Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravshrote5515
  • 15Stories
  • 48Followers
  • 83Love
    0Views

Gaurav Shrote

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

छत से उसने देखा की कही 
उससे पहले कि‍सी ने मुझे रंग तो नही लगाया है

क्योंकि बहुत दिनों के इंतज़ार के बाद होली का दिन आया है

फिर करीब से मेरे  पास आकर वो एक प्यारी सी मुस्कान देकर चला गया
वो मेरे घर के पड़ोस वाला लड़का मुझे रंग लगा कर चला गया। 

पिचकारी से रंग उड़ाया तो भीग गए मेरे बाल 
‌और भीगी मेरी चुनरियाँ
 
मै ठेहरे किनारे जैसी और वो बहता हुआ दरिया 
फिर थोड़ी देर प्यारी बात कर के वो 

प्यार के सारे रंग दिखा कर चला गया 
वो मेरे घर के पड़ोस वाला लड़का
 मुझे रंग लगा कर चला गया।


  -Gaurav #Happy_holi
ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

 Pehla  Pyaar
ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

 Pehla  Pyaar

Pehla Pyaar #nojotophoto

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

 Pehla  Pyaar
ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

आबाद रहे ये हिम्मत तेरी
ये हिम्मत तुझमें रहती हैं 
तु पीछे मत हटना
हर सास ये तुझसे कहती हैं

क्या गलतियाँ की है उसको तु मान ले
सही वक्त अब खुद को तु पहचान ले

छोटी छोटी कोशिशों से एक बड़ा बदलाव हो जाएगा
तेरी उम्मीदे फिर जागने लगेगी
और तेरा बुरा समय तेरे सामने सो जाएगा

तेरी ऊर्जा कही नहीं जाती
ये तुझमें ही बहती है
तु पीछे मत हटना हर सास ये तुझसे कहती हैं

-Gaurav

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

लाख कोशिशें किस्मत ने कर ली मगर
फिर भी वो कभी झुका नहीं

चलता गया सीधे अपने रास्तों पर लेकिन
वो कभी रुका नहीं। 

इतना सब्र कर लिया था उसने की
अब वक्त भी उसके सामने पिघल गया

वो मजबूत इरादों वाला मुसीबत
 उखाड़ कर निकल गया। 

-Gaurav

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

जब छोटे थे हम तब कुछ नहीं था
अब बड़े हो गए गये तो जवाबदार बन गये 
जब घर में थे तब वो अपना था
अब बाहर आ गए तो किरायदार बन गये

-Gaurav

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

आजकल इतना मसरूफ हो गए हैं हम की
आपनो से कट गए हैं
और बस कामो में सिमट गये हैं

-Gaurav

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

महंगा मोबाइल बेटे को दिलवाकर
खुद के जेब मे सस्ता फोन रखते है

बेटे की पढ़ाई खातिर वो स्कूल मे
कीतना पैसा भरते है

तकलीफ कितनी भी हो फ़िर भी वो
 रोज काम पर जाते है
 
सच मे हमारे पापा हमारे लिए
 कितना कुछ कर जाते हैं

-Gaurav Happy Father's Day

Happy Father's Day

ad9b300fbeb299e1e2b4d5cddd17e287

Gaurav Shrote

पल में आशा पल में निराशा है
हालातो की भी अपनी एक भाषा है
सुना है मेहनत के आगे झुक जाती है तकदीर भी
ऐसा ही कुछ करने के लिये खुदा ने तुझ को तराशा है

-Gaurav

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile