Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishmishra3657
  • 2.2KStories
  • 9Followers
  • 125Love
    80.6KViews

Ashish Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

आसान नहीं होता,
अतीत को छोड़ वर्तमान में रहना।
मगर इक कोशिश होती है,
अतीत को नजरअंदाज कर भविष्य में जीना।
कुछ नहीं हुआ मैं ठीक हूँ,
इस उम्मीद में हर इक रोज़ खुशी से जीना।
आसान नहीं होता,
अतीत को छोड़ वर्तमान में रहना।

©Ashish Mishra #Pattiyan #आसान नहीं होता

#Pattiyan #आसान नहीं होता

ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

हमारे बाद किस को सताओगे,
दिल लगाकर किसका दिल दुखाओगे।
एक शहर की वो गली भी छूट गई, 
कोई था कहने को अपना वहाँ पर,
उस शख्स से भी यारी छुड़वाओगे।

©Ashish Mishra
  #वोशहर #वोशख्स
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कभी टकरा जाओ,
तो मुझसे बात करोगे क्या?
कभी शाम ढले,
और मेरी याद आए, 
तो मुझे फोन मिलाओगे क्या?
चलो माना तुम सही हम गलत, 
मगर तब भी मेरा गलत समझ पाओगी क्या?
तुमने कह दिया हमने मान लिया,
मगर हिचकियों में भी तुम याद नहीं आओगी क्या?

©Ashish Mishra
  #कभीटकराजाओ
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।
यहाँ नहीं कोई आ रहा टोकने को,
कोई नहीं आ रहा हाथ पकड़ रोकने को।
कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।
कोई गीत गुनगुना लो अभी,
कल सुबह चाहे तुम सब सुर भूल जाना।
अभी साथ हूँ  तो जो कहना है कह दो,
कल सुबह चाहे तुम अपनी ही कही बात से मुकर जाना।
कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।

©Ashish Mishra
  #कुछदूरचलो
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कल रात वो सपने में आई,
कहा कुछ नहीं बस दूर खड़ी शरमाई।
बुलाया जब मैंने तब पास मेरे वो आई,
बैठ बगल में मेरे फिर सोच ज़रा वो घबराई।
हाथ पकड़कर कर समझाया मैंने,
तब जाकर वो मुस्काई। 
सो गया मैं सर गोद में उसके रख,
तब याद उसे वो रात आई।
जब मिले थे पहलीबार हम,
इक दूसरे से घबराए हम।
शुरू हुआ जो सिलसिला बातों का,
एक साथ तब हंस पाए हम।
इक छोर थे दरिया के हम,
संग बैठ इक दूसरे से घुल पाए हम।
फिर हुई हलचल सपनों से निकल आए हम,
एक दूसरे को देख मुस्कुराए हम।
हकीकत में न सही ,
सपने में तो साथ आए हम।
 #कलरात #वोसपनेमेंआई #yqdidi #yqbaba #yqtales
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

तेरे न होकर भी तेरे ही रहेंगे हम,
तुझसे दूर होकर भी संग तेरे ही रहेंगे हम।
चाहे ये पल, ये दिन,ये वक्त बदल जाए, 
तेरे थे,तेरे हैं,तेरे ही रहेंगे हम।
कोई सवाल भले हजार करे,
तेरे बारे में एक भी लफ्ज़ न कहेंगे हम।
कुछ रिश्ता यूँ अलग है हमारा,
न साथ थे,न साथ हैं,न शायद साथ होंगे हम।
मगर तेरे न होकर भी तेरे ही रहेंगे हम,
तुझसे दूर होकर भी संग तेरे ही रहेंगे हम। #तेरे_न_होकर_भी #yqdidi #yqbaba #yqtales
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

तुझसे नाराज़ नहीं हूँ,
बस अब कुछ कहना नहीं है।
तुझसे नाराज़ नहीं हूँ,
बस तुझे अपना कहना नहीं है।
तुझसे दूर नहीं हूँ,
बस तेरे संग अब रहना नहीं है।
तुझसे मैं अलग नहीं हूँ,
मगर तुझमें अब मेरा अक्स नहीं है।
तुझसे नाराज़ नहीं हूँ,
मलाल है तो बस ये,
कि तू भी मुझे समझा नहीं है।
कहीं रुक गये तुम जानबूझकर, 
वर्ना तुम साथ छोड़ जाओ,
ये मुमकिन नहीं है।

 #तुझसे_नाराज़_नहीं_हूँ #yqdidi #yqbaba #yqtales
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कभी और मिलेंगे तुमसे,
साथ बैठ बातें करेंगे तुमसे।
तुम बोलोगे तो चुपचाप सुन लूँगा मैं,
तेरे चेहरे को सुकून से निहार लूँगा मैं। 
कभी और मिलेंगे तुमसे,
साथ बैठ बातें करेंगे तुमसे।
अभी वक्त मुनासिब नहीं जरा,
कल मिलोगे तो ज़िक्र करेंगे तुमसे।
कभी और मिलेंगे तुमसे,
साथ बैठ बातें करेंगे तुमसे।
तुम रूठते बहुत रहते हो,
कभी बैठो पास मेरे,
तो समझो मेरी दुनिया है तुमसे।
कभी और मिलेंगे तुमसे,
साथ बैठ बातें करेंगे तुमसे। #कभीऔर #मिलेंगेतुमसे #yqdidi #yqbaba #yqtales
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कब्र से आवाज आई,
तुम्हें सुनाई दी क्या।
वो कहते-कहते चला गया,
तुम्हें वो इक बात समझ आई क्या।
जमाने को अपना समझा बहुत, 
जो तेरे लिए चला गया,
उसे अपना समझ पाई क्या।
बराबरी सबसे की उसकी,
अच्छाई उसकी समझ पाई क्या।
कब्र से आवाज आई,
तुम्हें सुनाई दी क्या। #कब्र_से_आवाज_आई #yqdidi #yqbaba #yqtqles
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कल फिर सुबह नई होगी,
आज रात काली है तो क्या।
कल फिर खुशियाँ संग होगीं,
आज गम साथ हैं तो क्या।
कल फिर नई दौड़ होगी,
साथ पुराने छूट जाएं तो क्या।
क्यों फिक्र आज की करता है,
कल ये तेरा आज बदल जाए तो क्या।
परेशान है आने वाले कल को सोचकर,
कल जंग जीत गए तो यूँ ही रह पाओगे क्या।
छोड़ दो यूँ सबको बांधकर रखना,
अगर टूट गए तो वापस जोड़ पाओगे क्या।
कल फिर सुबह नई होगी,
आज रात काली है तो क्या।
 #कलफिर #नईसुबह #yqdidi #yqbaba #yqtales
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile