मिलकर हमको हिंदुस्तान जगाना है


🖋️अमित शर्मा

©नि:शब्द अमित शर्मा
  #नोजोटो
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

स्वभाव समुंदर से सीखों
इस दुनियां में जीने का यारों

कड़वाहट पीकर भी नदियों की 
वो , कभी बौखलाया नही करता

©नि:शब्द अमित शर्मा
  #ThinkingBack
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

पिता के बाद ............???
अगर कोई कुछ सीखा सकता है तो,

वो सिर्फ खुद का " जीवन संघर्ष " है

©नि:शब्द अमित शर्मा #Nojoto
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

मीठे का शौक़ था तो ,
हम भी तबियत से खाते रहे

 
अब ये शौक़ " मीठे "  को है
और अब वो हमें खा रहा है...!!

©नि:शब्द अमित शर्मा #डायबिटीज़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile